बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सोमवार को रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के जन वितरण दुकानदारों के दरवाजे पर कैंप लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए ।
सिवान जिला दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं का स्वास्थ्य से संबंधित जांच की गई है स्वास्थ्य संबंधित जांच में एचआईवी ब्लड प्रेशर शुगर कोरोनावायरस सहित अन्य की गई इस संबंध में बताया गया की प्रखंड क्षेत्र की अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन की कड़ी में महिलाएं आई हुई थी जिनका स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में एवं हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव द्वारा सड़कों का शिलान्यास किया गया इस संबंध में बताया गया का स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव द्वारा सात सड़कों का शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया
Transcript Unavailable.
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड की रघुनाथपुर में आज राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कई स्थानीय एवं नेता एवं अन्य पदाधिकार पहुंचे हुए थे जहां पर कार्यकर्ताओं के संग कई मुद्दों पर चर्चा की गई वर्तमान राजनीतिक स्थिति से लेकर मुद्दों पर चर्चा कीगईवर्तमान राजनीतिक स्थिति से लेकर मुद्दों पर चर्चा की गई
बिहार के सिवान जिले के आंदर की रिपोर्ट: प्रखंड के ग्राम छाजवा में शुक्रवार को 15 परिवार के झोपड़ीनूमा घर जल कर राख हो गया था. जिससे उनके खाने-पीने रहने में काफी कठिनाई हो रही थी. इसकी जानकारी जब माले विधायक सत्यदेव राम को मिली तो उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए राशन मुहैया कराया. इसकी जानकारी देते हुए जिला पार्षद मंजू देवी ने बताया कि आंदर प्रखंड के ग्राम छाजवा में शुक्रवार को 15 परिवार के झोपड़ी नूमा घर जल कर राख हो गया था. आज भाकपा माले विधायक कां० सत्यदेव राम, के सौजन्य से राशन मुहैया कराया गया. इस मौके पर पुर्व जिला पार्षद योगेन्द्र यादव. तेतर देवी,रिता देवी,रिना देवी, आशा देवी,सोहिला देवी, गीता देवी,कोशिला देवी,संझारो देवी, चांपा देवी,कोशिला देवी सहित पन्द्रह परिवारों को वस्त्र वितरण किया. कृष्णा राम. हरकेश यादव नितु देवी ,तापो कुंवर. लालमुनि पासवान, रामनाथ बिंद आदि लोग उपस्थित रहे.
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघडा में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के इस घटना में एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलो ने बताया कि बाघडा पंचायत के मुखिया दिलीप यादव पूर्व से मेरा जमीन पर कब्जा करना चाहता है जिस पर कोर्ट द्वारा 145 लागू है. कल जब उस पर दिलीप मुखिया जबरदस्ती फसल काट रहा था तो हमलोगो ने थाना में आवेदन दिया . इसके बाद उनके साथ 30 40 की संख्या में लोगों ने पहुंचकर हमारे पूरे परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया है. घायलों में मीनावती देवी, प्रिंस कुमार लाल बहादुर यादव, विनोद यादव रिचा कुमारी अंकिता कुमारी, तथा मुन्नी कुमारी शामिल है.
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान में 5 दिन पूर्व कनक मंदिर ज्वेलर्स में घर के ही नौकरों द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें आज एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बता दे की नगर थाना क्षेत्र के शांति वट वृक्ष के समीप चार मार्च की रात दो नौकरों ने कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक सहित पूरे परिवार को खाना में नशीला पदार्थ खिलाकर पचास लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर फरार हो गए थे. वही इस घटना के बाद पूरे परिवार का हालत खराब था क्योंकि उनको नशीले पदार्थ खिलाया गया था हालांकि अन्य लोगों ने तो रिकवरी कर ली लेकिन मृत्युंजय कुमार उर्फ बच्चा बाबू की हालत बेहद थी और उन्होंने आज अस्पताल में ही अपना दम तोड़ दिया. इधर बच्चा बाबू के मौत से परिवार में मानो सन्नाटा सा पसरा हुआ है. बताते चले की इस मामले में पुलिस ने व्यवसायी प्रशांत पुष्कर उर्फ मीठू बाबू के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है । प्राथमिकी के बाद एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर नगर थाना इंस्पेक्टर ने दो टीम का गठन किया है । एक टीम नेपाल के लिए जबकि दूसरी टीम दिल्ली के लिए दो दिन पूर्व रवाना हुई थी । दोनों टीम मामले की जांच कर छापेमारी शुरू कर दी है.
सिवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से सरारी उत्तर पंचायत के सररी में मांझी- बरौली पथ से पश्चिम मुकुट पांडेय के घर की ओर जाने वाली पथ में 7 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक देवेश कान्त सिंह ने किया। 9 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। शिलान्यास समारोह के बाद सरारी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक देवेश कान्त सिंह ने बताया कि जात - पांत से ऊपर उठकर विकास का कार्य हो रहा है। गोरेयाकोठी विधान सभा की जनता जनार्दन ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ निर्वाचित किया है तथा सेवा करने का मौका दिया है उस मौके पर खड़ा उतरा हूँ। जो बोलता हूं क्षेत्र में धरातल पर करके दिखाता हूं। विकास कार्य के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़नी होगी तो लड़ाई लड़के विकास करूंगा। यातायात के लिए अच्छी सड़कों के निर्माण होने से आवागमन सुगम हुआ है।
सिवान: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने पूर्व मंत्री सह पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पाण्डेय, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है। आपकों बता दें कि सिवान जिला के बलिया पोखरा निवासी मंगल पांडेय का लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा क्षेत्र में थी। जिसको लेकर जदयू की तत्काल सांसद कबीता सिंह का टिकट कटटा देख एनडीए में बगावत होने लगी थी। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी ने मंगल पांडे को विधान परिषद चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बना दिया है। जिसके बाद तमाम चर्चाओं पर अब विराम लग गया है।