सिसवन(सिवान): सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में श्रावण माह के सोमवारी को 40 हजार से अधिक शिवभक्तों ने बाबा महेन्द्रानाथ को जलाभिषेक किया। सुबह दो बजे से ही बाबा के भक्तों का सैलाब जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा।सभी शिवभक्त बैरिकेडिंग मे कतारबद्ध होकर अरघा के द्वारा बाबा को जलाभिषेक कर रहे थे।प्रखंड प्रशासन की ओर से मंदिरों के आसपास सफाई के विशेष प्रबंध किए गए। श्रावण मास के मौके पर सोमवार को जलाभिषेक के लिए शिवभक्त रविवार की संध्या में ही पहुंचने लगे थे। सिओ सतीश कुमार, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मनीष साहा,अंचल निरीक्षक अनुज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे। इसके अलावा कचनार मे बौद्धनाथ मंदिर,चैनपुर मे कशेश्वर महादेव मंदिर ,समेत विभिन्न मंदिरों में शिवभक्तों ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया। शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया और अपनी एवं अपने परिवारों की सुख समृद्धि की कामना के साथ ही उपवास भी रखा। इस दौरान बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में विशेष पुजा अर्चना की गई।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, सिओ सतीश कुमार, बीडीओ कुणाल कुमार ,सूरज कुमार सिंह,सहित जिला पुलिस बल के महिला एवं पुरूष बल के सैकड़ों जवान तैनात रहे।
सिसवन प्रखंड में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बखरी पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में सोमवार को भी मुखिया लोगों की हड़ताल जारी रही।बताते चलें कि मुखिया लोगों द्वारा अपने अधिकारों के कटौती के विरोध में हड़ताल किया गया है। सरकार द्वारा अपने अधिकारों को वापस करने की मांग की जा रही है।
सिसवन प्रखंड के बखरी में रक्षाबंधन के अवसर पर लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह तथा सिसवन अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने बखरी मठ पर पहुंचकर मेले के विषय में बखरी मठ के मठाधी से जानकारी तथा मेला के प्रारूप को जाना।
सिसवन प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को नाग पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। नाग पंचमी के अवसर पर पूजा अर्चना करने को लेकर मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।
सिसवन (सीवान) सिसवन पुलिस ने सोमवार को शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया.सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के संतोष सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.
सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा एससी एसटी एक्ट मामले में आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सिवान जेल भेज दिया गया। इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि एससी एसटी एक्ट मामले में आरोपी निर्मल नंगई गांव के रहने वाले महावीर यादव को पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर सिवान जेल भेज दिया गया।
सिसवन थाना परिसर में शनिवार को अंचला अधिकारी द्वारा सिसवन थाना अध्यक्ष के सहयोग से जमीन से जुड़े 4 मामलों का निपटारा किया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए मामलों का निपटारा किया गया।
सिसवन पुलिस ने शनिवार को शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया.सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि थाना क्षेत्र के सरहरा गांव के लालबाबू शाह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.