सिसवन थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई जो पड़री,भैसावड़ा, किशुनवारी,भीखपुर, ग्यासपुर आदि गांवो का भ्रमण किया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च किया गया है।इस दौरान पुलिस ने लोगों को यह संदेश दिया कि चुनाव में शरारती तत्व अगर कुछ गड़बड़ी करते हैं या विधि व्यवस्था को बिगाडाने की कोशिश करते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की फ्लैग मार्च के जरिये पुलिस ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया तथा शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराने की अपील की।फ्लैग मार्च मे बड़ी संख्या मे स्थानीय पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
रघुनाथपुर थाना पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर वर्षों फरार अभियुक्त के घर के दिवाल पर इश्तिहार चिपकाया । थाना कांड154/21के तहत रघुनाथपुर निवासी सुधीर पांडेय की पत्नि मीरा देवी वर्षों से फरार चल रही है । सीवान न्यायालय के निर्देशन पर अभियुक्त महिला मीरा देवी के घर पर इश्तिहार चिपकायी गई है । श्री चौधरी ने कहा कि महज दस दिनों के अन्दर अपनी उपस्थिति न्यायालय में नहीं करने के विरोध में कुर्की भी की जा सकती है ।
हसनपुरा में इबादतों के पाक महीने रमजान उल मुबारक के तीसरे जुमे की नमाज शुक्रवार दोपहर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने उत्साह के साथ अदा की। इस दौरान नगर पंचायत के अरंडा, हसनपुरा, जलालपुर, उसरी बुजुर्ग, करमासी के अलावे अलावे प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा, उसरी खुर्द, सरैयां, निजामपुर, खाजेपुर, सेमरी, मुस्लिम टोलापुर, लहेजी, पियाउर, गायघाट सहित अन्य क्षेत्र की सभी मस्जिदें नमाजियों से भरी रहीं। रहमतों और बरकतों का महीना रमजान में शुक्रवार को अकीदतमंदों ने अलसुबह सहरी की और फिर फजर की नमाज अदा की। दाेपहर में जुमे की नमाज की तैयारी में दिखे गए। वहीं क्षेत्र के सभी मस्जिदों में रोजेदारों ने अक़ीदत के साथ 18वां रोजा रख जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान मस्जिद के उलेमाओं ने रोजे की फजीलत बताते हुए कहा कि रोजा इंसान को तकवा एवं परहेजगार बनाता है। रोजे का सवाब अल्लाह पाक खुद देंगे। इस माह में इबादतों का सवाब कई गुणा बढ़ा दिया जाता है। रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती है। लोगों को चाहिए कि वे रोजे रख कर पूरे माह रब की खूब इबादत करें। वही उन्होंने यह भी कहा कि रमजान का अहतराम करना चाहिए। मस्जिदों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली।
हसनपुरा प्रखंड के संबंधित सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शुक्रवार को मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा वर्ग 2, 3, 4, 6 व 7 वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं की आयोजित की गई। इस दौरान प्रथम पाली में गणित व दूसरे पाली में पर्यावरण व समाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। जहां कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। बता दें कि यह परीक्षा बीते 25 मार्च को आयोजित होनी थी। जहां होली पर्व को लेकर बच्चे को विद्यालय नहीं पहुंचने के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। तत्पश्चात यह परीक्षा शुक्रवार को गुड फ्राइडे की अवकाश के दिन होने बाद भी शिक्षकों ने उपस्थित होकर परीक्षा आयोजित की।
लोकसभा चुनावके घोषणा होने के बाद सरगर्मी बढ़ गई है पर प्रखंड क्षेत्र के बाजारों पर चौक चौराहे पर एवं अन्य जगहों पर लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों द्वारा चर्चा की जा रही है वहीं खड़े होने वाले भावी प्रत्याशियों द्वारा भी लगतार जनसंपर्क किया जा रहा है
दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई इस संबंध में बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन के करीब में महिलाएं आई हुई थी जहां पर महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई स्वास्थ्य से संबंधित जांच में एचआईवी ब्लड प्रेशर शुगर कोरोनावायरस सहित की गई जांचों प्रांत उन्हें उचित परामर्श देते हुए मुक्त में दवा दी गई
दरौदा थाना परिसर में कल भुमि से बिबादित मामले को लेकर कल जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा जिसमें अंचल एवं थाना के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे कल के लगने वाले जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत के भूमि से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचेंगे जहां पर पदाधिकारी द्वारा सभी मामले को देखते हुए उसकी उचित तीन में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दी जाएगी
सिवान जिला के रघुनाथपुर विद्युत कार्यालय पर बिजली बिल में आई हुई त्रुटियों को सुधार को लेकर एवं नए विद्युत कनेक्शन को लेकर ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आयु है ग्रामीणों द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवेदन दी गई
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना परिसर में जमीन से विवादित मामले को लेकर कल जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा इस संबंध में बताया गया कल के जनता दरबार में आंचल कम थाना के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे जहां सभी मामले को देखा जाएगा .
सिवान भाजपा जिला युवा के पूर्व अध्यक्ष हैप्पी यादव द्वारा क्षेत्र का दौरा किया गया अपने दौरे के क्रम में उन्होंने ग्रामीण जनता के संग जन संवाद किया जहां लोकसभा चुनाव से लेकर अन्य मुद्दों पर उन्होंने ग्रामीण जनता के संग जन संवाद किए .