महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर शुक्रवार को नगर पंचायत से लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों पर श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जहां क्षेत्र के अरंडा, हसनपुरा, उसरी बुजुर्ग, रजनपुरा, हरपुर कोटवा, पकड़ी, लहेजी, मन्द्रपाली, सहुली, पियाउर, गायघाट, तेलकथू आदि गांवों में पूरे दिन शिवालय परिसर हर-हर महादेव, जय शिव, बम भोले के जयकारे से गुंजायमान रहे। इस दौरान भगवान भोलेनाथ को दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक के साथ बेलपत्र, धतूरा, अक्षत,भांग आदि चढ़ाने के लिए अहले सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने लगी थी। सभी भगवान शिव के दर्शन व पूजन के लिए उतावले नजर आये। वही कतारबद्ध होकर खड़े श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार श्रद्धा व विश्वास के साथ करते रहे। जहां श्रद्धालु पूरे उत्साह व उमंग के साथ महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव के अलावे अन्य देवी-देवताओं का पूजा-अर्चना किए। इस दौरान मंदिरों के आस पास मनोरंजन के लिए मेला का आयोजन भी हुआ था। जहां क्षेत्र के युवा, युवती, महिला, बुजुर्ग मेला का आनंद ले रहे थे।
सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु अल सुबह पूजन सामग्री के साथ शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव की श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की। इस दौरान कई श्रद्धालु ने पूरे दिन उपवास रहकर भगवान शिव की आराधना की। इस दौरान हर-हर महादेव, जय शिव-जय शिव, ऊं नम: शिवाय एवं बोल बम के उद्घोष से सभी शिवालय गुंजायमान हो उठे। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती गई। मंदिर परिसर में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्य तथा पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का सहयोग किया गया। जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।बीडीओ राजेश कुमार, सिओ पंकज कुमार,बीसीओ रेयाज अहमद, चैनपुर ओपी प्रभारी श्रवण पाल,सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार मंदिर प्रांगण सहित मेले में दल बल के साथ गस्त लगाते दिखे।वहीं एनडीआरएफ के गोताखोर कमलदाह सरोवर में तैनात किए गए थे।जगह जगह मजिस्ट्रेटों कि तैनाती की गई थी।उनके साथ जिला पुलिस बल के जवान तैनात किए गए थे।मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।इसके अलावा प्रखंड के कचनार स्थित बौद्धनाथ मंदिर, भागर महादेव मंदिर, चैनपुर मे कशेश्वर महादेव मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में शिवभक्तों कि भीड़ दिखाई दिया।
मैं अजय कुमार हूँ और आप सिवन मोबाइल सिवन सेल दिल्ली सुन रहे हैं सिवन रेलवे स्टेशन से दरभंगा और बरौनी स्टॉप की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कुछ खबर है । दो नॉन - स्टॉप क्लॉम एक्सप्रेस ट्रेनें अब जल्द ही सिवान जंक्शन पर रुकने वाली हैं । रेलवे बोर्ड ने इसे रोकने की मंजूरी दे दी है । उत्तर पूर्वी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि यात्रियों को उत्तर पूर्वी रेलवे से चलने वाली इन दो क्लोन एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए छापरा या राखड़ा लेना पड़ता था । स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेन नं . दिल्ली ब्रॉमी क्लोन एक्सप्रेस और दूसरी दरभंगा नई दिल्ली दरभंगा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या शून्य पच्चीस उनतालीस और शून्य पच्चीस सत्तर क्लोन एक्सप्रेस
महेन्द्रानाथ मंदिर के रास्ते पर प्रशासन ने लगाई वेरियर सुरक्षा बल हुए तैनात। सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत महेंद्रानाथ मंदिर के रास्ते पर प्रशासन द्वारा वेरियर लगाया गया है। तथा सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। मंदिर परिसर में आज रात श्रद्धालुओं द्वारा शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
