बिहार भूमि सर्वे बंदोबस्त शिविर में हो रही अनियमितताओं और राजस्व कर्मचारियों की मनमानी व अवैध वसूली के खिलाफ सिवान जिला के दरौली प्रखंड के बलहु पोखरा स्थित पंचायत सरकार भवन पर भाकपा माले प्रखण्ड कमेटी दरौली ने इसका जबरदस्त विरोध करते हुए मार्च निकाल प्रदर्शन किया। मार्च का नेतृत्व माले प्रखण्ड सचिव बचा कुशवाहा,माले नेता लालबहादुर कुशवाहा, ख़ेग्रामस जिला सचिव शिवनाथ राम,आरवाइए राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा, ने किया। साथ ही इन शिविरों में हो रही अव्यवस्था को देखते हुए भाकपा माले प्रखंड कमेटी ने एक मांग पत्र शिविर प्रभारी के सामने रखी । मौके पर माले प्रखण्ड सचिव बचा कुशवाहा ने कहा की बिहार सर्वे बंदोबस्त शिविर में हो रही अव्यवस्था और कर्मचारियों की मनमानी तथा अवैध वसूली पर सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है। यह सरकार तथा उसके अधीनस्थ कर्मचारी सोची समझी साजिश के किसानों पर अत्याचार कर रही है तथा उसका हक मारना चाह रही है। 106 वर्षों का डाटा 15 दिनों में चाहती है जो नामुमकिन है। वही माले नेता लालबहादुर कुशवाह ने कहा की सभी पंचायतों में फर्म जमा करने की गारंटी हो. जनता की मांग है कि प्रत्येक पंचायत में बंदोबस्ती फर्म जमा करने की पूर्ण गारंटी सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े। ऑफलाइन फर्म जमा करने की सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन सुविधाओं की कमी को देखते हुए, लोग ऑफलाइन फर्म जमा करने की गारंटी चाहते हैं ताकि हर व्यक्ति अपना फॉर्म जमा कर सके। वहीं ख़ेग्रामस नेता शिवनाथ राम,व आरवाइए नेता जगजीतन शर्मा ने कहा कि शिविरों में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। कई पंचायतों में कर्मचारी समय से नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे जनता को लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि लोगों को राहत मिल सके. मौके पर कपिल साह, कृष्णकुमार पांडेय, नन्हे यादव, राजकिशोर भगत, आनंद बिहारी, शर्मा यादव, संजय सिंह, रामछबिला भगत,लालबाबू पासवान,अवध साहनी,रामप्रताप शर्मा,शिवदेनि यादवआदि मौजूद रहे।

सिवान : मैरवा में सैरात के जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने वालो की अब खैर नही है। इसके लिए अंचलाधिकारी कार्यालय से सूची बनना शुरू हो गया है। सूत्रों की माने तो नगर के नई बाजार में सैरात के जमीन पर सबसे ज्यादा मकान बनाकर अवैध कब्जा करने की बात सामने आ रही है। वैसे मकान मालिकों को निर्देश दिया जाता है की जल्द से जल्द भूमि को खाली कर दें। वरना बिहार सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के तहत कानूनी कार्यवाई करते हुए अवैध कब्जा से मुक्त कराया जायेगा।

सिवान जिला के आंदर प्रखंड प्रमुख राधा देवी पटना में आयोजित पंचायती राज विभाग के तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने सोमवार को रवाना हुई. बता दे की आंदर यह दूसरी बार इतिहास रचा है , इसके पूर्व में दिल्ली स्थित भारत मंडपम , ' में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में , प्रमुख राधा देवी शामिल हो चुकी है वही अब पंचायती राज विभाग का तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने जा रही है आंदर के इतिहास में यह पहला प्रखंड प्रमुख है जो इसके पूर्व में नई दिल्ली भारत मंडपम में प्रधानमंत्री मोदी के सामने तो अब पटना के ज्ञान भवन में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री माननीय श्री ललन सिंह सहित देश के 32 राज्यों के प्रतिनिधियो के बीच प्रखंड प्रमुख श्रीमती राधा देवी शामिल होगी. प्रखंड वासियों का मानना है कि प्रमुख श्रीमती राधा देवी के नेतृत्व में प्रखंड प्रगति एवं विकास के नित्य नए इतिहास रच रहा है.

