सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर सावन के अंतिम दिन एवं पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। बताते चले की ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर सावन के अंतिम दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना करने को लेकर ताता लग रहा।
सिसवन प्रखंड के रेफरल अस्पताल द्वारा बखरी में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। फ्री मेडिकल कैंप में आए हुए लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया। वहीं जरूरतमंद लोगों के बीच में मुफ्त में दवा दी गई इस संबंध में मेडिकल कैंप में आए हुए डॉक्टरों द्वारा जानकारी दी गई।
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा भारी संख्या में पूजा अर्चना की गई। बताते चलकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना करने को लेकर ताता लग रहा।
सिसवन (सीवान) सिसवन पुलिस ने रविवार को शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया.सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि सिसवन थाना क्षेत्र के किशुन बारी के अर्जुन महतो को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.
सिसवन (सीवान) सिसवन पुलिस ने शनिवार को शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया.सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर लेवारी गांव के लाल जी साह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.
सिसवन थाना परिसर में शनिवार को अंचला अधिकारी द्वारा सिसवन थाना अध्यक्ष के सहयोग से जमीन से जुड़े 7 मामलों का निपटारा किया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए मामलों का निपटारा किया गया।
सिसवन(सिवान): प्रखंड के रामपुर पंचायत के डेरा राय के बंगरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार को शिक्षकों के विलंब से पहुंचने व विधालय मे खराब व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया।हंगामे कि सूचना ग्रामीणों ने सिसवन बीडीओ को दी।सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह विद्यालय पहुंचे तथा मामले की जांच पड़ताल की। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय में एक दो शिक्षकों को छोड़कर अन्य शिक्षक लेट से पहुंचते हैं। इससे परेशान होकर गांव के लोगों ने गुरूवार को विद्यालय में जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक व प्राचार्य मोहिउद्दीन के मनमानी के कारण पठन पाठन ठप सा हो गया है। इस विद्यालय में सात शिक्षक हैं, जो शायद ही कभी समय पर विद्यालय आते हो। प्रधानाचार्य के बारे में ग्रामीणों ने प्राचार्य पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।हालांकि प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों के आरोप
सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत से जीते हुए मुखिया गुरुवार को भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे आपको बताते चले कि इस संबंध में बखरी पंचायत के मुखिया रूपेश कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौपे तथा सरकार से अधिकारों में हुई कटौती को वापस करने की मांग की।
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। बताते चले कि मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। ऐसी मान्यता है कि मंगला गौरी व्रत करने से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।
राज्य सरकार द्वारा मुखिया अधिकारों में कटौती को लेकर प्रखंड मुखिया संघ द्वारा मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में अपने द्वारा किए गए हड़ताल के माध्यम से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।जानकारी देते हुए मुखिया रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य की सरकार मुखिया व वार्ड सदस्यों के अधिकारों में कटौती कर रही है।जिसमें मुखिया के अधिकारों को छीना जा रहा है। हड़ताल के दौरान हुए धरना प्रदर्शन में प्रखंड के सभी पंचायतो के मुखिया मौजूद थे।