हसनपुरा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में शुक्रवार को शनि विग्रह प्रांण प्रतिष्ठान को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलशयात्रा मंदिर परिसर से गाजे,-बाजे, ढ़ोल नगाड़े के साथ प्रारंभ होकर गोला बाजार अरंडा के रास्ते उसरी बुजुर्ग होते हुए बाबा खुदीदास महाराज घाट पहुंचा। जहां आचार्य पंडित मनोज मिश्र द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात वाण गंगा से जलभरी कर पुन: ठाकुरबाड़ी मंदिर पहुंचा। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव व जय शिव, जय शिव की जायकारे से समूचा माहौल भक्तिमय बन गया था। वही इस कलशयात्रा में कुल 501 कन्याएं व महिलाएं शामिल हुई। तत्पश्चात दो दिवसीय अष्ट्याम संकीर्ण का शुभारंभ हुआ। इस दौरान यज्ञाचार्य आचार्य पं श्री मिश्र ने बताया कि कल यानी रविवार 10 मार्च को शनिदेव महाराज का शोभायात्रा व शनिदेव दिव्य दर्शन, तैल्य एवं नगर भ्रमण का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष नंदजी श्रीवास्तव है। वही आयोजक नगर पंचायत हसनपुरा के समस्त श्रद्धालु है।
सिवान जिला के बसंतपुर मुख्यालय शांति मोड़ स्थित जेनरल स्टोर, मिठाई दुकान समेत 3 दुकानों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पांच लाख की संपत्ति जल राख हो गई। आग की लपटे इतनी तेज थी की देखते ही आग विकराल रूप धारण कर लिया। इनमें दुर्गा मिष्ठान भंडार के दुकानदार ब्रिज किशोर प्रसाद, राजकुमार प्रसाद कि जरनल स्टोर पान कि दुकान की तथा तीसरा अजीमुल्ला की साइकिल दुकान का समान लगभग 5 लाख का जल गया। इसकी सूचना मिलते ही भाजपा विधायक देवेश कांत सिंह पीड़ित दुकानदारों से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
सिवान जिला के बसंतपुर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीवान के तत्वावधान में यमुना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बसंतपुर के प्रांगण में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता परशुराम सिंह एवं पीएलभी शैलेश कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह व कार्यक्रम का संचालन पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय ने किया। विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता परशुराम सिंह ने कहा कि महिलाओं में महिलाओं के सम्मान के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूँ , आप शिमान मोबाइल वाणी सुन रही हैं , आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि के बारे में आपका नाम क्या है , महादेव के प्रति भक्तों की भक्ति क्या है और आपकी पूजा क्या है और आप कहाँ हैं ? मैं सीवान से हूँ , मुझे बिंदा देवी की महाशिवरात्रि के बारे में कुछ बताइए , आप चाहें तो माघ में फगुन की महाशिवरात्रि है , तिलक शंकर भगवान और फगुन में उन लोगों के साथ हुआ । इसलिए कसादी हुआ बहुत धूमधाम से मनाया जाता है । हम जुलूस निकालते हैं । देश में कई जुलूस निकलते हैं । जुलूस के कारण लाइन भी काट दी गई है और तब से हम बड़ी धूमधाम से जश्न मना रहे हैं । महाशिवरात्रि मनाएँ , गीत गाएँ , भजन गाएँ , पूरे दिन महाप्रसाद पर बैठें , और सभी महिलाएँ सूफ़ा करती हैं । सिंह रेहती है कितना जेम्स भी बच्चा भी रेहती है , उपवास ये हमलों का महाशिवरात्रि का बारात है , साल में तीन बार मांग फगुन और वैसा बहुत - बहुत धन्यवाद ।
नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूँ , आप सिवन मोबाइल वैन सुन रहे हैं , भगवानपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सहसरा गाँव की पंद्रह वर्षीय नाबालिग लड़की का उससे शादी करने के इरादे से अपहरण का मामला सामने आया है । बताया जाता है कि यह घटना 25 फरवरी की शाम को हुई थी । अपहृत लड़की की मां की शिकायत पर बुधवार को पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें उसने चक्रवेदी गांव के सोनू कुमार उर्फ सोनू का नाम लिया है । साड़ी पट्टी गाँव के आलोक कुमार राजा दस्तोगीत दिलीप कुमार करुणा सी के आरोपी हैं गाँव की पुलिस मामले की जाँच कर रही है आप सुन रहे हैं सिवन मोबाइल वाणी धन्यवाद
Transcript Unavailable.