सिवान जिला के आंदर प्रखंड प्रमुख राधा देवी पटना में आयोजित पंचायती राज विभाग के तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने सोमवार को रवाना हुई. बता दे की आंदर यह दूसरी बार इतिहास रचा है , इसके पूर्व में दिल्ली स्थित भारत मंडपम , ' में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में , प्रमुख राधा देवी शामिल हो चुकी है वही अब पंचायती राज विभाग का तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने जा रही है आंदर के इतिहास में यह पहला प्रखंड प्रमुख है जो इसके पूर्व में नई दिल्ली भारत मंडपम में प्रधानमंत्री मोदी के सामने तो अब पटना के ज्ञान भवन में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री माननीय श्री ललन सिंह सहित देश के 32 राज्यों के प्रतिनिधियो के बीच प्रखंड प्रमुख श्रीमती राधा देवी शामिल होगी. प्रखंड वासियों का मानना है कि प्रमुख श्रीमती राधा देवी के नेतृत्व में प्रखंड प्रगति एवं विकास के नित्य नए इतिहास रच रहा है.

दरौली प्रखंड अंतर्गत दोन पंचायत के वार्ड संख्या 03 में रजाती देवी पती- मंजेश भगत के घर गैस सिलेंडर के लिक होने से घर में आग लग गई. घर के साथ साथ आस पास के घरों में भी अफरातफरी मच गई. घर में चावल, कंबल गद्दा जलकर राख हो गया. बालू मिट्टी की कि मदद से सिलेंडर चुल्हा में गली आग पर समय से काबू पा लिया गया. वहीं मौके पर पहुंचे - वार्ड सदस्य अली अहमद (बहारन) मृत्युंजय कुमार कुशवाहा एवं अपने टिम के सहयोगी के साथ पड़ोसी के मदद से घर में फंसे - 5 बच्चों एवं 2 औरत‌ - एक अंधी औरत को सुरक्षित घर से बाहर निकाला गया. कुछ बच्चों को स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज कराया गया.

सिवान शहर के कचहरी ढाला के पास एक विशाल पेड़ गिरने से सीवान-मैरवा रोड पर गाड़ियों का आवागमन बंद हो गया है. वहीं लोगों से अपील किया जा रहा है कि इस तरफ यात्रा करने वाले लोग अन्य सड़क का उपयोग करे. ज्ञात हो कि सिवान जिले में सोमवार की रात से ही लगातार बारिश हो रही है. जगह-जगह सड़क पर जल जमाव की स्थिति बन गई है. इसी बीच मुख्य सड़क पर पेड़ गिर जाने से आवागमन में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

सिवान: लोकसभा सीट पर नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए आज अंतिम दिन था। इस दौरान कुल 10 लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के कार्यालय में जाकर नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान रवींद्रनाथ शुक्ला निर्दलीय, आशीष कुमार पाठक राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी, सुशील कुमार निर्दलीय, प्रमोद कुमार राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी, अवनीत कुमार निर्दलीय, माधुरी पाठक निर्दलीय, दरोगा सिंह निर्दलीय, परमानंद प्रसाद स्वतंत्र समाज पार्टी, प्रकाश मणी तिवारी निर्दलीय तथा दिलीप कुमार सिंह बहुजन समाज पार्टी इत्यादि लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

चार लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार।सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपी की पहचान शुभ हाता गांव निवासी विजय बहादुर सिंह के रूप में हुई है। जिन्हें पुलिस ने सिवान जेल भेज दिया। इस संबंध सिसवन थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।

पांच कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ को लेकर मधवापुर कठतल में निकाली गई कलश यात्रा। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के मधवापुर कठतल में पांच कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धलुओं ने भाग लिया।

सिसवन ( सीवान) सिसवन थाना क्षेत्र के किशुन वारी गांव मे आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक अधेड़ घायल हो गया. परिजनों ने अधेड़ को उपचार के लिए सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया गया. घायल की पहचान किशुनबारी निवासी सुरेंद्र राय के रूप मे हुइ है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है .