हसनपुरा में अगामी लोक सभा चुनाव को ले जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओ, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। इसी दौरान मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में संवाद एवं सेल्फी का कार्यक्रम का आयोजन कर शपथ दिलाया गया। साथ ही कहा कि 25 मई को मतदान कर जिले की शान बढ़ाए, चलो चले मतदान करें। मौके पर डॉ. नफीस अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक गुलाम रब्बानी, कलर्क विजेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार दिलीप कुमार, सुनीता कुमारी, रामरतन, मनोज कुमार, निर्मल पासवान, शाहिद अहमद, वकील अहमद, जाफर अहमद व मुजफ्फर सिवानी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

बिहार राज्य के सीवान जिले से सच्चिदानंद पाण्डेय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रघुनाथपुर पुलिस स्टेशन ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लड़की के अपहरण के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में न्योता करने आए व्यक्ति की बाइक चोरी के घटना अज्ञात चोरों द्वारा दी गई है। इस मामले में उसरी बुजुर्ग निवासी व बाइक मलिक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने एम एच नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बीते 26 अप्रैल की रात करीब साढ़े 9 बजे हसनपुरा चट्टी स्थित बम प्रसाद के लड़की की शादी के मौके पर न्योता करने के लिए अपनी बाइक से गया था। जहां अपनी स्प्लेंडर आई स्मार्ट बीआर 29 यू 6848 नम्बर की बाइक बम प्रसाद के घर के पास लगाकर न्योता करने चला गया। जब मैं न्योता करके वापस अपनी बाइक के पास आया तो देखा कि हमारी बाइक नहीं है। आसपास सहित अपने सगे संबंधियों में काफी खोजबीन किया। लेकिन बाइक की पता नहीं चल पाया। बाइक चोरी के बाद किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका जताते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। वही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बिहार राज्य के सिवान जिला के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मुबारकपुर गांव निवासी पंकज महतो, चैनपुर निवासी विनोद प्रसाद, शागीर कुरैशी तथा बखरी के टोला निवासी धूप नाथ ठाकुर शामिल है।सभी को पुलिस ने मेडिकल जांच कराई जहां पर शराब पीने की पुष्टि हुई उसके बाद से सभी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।

सिसवन सिवान।सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 1 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।

सिसवन प्रखंड में शनिवार को डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई.इस दौरान भीखपुर से चैनपुर तक बैंड बाजे के साथ रैली निकाली गई.रैली में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ने भाग लिया.वहीं युवा हाथों में नीले झंडे लेकर बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे. रैली भिखपुर गांव से निकल कर मुबारकपुर चैनपुर बाजार होते हुए आंबेडकर चौक पहुंची, जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में हसनपुरा अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद से जुड़े 2 मामलों का निपटारा किया गया।

रघुनाथपुर सिवान। रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े 3 विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में रघुनाथपुर अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवादो का निपटारा किया गया।

हसनपुरा में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में जीविका दीदी के अलावे अन्य शामिल हुए। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर्मियों, अधिकारियों व सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न तरह के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जीविका दीदियों के माध्यम से मत का प्रयोग करने के लिए संवाद, शपथ, रंगोली कार्यक्रम एवं सेल्फी अभियान के द्वारा मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपना मत प्रयोग करने के लिए शपथ एवं सेल्फी ली। मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका ) रजनीश कुमार सिंह, सीएफएम सोनी कुमारी, एसजेवाई नोडल आलोक कुमार, एसी सुमन कुमार, मिनता देवी, विनय प्रकाश, विजय कुमार, रणजीत कुमार सहित अन्य जीविका दीदी उपस्थित थी।

हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी में निजी जमीन में बन रहे मकान के नींव में मिट्टी डालने के दौरान एक महिला ने उक्त पंचायत लहेजी के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव भतीजा छोटू यादव व गोरख यादव पर कई गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता व लहेजी निवासी राजेंद्र यादव की 25 वर्षीय पत्नी गुलावती देवी ने स्थानीय थाने में जान मारने की धमकी, मारपीट, गाली गलौज, कपड़े फाड़ने, कानबाली व मंगलसूत्र छिनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि मैं बीते 24 अप्रैल को सुबह 8 बजे अपने निजी कास्तकारी जमीन में मकान बनाने के लिए नींव में मिट्टी डालवा रही थी। तभी जयप्रकाश यादव, छोटू यादव ने आकर गलत नियत से साड़ी फाड़ते हुए बदसलूकी की। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मूंह दाब कर ढ़केलते हुए कमरे में ले गए और जबर्दस्ती करने करने लगे। विरोध करने पर लोहे के रड से मारपीट कर घायल कर दिए। वही इस मामले में मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश यादव ने कहा कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप गलत व बेबुनियाद है। मेरी छवि खराब करने की साजिश है। प्रशासन इसे गंभीरता से जांच करें। वहीं इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।