बिहार के सिवान जिला के बड़हरिया की रिपोर्ट: बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया- गोपालगंज मार्ग के चूड़ीहारी टोला गांव में बाइक और स्कॉर्पियो के साइड लेने देने के विवाद के चलते चूड़घहारी टोला ग्रामीणों ने परीक्षा देकर लौट रहे दर्जन भर छात्रों को बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मुर्गियां टोला के बच्चे गोपालगंज के कमला राय कॉलेज से शाम को मैट्रिक की परीक्षा देकर स्कॉर्पियो से अपने घर लौट रहे थे, तभी रेलवे ढाला के पास साइड लेने देने के क्रम में चूड़ीहारी टोला के एक युवक से उनका विवाद हो गया. जिसके बाद मुर्गियां टोला के लड़के जैसे ही चूड़ीरहारी टोला पहुंचे, वैसे ही चूड़ीहारी के ग्रामीणों ने घेर कर सभी परीक्षार्थियों को गाड़ी से बाहर निकालकर लाठी- डंडे से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया. वहीं परीक्षार्थियों और परिजनों का आरोप है कि ग्रामीणों ने उनका एडमिट कार्ड, मोबाइल, आधार कार्ड अन्य कई सामान छीन लिया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बड़हरिया पहुंचाया गया. जहा डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. घायलों में मुर्गियां टोला याकूब खान का पुत्र फैसल खान, तबरेज खान का पुत्र तनवीर खान, समीर खान, फैसल खान समेत अन्य है.
सिवान मुफसिल थाना क्षेत्र के नथू छापर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान नथू छापर गांव निवासी जमील अहमद की पत्नी नैना खातून व बेटी रोशन तारा के रूप में हुआ है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर के बराबर में दूसरा परिवार रहता है। दोनों परिवारों में कुछ दिनों से बात की बात चल रहा था। जिसकी जानकारी होने पर पूछताछ के लिए दोनों लोग गए थे। इस दौरान लाठी डंडे व तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में घायल रोशन तारा की स्थिति गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया है।
Transcript Unavailable.
महाराजगंज थाना क्षेत्र के अखिल टोला त्रिमुहानी स्थित उपाध्याय टोला रोड में मुज के समीप अपराधियों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से महाराजगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सको ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सिवान के सदर अस्पताल रेफर कर दिया है ।वही गोली लगने के बाद इलाके में दहशत का माहौल लोगों में कायम है, हालांकि अब तक युवक को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली किस कारण से मारी गई यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लोगों द्वारा बताया गया कि युवक लेबर का काम करता है वह लॉन्च के समय अपने घर आया था तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई है। वही घायल युवक की पहचान साफि मियां के पुत्र अलियास अंसारी के रूप में हुई है, वही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के नवलपुर में कांग्रेस चली गांव की ओर कार्यक्रम के तहत राहुल- अखिलेश संदेश रथ पहुंचा। जहां शशि भूषण पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। यह कार्यक्रम प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बच्चा सिंह के दरवाजे पर हुआ। इस दौरान लोगों के बीच कांग्रेस की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता नागेंद्र कुमार सिंह व मनोज शर्मा ने कहा कि देश में महंगाई बेरोजगारी व किसान नौजवानों की समस्याओं से न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी लड़ रहे हैं। जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम अवाम की लड़ाई लड़ रही है। बिहार प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के एहतेशाम अहमद ने कहा कि आज लोकतंत्र का चीर हरण किया जा रहा है। हरियाणा के मेयर का चुनाव इसका जीता जागता ताजा सबूत है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आज मेयर को इस्तीफा देना पड़ा। देश को बचाने के लिए कांग्रेस में जुड़ना जरूरी है। मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बच्चा सिंह, वृजकिशोर सिंह, जयराम सिंह, बलिराम सिंह, शमीम अहमद खान, जयशंकर सिंह आदि रहे।
