सिवान एकता इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में मौलाना मजहरूल हक और वैद्यनाथ प्रसाद (दाढ़ी बाबा) एकता इंडोर स्टेडियम के अध्यक्ष राजीव रंजन राजू की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता में एकता इंडोर स्टेडियम कमिटी के सचिव डॉ सैयद माज अरफी ने कहा कि एकता इंडोर स्टेडियम सीवान में इकलौता ऐसा स्टेडियम है, जिसमें कई इंडोर खेल हुए हैं. उन्होंने बताया कि 1992 में इसका शिलान्यास बिहार के तत्कालीन राज्यपाल ने किया था और 1997 में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन ने अपने सांसद निधि फंड से इसका निर्माण कराया और उद्घाटन किया. जिसमें कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया. हाल के कुछ वर्षों में यह स्टेडियम राजनीतिक और जिला प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो गया है. फलस्वरुप कभी सीवान का रौनक रहा यह स्टेडियम आज खंडहर में तब्दील हो गया है. इसके जीर्णोद्धार के लिए कमिटी दृढ़ संकल्पित है. वहीं अध्यक्ष राजीव रंजन राजू और कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह ने कहा कि इंडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए कानूनी लड़ाई के साथ-साथ जन संघर्ष भी किया जाएगा. प्रेसवार्ता में अरविंद सोनी, सुकेश सिन्हा, शमशेर अहमद सलमान हैदर, रेयाज हैदर, मुन्ना खान सहित कमिटी के तमाम लोग मौजूद रहें.

सिवान जिला में 10 फरवरी से एमडीए राउंड की शुरुआत की गयी है। एमडीए के पहले दिन राज्य के कई जिलों से दवा सेवन के बाद बच्चों में उल्टी एवं दस्त की शिकायत आयी है। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय एवं प्रखंड स्तरीय टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को जरूरी दवा एवं प्रबंधन किया गया है। हालांकि किसी बच्चों में अधिक गंभीरता नहीं आयी है। जिस कारण सभी बच्चे अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। फाइलेरिया रोधी दवाएं गुणवत्ता एवं प्रभाव स्तर पर पूर्णता सुरक्षित है। जिन बच्चों में दवा सेवन के बाद उल्टी, चक्कर एवं सर दर्द जैसी शिकायत आयी है, उनके क्षेत्र में फाइलेरिया परजीवी का संक्रमण होने की पुष्टि होती है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इसे आसान शब्दों में समझा जाए तो दवा सेवन के बाद अगर किसी तरह की शारीरिक शिकायत होती है तो यह स्पष्ट होता है कि शरीर में पहले से फाइलेरिया के परजीवी मौजूद थे। क्योंकि दवा सेवन से परजीवी मरते हैं जिस कारण उल्टी, चक्कर या सर दर्द जैसे छोटी- मोटी शिकायत हो सकती है।

सिवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के पंडित के रामपुर में प्रो. डॉ अशोक प्रियंबद की अध्यक्षता में हरशु ब्रह्म बाबा की जयंती मनाने हेतु उनके वंशजों की बैठक की गई। बैठक में 18 फरवरी को राजा शालिवाहन के गुरु महापंडित श्री श्री 1008 श्री हरषूब्रह्म बाबा की जयंती मनाने के लिए चर्चा की गई। बैठक में इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि चौबीस घंटे अखंड अष्टयाम के साथ साथ बाबा की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। बैठक में पूजा समिति का गठन किया गया। ज्ञात रहे कि प्रतिवर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को राजा शालिवाहन के गुरु श्री श्री 1008 श्री हरषूब्रह्म बाबा की जयंती मनाई जाती है। इस बार नवमी तिथि 18 फरवरी को है। बैठक में भाजयुमो जिला महामंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय, अजय कुमार पाण्डेय, कमलेश पांडेय, अशोक कुमार पाण्डेय, डॉ. कमलाकांत पांडेय, केदार पांडेय, रवि कुमार पाण्डेय, अनुज पांडेय उपस्थित थे।

सक्षमता परीक्षा के खिलाफ संघ के आह्वान पर 13 फरवरी को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन को ले सिवान जिला के भगवानपुर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने एकजुटता दिखाने के लिए मध्य विद्यालय रामपुर दीघरी में आपात बैठक की। इसमें प्रखंड के सभी शिक्षकों ने एकजुटता दिखाते हुए अगले आदेश तक फॉर्म न भरने का निर्णय लिया। सभी ने बिना परीक्षा के बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 13 फरवरी को पटना में आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाना है। 13 फरवरी की सुबह 6 बजे प्रखंड के हरेक पंचायत से नियोजित शिक्षक आरक्षित वाहनों से मलमलिया चौक से पटना के लिए रवाना होने का निर्णय लिया गया।

स्कूल में बच्चों ने उन मेला का आयोजन किया

फलेरियां की दवा खाने से 12 बच्चे बीमार

सिवान जिले के पचरुखी थाना परिसर में मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर संजीत कुमार व थाना अध्यक्ष की संयुक्त अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए थाना क्षेत्र के मुखिया, सरपंच व बुद्धिजीवी लोगो के साथ शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने में आप डीजे वालों को अहम भूमिका निभाना है, किसी कीमत पर अपनी डीजे को पुजा में नहीं देना होगा. वहीं थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करे और शांतिपूर्ण माहौल में पूजा पाठ करे, जिससे किसी प्रकार की किसी को कोई परेसानी नही हो. वहीं उन्होंने कहा कि पूजा के बाद विसर्जन समय से सम्पन्न होगा और डीजे, आर्केष्ट्रा नही बजेगा तथा कोई अश्लील प्रदर्शन नही होगा, जिससे समाज मे गंदगी फैले. अगर, कोई व्यक्ति कानून तोड़ने का प्रयास करेगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वही उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल के लोगो को पूजा के लिए स्थानीय थाना से लाइसेंस लेना आवश्यक है, जो लाइसेंस नही लेगा और पूजा पंडाल रख कर पूजा करेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बिहार के सिवान जिला से हसनपुर की रिपोर्ट: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गोद लिए टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार वितरण किया गया। यह वितरण एमओआईसी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में व यक्ष्मा सुपरवाइजर के उपस्थिति में वितरण किया गया।

बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: सिसवन थाना के चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया। इस संबंध में चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा जानकारी दी गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगई गांव के रहने वाले त्रिभुवन महतो और योगेंद्र महतो के रूप में हुई है। जिन्हें नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.

बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट: ।रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया गया वहीं भौतिक सत्यापन के दौरान सेक्टर पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बताते चल की लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं लोकसभा चुनाव के तैयारी में कई अधिकारी लगे हुए हैं।