बिहार राज्य के सिवान जिला के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सूखा राशन का वितरण किया गया। हालांकि इसके पहले अनाज का सही व सुचारु ढंग से वितरण हो इसके लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उषा सिंह की ओर से संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को विशेष निर्देश जारी किया गया था। जहां महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वही नपं व प्रखंड क्षेत्र के संबंधित 181 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण किया गया। जहां आंगनबाड़ी केंद्रों पर चावल, दाल तथा सोयाबीन को वजन कर वितरित किया गया। बता दें कि टीएचआर के दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर 30 कुपोषित बच्चा, 26 स्कूल पूर्व शिक्षा, आठ गर्भवती तथा आठ धातृ महिलाओं के बीच सूखा राशन निर्धारित मात्रा में दाल, चावल व सोयाबीन आदि वितरण किया गया। जहां सभी सेविकाओं ने राशन वितरण किया। वही महिला पर्यवेक्षिका नीलम सिंह, कुमारी आशा, पुष्पा कुमारी व निर्मला कुमारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर सही तरीके से टीएचआर वितरित पूर्ण किया गया।