सिवान: मैरवा के केनरा बैंक में रुपये निकासी कर घर लौटने के दौरान दो युवकों ने महिला को 20 हजार के बदले दो लाख रुपये का झांसा देकर 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गये। घटना का कुछ अंश केनरा बैंक के सीसीटीवी टीवी में कैद है। पीड़ित महिला गुठनी थाना क्षेत्र के सुंदरी देवी है। इस मामले में पीड़ित महिला ने थाने में जाकर पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद गस्ती पुलिस पीड़ित महिला से पूछताछ कर केनरा बैंक पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गयी। पीड़ित महिला ने बतायी की केनरा बैंक से 20 हजार रुपए की निकासी कर घर जा रहे थे। उसी दौरान बैंक परिसर में मौजूद दो युवकों में से एक युवक बैंक में पैसा जमा करने का फार्म लिया था। उसने दो लाख का झांसा देकर बैंक से नीचे लेकर गया। महिला ने झांसे में आकर 20 हजार कैश रुपया दे दी। जिसके बाद रुपये लेकर फरार हो गया। दो घंटो के इंतजार के बाद महिला रोती बिलखती हुई बैंक मैनेजर से शिकायत की। थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सिवान: आंदर थाना कांड संख्या-14/24, धारा-387/506 IPC अभियुक्त एहसान राय को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक भवराजपुर निवासी फखरुद्दीन राय का 25 वर्षीय पुत्र एहसान राय है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार करने के दौरान अभियुक्त एहसान राय के पास से 944 ग्राम गांजा, 02 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल , एक अन्य मोबाइल एवं 01 रंगदारी मांगने वाला मोबाइल बरामद किया गया. वही पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया.
नमस्कार दर्शकों में पूनम कुमारी , आप सुन रहे हैं सिवान मुकैल पाड़े , भगवानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में ब्लॉक की सभी बीस पंचायतें , नल जठल की योजनाओं की लगभग बीस प्रतियां । विभिन्न कारणों से सतीव चुनाव प्रभावित हो रहा है । सरकार के निर्देश पर ब्लॉक के नल के पानी को बनाए रखने की जिम्मेदारी पी . एच . डी . द्वारा पिछले अक्टूबर महीने में दी गई थी , लेकिन इसके बाद भी अब यह है । जब तक यह काम नहीं कर पाया , तब तक सरसा पंचायत के पीरसरा गांव के वार्ड नंबर दो में राज्य सरकार की नल जल योजना की पानी की टंकी छह महीने से अधिक समय से रिस रही है । तीन साल का पानी बर्बाद हो रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों को टंकी से पानी गिरने और जलभराव के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । झरना जल विकास का कारण बन रहा है , जिसके बाद वे लगातार नामनु उपात सदस्य और पासाद से भी शिकायत कर रहे हैं , लेकिन अभी तक न तो पानी बदला गया है और न ही परिसर भुवन को बदला गया है । भगवानपुर थाना क्षेत्र के 20% नल जल योजना विभिन्न कारणों से बंद पड़ा है
दरौदा प्रखंड के सिरसव नया टोला में माले कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित किया गया जिसको संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि सावन रामगढ़ की टोला में महिलाओं ने कहा कि हम लोगों के साथ हमेशा बदतमीजी छेड़छाड़ बकरी खेत में ले जाने पर मारपीट सारकरी फील्ड में खेलने पर बच्चों के साथ मारपीट कम कर कर मजदूरी नहीं देना मजदूरी मांगने पर मारपीट करना सामना गांव की आम बात है
सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस ने चैनपुर बाजार से तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार पियक्कड़ों मे मुबारकपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार, सारण जिले के रसुलपुर थाना क्षेत्र के बलियांकोठी गांव निवासी त्रिलोकी भारती,दाउदपुर थाना के बरेजा गांव निवासी प्रियरंजन यादव शामिल हैं।सभी पियक्कड़ों को मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई।सभी को आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।