सिवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा में लूट के दौरान अपराधियों ने युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गए हैं, बताया जाता है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के गजियापुर गॉव के रहने वाले जलालुद्दीन पिता हदीश मियाँ किसी काम को लेकर मोरा गाँव के तरफ़ जा रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उनको पीछा किया और उनके ऊपर गोलियों की बौछार कर दी । बताया जाता है कि लूट के दौरान यह घटना घटी हुई है। युवक के सीने में गोली लगी है। वही स्थानीय लोगों की मदद से महराजगंज में PHC में भर्ती करवाया गया जहाँ डॉक्टरों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, वही घटना की सूचना मिलते ही dsp राकेश कुमार रंजन मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है
बिहार राज्य के सीवान जिले से अम्बे के मैरवा में अपराधियो के हौशले बुलंद है। एक दिन पूर्व चोरी की घटना के बाद अपराधियो ने भारत फाइनेंस बैंक के कर्मियों को निशाना बनाया है। दिनदहाड़े एक नकाबपोश अपराधियो ने भारत फाइनेंस बैंक के कर्मियों के आँख में लाल मिर्च का पाउडर फेक कर 9 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना नगर के प्राण गढ़ी मुहल्ले की बतायी जा रही है। नगर में लूट की घटना के बाद व्यवसायी सहित आस पास के क्षेत्रों में दहशत कायम है। इधर घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अजीत प्रताप सिंह और ऐसाईटी टीम घटना स्थल पर पहुंचकर कर्मियों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पीड़ित फाइनेंस कर्मी संतोष कुमार और मनीष कुमार ने बताया की 30 मार्च को 11 बजकर 55 मिनट पर अपने कार्यालय से 9 लाख रुपये बैग में लेकर बैंक आफ इंडिया में जमा करने के लिए नीचे उतरे। जैसे ही बाइक पर बैठ रहे थे। उसी दौरान एक नकाबपोश अपराधी दोनो लोगो के आँख में लाल मिर्च का पाउडर फेक दिया। जैसे अपने आप को संभाल ही रहे थे तब तक रुपये से भरा बैग कार्यालय के पीछे रेलवे ट्रैक के तरफ फरार हो गया। इधर पुलिस दावा कर रही है। जल्द ही इस घटना को पर्दाफास कर दिया जायेगा। इस संबंध में डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि लूट की घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष, एसआइटी और टेक्निकल टीम घटना को सत्यापित करने में जुटी हुई है। पुलिस फाइनेंस कार्यालय सहित आस पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
बिहार राज्य के सिवान जिला के रघुनाथपुर सिवान से मोबाइल वाणी के माध्यम से सचिदानंद बता रही रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े 4 विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में रघुनाथपुर अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवादो निपटारा किया गया।
बिहर राज्य के सिवान जिला के चैनपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि 28 लीटर 800ml बंटी बबली शराब के साथ सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव के रहने वाले शंकर प्रजापति के पुत्र संदीप प्रजापति को माधवपुर चट्टी से दीवा गस्ती के दौरान बुलटेट इनफील्ड गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसे शराब के कारोबार करने के आरोप में सिवान जेल शनिवार को भेज दिया गया।
बिहार राज्य के सिवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के चांद परसा स्थित राम जानकी मंदिर में चल रहे सात दिवसीय श्रीराम कथा में बनारस से पधारे श्रद्धेय स्वामी संदीपाचार्य मानस मधुकर ने अपनी अमृतमय वाणी से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भगवान श्रीराम की कृपा होती है, उसी जगह रामकथा संभव हो पाती है। राम की कृपा वहीं होती है, जहां उनके भक्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु ने ही मानव शरीर बनाया है। लेकिन पुरुषार्थ मानव का धर्म है। बिना परिश्रम के कुछ भी मिलना असंभव है। रामकथा से हर जीव की व्यथा दूर हो जाती है। संसार के सभी जीवों का मंगल रामकथा के श्रवणपान से ही हो जाएगा। स्वामी जी ने आगे कहा कि भगवान भक्ति के अधीन होते हैं। श्रद्धापूर्वक की गई भक्ति के आगे वह विवश रहते हैं। भगवान का सच्चा भक्त उन्हें जिस रूप में याद करता है, वह उसी रूप में दर्शन देते है। रामकथा सुनने से ही घर मे कलश दूर हो जाते हैं, यह विवेक की अरणी है। ज्ञान की दृष्टि से संसार को चार भागों में बांटा गया है इस दौरान स्वामी संदीपाचार्य मानस मधुकर ने कहा कि ज्ञान की दृष्टि से संसार को चार भागों में बांटा गया है- पहला निरक्षर, दूसरा वर्ग है साक्षर, तीसरा वर्ग शिक्षित एवं चौथा वर्ग ज्ञानी है। जो सबसे ऊपर होता है, वह है विवेकी। उन्होंने कथा को आगे बढ़ते हुए कहा कि राम नाम तो अविनाशी है। दुनिया इधर से उधर हो जाए, सब