सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के सिसवन स्थित एक सरकारी विद्यालय में पढऩे वाली आठ साल की छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर बाथरूम साफ करने का आरोप लगाया है. छात्र द्वारा लगाए गए आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.बताया गया की वीडियो के आधार पर परिजनों ने इसकी शिकायत भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है. घटना सिसवन स्थित कन्या मध्य विद्यालय पुरव पट्टी की बताई गई है. बताया गया कि बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे थे.प्रार्थना समापन के बाद सभी बच्चे अपने-अपने वर्ग में चले गए तभी विद्यालय किसी शिक्षक ने एक चौथे वर्ग की छात्रा को बुलाकर बाथरूम साफ करने की बात कही.इसके बाद छात्रा साफ करने लगी.विद्यालय सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग पर होने के कारण रास्ते से गुजर रहे किसी ग्रामीण ने शौचालय साफ करते छात्रा को देखकर इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी .मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.भीड़ ने छात्रा से पूछा तो छात्र ने बताया कि स्कूल के सुरेश सर द्वारा उन्हें शौचालय साफ करने को कहा गया था. इधर शिक्षक ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।
जमीनी विवाद में तीन लोग घायल सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर पंचायत के निरखापुर गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में खुशबू देवी,गोविंदा दुबे एवं अभय दुबे शामिल है।घायल खुशबू देवी के पति अभय दुबे ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उनके पाटीदारों द्वारा उनके पत्नी और उनके भाई गोविंदा दुबे को बड़े बेरहमी से पीटा गया।सभी घायलों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति द्वारा सिसवन थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार भी लगाई गई है।
हैलो पूनम कुमारी , दर्शकों में आप सुन रहे हैं कि सीवान मोबाइल वार्डी महाराजमन पुलिस थाना क्षेत्र के अटिल टोली के तीन मूहानी के कार्यकर्ता मंगलवार को दिन - रात काम करके घर लौट रहे हैं । मिस्त्री को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है । उसे तीन गोलियां लगी हैं । मृतक की पहचान राजमस्त्री हर्ष कुमार निमाशी मोहम्मद शैफ मिया के एक वर्षीय बेटे इलाशी के रूप में हुई है । सरयम रोड पर दिन के उजाले में हुई घटना के बाद पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई । एक डॉक्टर ने बताया कि घटनास्थल के पास के ग्रामीणों के तकनीशियन को उपचार के लिए थानान के उप - विभागीय अस्पताल ले जाया गया ।
हैलो दर्शकों में पूनम कुमारी , आप मोबाइलन सुन रहे हैं भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहाटा गांव में शुक्रवार को दो भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद के मामले में , दूसरा मामला भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । इस मामले में बड़े भाई अशोक राय के आवेदन पर शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इससे पहले दो भाइयों ने चार लोगों के खिलाफ याचिका दायर की है ।
सुनो , शिव मारवानी , जब मैंने उस महिला को देखा जो पुलिस स्टेशन में थी , उस महिला को जो निकासी गृह में थी , मैंने उसे बीस - कुछ महिला के रूप में सुंदर देखा । उसे पैसे देने के बाद पैसे माफ कर दिए गए । प्रत्येक मामले में , महिला ने नाना में पुलिस शिकायत दर्ज कराई , जिसके बारे में पुलिस का मानना है कि बैंक फुटेज को इस तरह से देख रहा है ।
सिवान जिले में एक बार फिर से शिक्षा विभाग में एक बार फिर से कुव्यवस्था का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहा यह वीडियो में विद्यालय शिक्षक के द्वारा छात्रा से शौचालय साफ करने का मामला टूल पड़े हुआ है जो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो सिसवन प्रखंड के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सिसवन का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में छोटी बच्ची कहते दिख रही है कि शिक्षक सुरेश कुमार हम से शौचालय साफ करा रहे थे। जब इस बात पर स्थानीय लोग शिक्षक सुरेश कुमार पुछते है तो बह गोलमतोल जबाब देते नजर आते है। हालांकि हमारा चैनल इस खबर की पुष्टि नहीं करता है। आपको बता दे कि 22 हजार 200 करोड से अधिक का वार्षिक बजट और केके पाठक जैसे कडकदार अपर सचिव के होते हुए भी विद्यालय के शिक्षकों का याह रवैया होना बिभाग पर कलंक है। अब देखना है कि क्या विभाग ऐसे शिक्षकों पर कोई कार्रवाई करती है या फिर मामला जस का टस रह जाता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल आप देख रहे है। सिवान जिला से यह खास रिपोर्टर
बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा रेफरल अस्पताल में मंगलवार की रात 9 बजे मारपीट में घायल महिला का इलाज चल रहा है। मामला नौतन थाना क्षेत्र के मिश्रीचक गांव का है। जहा घर मे घुस कर चार लोगो ने महिला को मारपीट कर बेरहमी से घायल कर दिया है। घायल महिला संजय राम की पत्नी रमावती देवी है। इस मामले में उसने स्थानीय थाना में आवेदन दी है। उसने पांच लोगों को आरोपित की है। जिसमे वकील राम, पार्वती देवी, उपेन्द्र राम, सतेंद्र राम, कमली देवी है। घायल महिला ने बतायी की मेरे पति दिल्ली में मजदूरी करते है। मेरे पट्टीदार अकेले पाकर घर मे घुस कर लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था मे अपने भाई को फोन कर बुलायी। जहा इलाज के लिए रेफरल अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। उसने पुलिस प्रसाशन से उक्त मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी करवाई करने की गुहार लगायी है।
मैरवा के सीमावर्ती इलाके रामपुर बुजुर्ग चेकपोस्ट के समीप स्तिथ अंजली ज्वेलर्स दुकान में चोरो ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दिया है। दीवाल काट कर चोरी की घटना ने आस पास के लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दुकान के आस पास हमेशा पुलिस का आवागमन बने रहने के बाद भी घटना को अंजाम दिया गया है। चोरो ने दीवाल काट कर 10 लाख के जेवरात पर हाथ साफ किया है। भीषण चोरी की घटना के बाद आभूषण व्यवसायियो में दहशत बना हुआ है। पीड़ित आभूषण व्यवसायी बनकटा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के भगवान वर्मा का पुत्र शिव सागर वर्मा है। स्थानीय लोग भीषण चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरो की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मैरवा सलेमपुर मुख्य मार्ग स्तिथ रामपुर बुजुर्ग को जाम कर दिया। घटना की भनक लगते ही बनकटा थाना प्रभारी अमित कुमार राय मौके पर पहुंच कर लोगो को शांत कराने में जुट गये। इधर पीड़ित आभूषण व्यवसायी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। व्यसायी बार-बार बेहोश हो जा रहा था। वही कुछ ही मिनटों में डॉग स्क्वॉयर्ड और फॉरेंसिक टीम एक साथ पहुंच कर जांच में जुट गये। वही डॉग स्क्वॉयर्ड की टीम द्वारा घटना स्थल से 500 मीटर की दुरी पर खेत मे ज्वेलरी का फेका गया डिब्बा पाया गया। इस मामले में पीड़ित आभुषण व्यवसायी ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। उसने 20 हजार कैश, दो सौ ग्राम सोना, 8 किलो चांदी, 10 लोगो का बंधक वाला ज्वेलरी की चोरी की शिकायत की है।जेवरात की बरामदगी करते हुए चोरो को गिरफ्तार करने की मांग किया है
भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक आज गुठनी भाकपा माले पार्टी कार्यालय में प्रखंड सचिव सुरेश राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता लड़ेगी,तानाशाही हारेगी जनसंवाद अभियान पूरे बिहार में 21 फरवरी से शुरू होगा,27 तक चलेगा. 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर एक बड़े मार्च के जरिए इसका समापन होगा. सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार रथ निकलेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने 6 बार पलटी मार कर 9वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ ली है. उन्होंने सामाजिक न्याय के कर्पूरी ठाकुर के बाद बढ़ते एजेंडा और नौजवानों की नौकरी के सपने के साथ विश्वासघात किया है. भाजपा का नीतीश गठबंधन को लोकसभा चुनाव में पलटना जनता की ओर से पलटू चाचा का जवाब होगा. मौके पर रामा जी यादव,इंद्रजीत कुशवाहा,रबिन्द्र पासवान,नवमीलाल पासवान,गजराज राम,अनिल राम, शेषनाथ राम, चंद्रप्रकाश साह,मालती देवी मौजूद रहे.
बिहार के सिवान जिला के मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा थाना की पुलिस को शराब मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र धरनी छपार चेक पोस्ट से शराब लेकर उत्तर प्रदेश से आ रही स्कार्पियो को जप्त किया है. जिससे पुलिस को 45 लीटर देशी शराब बरामद हुआ . वही शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस वाहन नंबर से तस्कर तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है जल्द ही इस मामले में पुलिस सफलता हासिल करेगी.