दो महिलाओं के बीच हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई सिवान जिला के रघुनाथपुर पंचायत प्रखंड के शांति पंचायत के अंतर्गत मझरिया गांव में दो महिलाओं के बीच विभाग में एक महिला घायल हुई प्रीत महिला का रूप है कि बच्चों को लेकर दो महिलाओं में भी बात चल रहा था इसी क्रम में दूसरे पक्ष के अंदर बिन तथा उसकी पत्नी लालमणि देवी ने मुझको जमकर मारपीट किया पृथक के पति अमर बिन इलाज के लिए रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक इलाज की गई

बिहार राज्य रसोईया संघ में पैदल मार्क्स निकाला और सिवान जिला समाहार के सामने पहुंचकर जिला अधिकारी को विज्ञापन सोप उन्होंने मांग किया कि मिड डे मील को केंद्रीय किचन योजना के तहत ना जोड़ा जाए तथा स्कूलों में खाना बना रही रसोइयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए हमें मासिक वेतन दिया जाए जिसका मंडे 1650 रुपए से बढ़कर 27000 रुपया किया जाए।

सिवान जिला में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां सिवान छपरा स्टेट हाईवे पर चाप गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे।

सीवान जिले के मैरवा में बिजली बकायदारों के खिलाफ विभाग काफी सख्त हो गया है। मैरवा के बड़गांव पंचायत के भोपतपुरा और नौकाटोला के तीन उपभोगताओं को दो हजार से अधिक बिल बकाया होने पर कनेक्शन को काटा गया है। पंचायत में ऐसे 144 उपभोगताओं को चिंहित किया गया है। जिनका एक साल तक बिजली बिल नही जमा नही किया गया है। विभाग के कर्मियों ने बताया कि विभाग के निर्देश पर अगर 6 माह के अंदर बिजली बिल नही जमा करते है तो विभाग वैसे उपभोक्ताओं पर सर्टिफिकेट केश करेंगी।इसलिए टीम बनाकर बिजली विभाग डोर टू डोर जाकर उपभोगताओं से बिजली बिल जमा करने के लिए अपील कर रही है।

आन्दर प्रखण्ड के असाव पंचायत में भाकपा-माले का 11वॉ पंचायत सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित हुआ। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के प्रखण्ड सचिव का.युगल किशोर ठाकुर ने कहा मोदी सरकार के द्वारा महिला बिल संपूर्णता नही है।लोकसभा का सत्र बुला कर महिला बिल पास किया गया, वह स्वागत योग्य है लेकिन इस बिल में SC, ST, OBC, महिला को अधिकार से वंचित किया गया है जो धोखा दिया गया है बिल के नाम पर महिलाओं को गुमराह किया गया।भाजपा नेताओं ने महिलाओं के साथ रेप बलात्कारियो एव अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। दमनकारी सरकार को 2024 के चुनाव में उखाड़ फेकने का काम करना है। वही इस सम्मेलन में पुरानी कमेटी को भंग करते हुए 19 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया और सर्व सम्मति से ललन यादव को पंचायत सचिव पद पर चुना गया।

सिवान छपरा मुख्य मार्ग चांप में तेज रफ्तार बेलगाम स्कोर्पियो ने दो बाइक समेत साइकिल सवार समेत सात लोगों को कुचल दिया ।जिसमें पचरुखी सीएचसी के कोरियर कर्मी की मौत हो गई , घटना शुक्रवार को चांप के समीप एनएच 531 पर हुई। जब तेज रफ़्तार स्कोर्पियो ने एक साइकल सवार को रौंदते हुए दो मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दौरान साइकल सवार की मौत हो गयी। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिवान सदर हॉस्पिटल पहुँचाया गया, जहां सबका इलाज चल रहा है। घटना में घायल व्यक्तियो की पहचान कमरान हुसैन पिता एजाज हुसैन विशाल शाह पिता छोटेलाल शाह मनीषा देवी पति नंदलाल यादव पिता राजनाथ यादव से हुआ है। जो बुरी तरह घायल है घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि तेज रफ्तार स्कोर्पियो सिवान से पचरुखी की ओर जा रही थी। इसी बीच चांप मस्जिद के समीप पचरुखी सीएचसी में कार्यरत कोरियरकर्मी को रौंदते हुए दो मोटरसाइकिल में भी टक्कर मार दी। इसके बाद स्कोर्पियो मस्जिद के समीप पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। आनन- फानन में स्कोर्पियो में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है और मुआबजे की मांग कर रहे हैं। स्कोर्पियो ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पुलिस के ग्राफ्ट से शराब तस्कर फरार हो गया। मदारपुर के कृष्णा राय नमक शराब तस्कर को कोर्ट में पेशी के पहले मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

प्रखंड के चैनपुर बाजार में अतिक्रमण कर बनाए गए कई पक्के निर्माण ढाहे गए। दंडाधिकारी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच चैनपुर बाजार में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।जिला प्रशासन एवं अंचल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में गुरुवार को अंबेडकर चौक से चैनपुर ओपी तक सड़क के दोनों किनारों से स्थाई और अस्थाई निर्माण को हटाया गया। इस अभियान में दो दर्जन से अधिक पक्का निर्माण भी ढाह दिया गया। इस पक्का निर्माण सड़क के दोनों किनारों पर बने नालों पर अवैध रूप से बनाया गया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मुख्य सड़क के दोनों तरफ लगने वाली दुकानों को हटा दिया गया। कई दुकानों और घरों के सड़क पर बनी सीढ़ियों को भी जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। बता दें कि चैनपुर बाजार में सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या आम हो गई थी। जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घनाएं हो रही थी।नालों और सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से सुबह नौ बजे से शाम के सात बजे तक इस क्षेत्र में वाहन चलाना दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता है। सिओ सतीश कुमार ने बताया इस तरह का अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रखंड के सिसवन बाजार में भी चलाया जाएगा, ताकि सड़कों पर आवागमन बिना किसी रुकावट के हो सके।उन्होंने बताया कि दुबारा अतिक्रमण करने पर चिन्हित अतिक्रमणकारी दुकानदारों का सामान जप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।