हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली में पूर्व के विवाद में हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने भी स्थानीय थाने में तीन महिला सहित सात लोगों पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। यह प्राथमिकी विद्यार्थी यादव के 18 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी ने कराई है। जहां अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि उक्त तिथि को मैं अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नियत से बगल के ही मुकेश यादव, मनीषा कुमारी, उषा कुमारी, नेहा कुमारी, सोनू यादव, राजेश यादव व गणेश यादव ने अपने-अपने हाथों में हर्वे-हथियार, लाठी-डंडा, लोहे का फाइटर व रड़ से हमला कर दिया। इतना ही नही गलत नियत से मेरा कपड़ा भी फाड़ दिया। वही बीच-बचाव करने आए मेरा भाई संदीप यादव और मेरी मां ममता देवी को उपरोक्त सभी ने मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही घर मे घुसकर 32 हजार नगद, शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित एक लाख रुपये के गहने लेकर भाग गए। वही जाते वक्त जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। वही आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।