कुछ बदल जाए पर यह राम नाम ज्यों का त्यों यूं ही सदा बना रहेगा। इस राम नाम की महिमा कभी भी कम नहीं होगी बल्कि दिन-प्रतिदिन इसकी महिमा बढ़ते ही जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रीरामचरित मानस के कथा श्रवण से मानव जीवन में मोक्ष प्राप्ति में सफलता मिलती है। श्रद्धालुओं को श्रीराम चरित मानस का महत्व बताते कहा कि तुलसीदास द्वारा रचित श्रीराम चरित मानस में मानव जीवन के रहस्य छुपे हुए हैं। वही पंजाब से पहुंचे ओम दीपक आर्ट के कलाकारों द्वारा कथा के बीच-बीच में शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, व वीर हनुमानजी की झाकियां प्रस्तुत की गई। जो आस्था का केंद्र रहा। मौके पर कथा सुनने के लिए पंडाल में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।
सिसवन सिवान। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर प्रशासन काफी सक्रिय है। जहां सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार व सिसवन थाना पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान सिसवन चैनपुर मुख्य पथ पर चलाया गया। जिसमें दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों कि जांच की गई। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। सभी रास्ते बदल कर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे। इस दौरान अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। जहां मतदान से पहले ही मादक पदार्थों, हथियारों की तस्करी व अवैध कैश के आवागमन को रोका जा सके, इसके लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
बिहार राज्य के सिवान जिला के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सूखा राशन का वितरण किया गया। हालांकि इसके पहले अनाज का सही व सुचारु ढंग से वितरण हो इसके लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उषा सिंह की ओर से संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को विशेष निर्देश जारी किया गया था। जहां महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वही नपं व प्रखंड क्षेत्र के संबंधित 181 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण किया गया। जहां आंगनबाड़ी केंद्रों पर चावल, दाल तथा सोयाबीन को वजन कर वितरित किया गया। बता दें कि टीएचआर के दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर 30 कुपोषित बच्चा, 26 स्कूल पूर्व शिक्षा, आठ गर्भवती तथा आठ धातृ महिलाओं के बीच सूखा राशन निर्धारित मात्रा में दाल, चावल व सोयाबीन आदि वितरण किया गया। जहां सभी सेविकाओं ने राशन वितरण किया। वही महिला पर्यवेक्षिका नीलम सिंह, कुमारी आशा, पुष्पा कुमारी व निर्मला कुमारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर सही तरीके से टीएचआर वितरित पूर्ण किया गया।
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना परिसर में जमीन से विवादित मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें अंचल के वरीय पदाधिकारी एवं थाना के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे आज के जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचे हुए थे जहां पर पदाधिकारी द्वारा सभी मामले को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दी गई
सिवान जिला के आंदर नगर पंचायत के चेयरमैन चंद्रावती देवी के दरवाजे से ट्रैक्टर व ट्रॉली को बीती रात चोरों ने चोरी कर लिया. वही इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वही इसको लेकर अध्यक्ष प्रतिनिधि पिंटू कुशवाहा ने कहा की साजिश के तहत हमारे दरवाजे से खड़ी ट्रैक्टर ट्राली की चोरी कर ली गई है. वही दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद है. वही इस मामले में पीड़ित पिपरा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह ने आंदर थाना में आवेदन देकर ट्रैक्टर व ट्रॉली बरामदगी का गुहार लगाया है. दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरा ट्रैक्टर व ट्रॉली नगर पंचायत आंदर में कचरा उठाव के कार्य में लगा था.आए दिन ट्रैक्टर व ट्रॉली अध्यक्ष के दरवाजे पर ही लगा रहता था लेकिन बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. वही इस मामले में थाना पुलिस का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के चकरी पंचायत में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परसन देखे जा रहे हैं इस क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन बंदरों के झुंड के झुंड आकर घर के ऊपर रखे हुए अनाज के बड़ों को फड कर तहस नहस कर बर्बाद कर देते हैं साथ के साथ घर के आसपास लगाए गए साग सब्जी एवं फल के पौधों को भी तोड़कर तहस-नस कर रहे हैं जिसे नुकसान हो रहा है महिलाओं और बच्चों को देखते ही काटने के लिए दौड़ पढ़ते हैं