रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर दियारा स्थित छठ घाट से पुलिस ने आठ बोरी शराब बरामद किया । थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्यरत पुलिस अधिकारी पुअनि बिरजू कुमार ने छापामारी किया । पुलिस के आहट मिलते ही तस्कर फरार होने में सफल रहा । जबकि झांडी में छिपाये शराब का प्लास्टीक के आठ बोरी में देशी शराब जप्त किया है । बिहार मद्य निषेध अधिनियम के अन्तर्गत ‌शराब बेचना, पीना और पीलाना अपराध के श्रेणी में आता है । इस जप्ती शराब को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रतिक्रिया चल रही है । खबर लिखने तक तस्कर का नाम की खुला नहीं की गई है ।

सिसवन सिवान।लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सिसवन प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती मधुलता के नेतृत्व में गंग पुर सिसवन पंचायत के सिसवन में मतदाताओ के घर दस्तक देकर वोट देने के प्रति उनसे अपील किया.उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र में मतदाता मालिक होते हैं और चुनाव एक महापर्व है. ऐसे में इस उत्सव के रूप में मनाते हुए वोट जरूर वोट डालें.

रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर सब्जी मंडी में जाम होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है वही जाम के चलते कभी भी सड़क दूरघटना से इंकार नहीं की जा सकती । सूत्रों का कहना है कि विगत दिनों में राजपुर हाई स्कूल के जमीन पर मंडी लगाई जाती थी । जिससे किसी प्रकार की सड़क दूरघटना की सम्भावना नहीं थी । किसी विवाद के कारण प्रशासन ने उक्त मंडी को हटा दिया । यह मंडी दबंगो के द्वारा पम्प के सामने सब्जी विक्री जारी कर दी गई । सूत्रों को माने तो सड़क के दोनों किनारे मंडी प्रातः से लेकर दिन 9 बजे तक सड़क पार करने के दौरान राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है । इस सड़क से छोटी बड़ी वाहन की आवागमन लगभग सैकड़ों सवारी गुजरती है । जबकि सरकारी अधिनियम के तहत किसी लोगों को अधिकृत नहीं की गई है । इससे प्रतीत होता है कि जबरन मंडी लगाई जा रही है । इस मंडी की जिम्मेदारी किसी युवक को नहीं । लोगों के शिकायत पर पूर्व दिनों में स्थानीय प्रशासन ने मंडी को हटाया था । लेकिन वर्तमान दिनों में पुनः विगत दिनों की स्थित बरकरार दिख रहीं हैं । सूत्रों का आरोप है कि मौखिक शिकायत के बाद भी प्रशासन सुस्त और अतिक्रमणकारी व्यवसायी मस्त है । ‌

हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत में सोमवार को जीविका दीदियों ने लोकसभा चुनाव 2024 को ले हर घर दस्तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली प्रखंड परियोजना पदाधिकारी ( जीविका ) रजनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गई। इस दौरान जीविका दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए विभिन्न तरह के स्लोगन यथा "नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। नहीं करेगें यदि अपना मतदान, होगा बड़ा नुकसान। अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान। विश्व में सबसे हो आगे, अपना भारत देश महान आदि का नारा बुलंद किया। ततपश्चात शत प्रतिशत मतदान, मत का प्रयोग करने के लिए संवाद का कार्यक्रम व रंगोली कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं अपना मत प्रयोग करने के लिए सभी ने शपथ लिया। साथ ही बूथ संख्या 54, 55 व 56 में हर घर दस्तक अभियान के तहत बढ़ाएं सीवान की शान, आए करें 25 मई को मतदान के तहत घर घर जाकर ये बात बताई गई। मौके पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक जीविका सुमन कुमार, सीसी एकता कुमारी, एमबीके पूजा कुमारी, सीएम अनवरी खातून, रीता देवी, पूनम देवी सहित दर्जनों जीविका दीदी उपस्थित थी।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए सिसवन अंचला अधिकारी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान। सिसवन सीवान मुख्य सड़क पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए सिसवन अंचला अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दरमियान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की जांच की गई।

सिसवन प्रखण्ड के मधवापुर में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल पूर्वी के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी व संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष सत्येन्द्र भारती ने की ।इस मौके पर एनडीए के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सीवान लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने व रिकार्ड मतों से जीत दिलवाने के लिए एकजुटता से कार्य करने पर बल दिया।वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने की बात कही। बैठक में। रवीश सिंह, संतोष तिवारी ,रघुनाथ राम, आभा सिंह ,पप्पू पटेल,बब्लू सिंह, शंकर जी गिरि ,अवधेश यादव ,राजकुमार माली कमलेश सिंह, कमेंद्र सिंह ,धर्मेंद्र साह विधायक कर्ण जीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ,रमेश सिंह कुशवाहा ,अजय सिंह संजय पांडेय,चन्द्रकेतु सिंह आदि ने अपने विचार रखें।

हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली में पूर्व के विवाद में हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने भी स्थानीय थाने में तीन महिला सहित सात लोगों पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। यह प्राथमिकी विद्यार्थी यादव के 18 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी ने कराई है। जहां अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि उक्त तिथि को मैं अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नियत से बगल के ही मुकेश यादव, मनीषा कुमारी, उषा कुमारी, नेहा कुमारी, सोनू यादव, राजेश यादव व गणेश यादव ने अपने-अपने हाथों में हर्वे-हथियार, लाठी-डंडा, लोहे का फाइटर व रड़ से हमला कर दिया। इतना ही नही गलत नियत से मेरा कपड़ा भी फाड़ दिया। वही बीच-बचाव करने आए मेरा भाई संदीप यादव और मेरी मां ममता देवी को उपरोक्त सभी ने मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही घर मे घुसकर 32 हजार नगद, शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित एक लाख रुपये के गहने लेकर भाग गए। वही जाते वक्त जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। वही आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हसनपुरा में अगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर प्रशासन काफी सक्रिय है। जहां शनिवार की देर शाम प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, अंचलाधिकारी उदयन सिंह व थाने के प्रशिक्षु दरोगा गौतम कुमार द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह वाहन जांच सीवान सिसवन मुख्य पथ स्टेट हाइवे-89 पर थाना के समीप सहित अन्य जगहों पर चलाया गया। जिसमें दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों कि जांच की गई। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। सभी रास्ते बदल कर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। जहां मतदान से पहले ही मादक पदार्थों, हथियारों की तस्करी व अवैध कैश के आवागमन को रोका जा सके, इसके लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गए।घायल व्यक्ति की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के रहने वाले सुशील कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था मे उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने उनकी मरहम पट्टी की।बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे वह घायल हो गए ।

सिसवन (सीवान) सिसवन प्रखंड क्षेत्र के माहानगर चंवर में शुक्रवार को अचानक खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब पांच बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए. वही एक बगीचे में लगे दर्जनों हरे पेड़ भी आग की लपेट से झुलस गए.आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली. किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि किसानों की कुछ नहीं चली.आनन-फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगी का सही कारण पता नहीं चल सका है बताया कि आग सैचानी चंवर से महानगर की तरफ आई.