सिवान जिले के नगर पंचायत में वित्तिय वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर सोमवार को चेयरमैन किसमती देवी और उप चेयरमैन शमीना खातून की अध्यक्षता में नगर पंचायत सभागार में बैठक हुई। चेयरमैन किसमती देवी 72 करोड़ 71 लाख 49 हजार 770 रुपये का बजट पेश किया। वर्तमान में लगभग 8 करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध है। नगर पंचायत के द्वारा इस वर्ष लगभग 72 करोड़ 71 लाख मिलने का अनुमान है। इस बार नगर पंचायत 12 करोड़ 67 लाख रुपये के मुनाफे का बजट पेश किया गया है. चेयरमैंन के निर्देश पर नगरपालिका विशेषज्ञ राहुल श्रीवास्तव ने बजट को प्रस्तुत किया। नगर को केंद्र, राज्य और आंतरिक राजस्व से 72 करोड़ 71 लाख 49 हजार 770 रुपये मिलने की संभावना है। इस बार के बजट में संपत्ति कर को ऑनलाइन जमा करने की सुविधा मिलने वाली है। वही सफाई कर्मियों को दुर्घटना का लाभ देने का प्रावधान किया गया है।

बिहार के सिवान जिला के पचरुखी की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र के भटवलिया में दो घरों में अचानक आग लग गई। इस दौरान कपड़े, अनाज, नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य की संपति जलकर खाक हो गई। जन सुराज की पचरुखी प्रखंड महिला अध्यक्ष गीता देवी और उनकी जेठानी के घर में यह आगलगी की घटना हुई। घटना की सूचना पर पचरुखी अंचल से स्थानीय हल्का कर्मचारी पहुंचे और क्षति का जायजा लिया। वहीं मौके पर पहुंची जन सुराज की स्थानीय कमिटी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: जिला में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 14 केंद्रों पर ली जाएगी। यह परीक्षा 15 और 16 मार्च को लिया जाएगा। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा सारी तैयारिया तेज कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की जिला के अलग- अलग कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हो इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग अपने स्तर पर सारी तैयारियां कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह के 9.30 बजे से लेकर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 2.30 बजे से संध्या 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में कुल 15 हजार 340 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में होने वाले तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा सिवान के आर्य हाई स्कूल, डीएवी हाई स्कूल सह इन्टर कॉलेज, इस्लामिया हार्ड स्कल सह इन्टर कॉलेज समेत 14 केन्द्रों पर ली जाएगी।

बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघड़ा गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर स्थानीय दबंग मुखिया ने अपने समर्थको के साथ मिलकर सात लोग को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान बाघडा गांव निवासी तूफानी यादव की पत्नी मीनावती देवी, विनोद यादव, लाल बहादुर यादव, राजकुमार, मुन्नी कुमारी, रिचा कुमारी व अंकिता कुमारी है। घटना के संबंध में घायल लाल बहादुर यादव ने बताया कि मेरे खेत में मेरे द्वारा बोए गए सरसों को मेरे ही गांव के दबंग मुखिया दिलीप यादव चोरी चुपके काट लिया था। जिसकी सूचना मुफसिल थाना को दिया गया था। जांच पर पहुंची पुलिस के सामने ही दबंग मुखिया ने सभी को मारपीट कर घायल कर दिया और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई थी। मुखिया के द्वारा बार- बार प्रताड़ित किया जाता है। पावर का इस्तेमाल कर जमीन हड़पने के नियत से मारपीट करता है।

बिहार के सिवान जिले के पचरूखी की रिपोर्ट: प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड के पूर्व शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार का विदाई समारोह का आयोजन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पचरुखी अंचल के बैनर तले बीआरपी डा. अब्दुल कलीम की अध्यक्षता में किया गया। समारोह की शुरुआत शिक्षिका उषा कुमारी के स्वागत गान से की गयी। तत्पश्चात शिवजी चौधरी ने श्रवण कुमार का स्वागत माला पहना कर किया। इस अवसर पर अंचल सचिव जयप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार सर ने निरीक्षण एवं शिक्षण दोनों में अद्भुत समन्वय स्थापित किया था। कार्यालयीय कार्यों के सम्यक एवं ससमय संपादित करने में जिले में हमेशा प्रखंड को अगली पंक्ति में खड़ा किया। शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के प्रत्येक विदाई समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर शिक्षकों की महानता का दिग्दर्शन कराया है तो दूसरी तरफ छात्रों को विद्यालय के प्रति एवं शिक्षकों के प्रति कर्तव्यबोध भी सम्यक ढ़ंग से कराया।

बिहार के सिवान जिला के भगवानपुर की रिपोर्ट: भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बीरा बनकट निवासी प्रगतिशील किसान बलिराम सिंह के खेत में लगे सरसो के काटे गए फसल में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा देने से पूरे खेत में रखा सरसो फसल जल कर राख हो गया है। इस मामले में पीड़ित किसान बलिराम सिंह ने बताया कि वे अपने खेत पर लगा सरसो के फसल को दो दिन पूर्व कटवाया था। जिसे खलिहान में ही एक जगह रख दिया था। जिसमे अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया।

बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: पुलिस ने एक शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर घुरघाट गांव निवासी पशुराम सिंह के पुत्र संदीप सिंह को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घुरघाट गांव के राकेश कुमार अन्य पट्टी गांव के रुस्तम अली सिसवन के मकसूदन बिन को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.

बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: प्रखंड के एमएच नगर थाने के पीटीसी दुर्गेश कुमार ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 11 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में हसनपुरा से बिनोद चौधरी व उसरी खुर्द से विजय चौधरी शामिल है। पुलिस ने उक्त दोनों धंधेबाजों के पास से 11 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि उक्त दोनों धंधेबाजों को सोमवार को जेल भेज दिया।

बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: हसनपुरा में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान कराने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था को ले सोमवार को स्थानीय पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल के द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के निर्देश पर थाने के प्रशिक्षु दरोगा गौतम कुमार व रिंकू कुमारी सहित दर्जनों अर्द्धसैनिक बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जहां संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। यह मार्च थाना से प्रारंभ होकर मुख्य पथ स्टेट हाइवे-89 से होते हुए, प्रखंड मुख्यालय, मदरसा गौसिया के रास्ते अरंडा काली स्थान के रास्ते उसरी बाजार होते हुए पुन: थाना परिसर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने आगामी लोकसभा के दौरान होने वाले चुनाव में लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। कहा कि चुनाव में बाधा डालने व गड़बड़ी करने वाले उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।