सिसवन (सीवान) प्रखंड के रामगढ़ गांव के लोगों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारो के खिलाफ राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए एसडीओ को लिखित आवेदन देकर करवाई की मांग किया है . स्थानीय निवासी सीमा देवी, पार्वती देवी, पानपती देवी, फूलकुमारी देवी, लीलावती देवी ,ममता देवी, शंकर कुर्मी,सोनमती देवी, राजकुमारी देवी ,पुष्पा देवी ,सुशीला देवी, कलावती देवी मुनेश्वरी देवी, इंदु देवी , उषा देवी ,रजिया देवी, चिंता देवी, इंदु देवी समेत गांव के सैकड़ो राशन कार्डधारियों ने एसडीओ को लिखे आवेदन में बताया है कि जब राशन उठाने के लिए स्थानीय डीलर राजदेव पासवान के पास जाते हैं तो डीलर द्वारा मशीन पर अंगूठा लगवा लिया जाता है और राशन देने के लिए तीन दिन बाद बुलाया जाता है.जब हम लोग तीन दिन बाद राशन उठाने के लिए जाते हैं तो डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जाता है. उपभोक्ताओं का कहना है कि डीलरों के मनमानी से बीते माह का राशन हम लोगों को नहीं मिला है.