सिवान: होली पर्व को लेकर शहर के विजयहाता स्थित महावीर विद्या मंदिर में बुद्धिजीवी महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस सम्मेलन में जिले के तमाम गणमान्य व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए। इस दौरान सम्मेलन में शास्त्रीय संगीत और संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके बाद बुद्धिजीवियों को महामूर्ख और मूर्ख की विभिन्न उपाधियों से नवाजा गया। वही लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर त्यौहार की बधाई दी।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार दिवस पर मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन समेत कई सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वहीं जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में बिहार दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को सुबह- सुबह मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसकी जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई थी। साथ ही यह निर्देश दिया गया कि रैली के दौरान ऐसा कोई नारा, बैनर इत्यादि का प्रयोग नहीं करेंगे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो।

हसनपुरा प्रखंड कर एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू निवासी योगेंद्र यादव की 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की घटना के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को मातमी सन्नाटा पसरा रहा। वही मृतक की घर से रुक-रुककर रोने बिलखने की आवाजे आ रही थी। वही दो माह पूर्व मृतक के बड़े भाई की बीमारी में हुई मौत की घटना के बाद छोटे भाई राकेश की भी सड़क हादसे में मौत के बाद घर का चिराग बूझ गया। अब घर में माता-पिता सहित चार बहनें जिसमें तीन बहनों की शादी हो चुकी है। एक बहन अविवाहित है। वहीं बीते कल शव का पोस्टमार्टम कराकर गांव आया। जहां गांव स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस हृदय विदारक घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है। जबकि इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप घायल मदन यादव का 25 वर्षीय पुत्र बलिस्टर यादव का पटना में इलाज चल रहा है। वहीं परिजन सहित अन्य लोग घायल को शीघ्र सकुशल होने की कामना की है। बता दें कि बीते कल गुरुवार को आंदर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में राकेश यादव की मौत हो गई थी। जबकि बाइक सवार गांव के ही बलिस्टर यादव उर्फ भोली यादव गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसका इलाज चल रहा है। बतया जा रहा है दोनों अपने दोस्त के घर जा रहे थे। तभी अनियंत्रित बोलोरो ने ठोकर मार दिया। जिससे राकेश की मौत व बलिस्टर यादव घायल हो गया था।

सिवान जिला के दरौदा प्रखंड क्षेत्र निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार ने प्रखंड क्षेत्र में बे मौसम बारिश के कारण रवि फसलों के हुए नुकसान को देखते हुए किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है उन्होंने कहा कि वे मौसम बारिश के कारण भाभी फसल एवं दलहनी फसलों को नुकसान हुआ है उन्होंने सरकार से अपील की कि उनकी नुकसान को देखते हुए उचित मुआवजा दी जाए

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में होली पर्व को लेकर चहल-पहल देखने को मिल रहा है जहां होली पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ भर बढ़ गई है होली पर्व को लेकर हर तरफ उत्साह देखा जा रहा है

रघुनाथपुर प्रखंड में शुक्रवार को बिहार दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी विधालयों मे प्रभात फेरी निकाल कर बिहार की अस्मिता का बखान किया गया। रैली में विभिन्न नारों के माध्यम से स्कूली बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा, जल संरक्षण व स्वच्छता अपनाने की अपील की। वहीं शराब और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खात्मे की भी अपील की। जबकि, स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के साईपुर गाँव के समीप श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ में कथावाचक द्वारा श्री राम के चरित्र के वर्णन किया गया। इस संबंध में यज्ञकर्ता साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी द्वारा जानकारी दी गई ।उन्हों ने बताया कि कथा वाचक ने श्री रामचरित मानस की कथा में राम-सीता विवाह प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कथावाचक पंडित अनुराग कृष्ण शास्त्री ने श्रीराम-सीता के विवाह की कथा सुनाते हुए कहा कि राजा जनक के दरबार में भगवान शिव का धनुष रखा हुआ था। एक दिन सीता ने घर की सफाई करते हुए उसे उठाकर दूसरी जगह रख दिया। उसे देख राजा जनक को आश्चर्य हुआ, क्योंकि धनुष किसी से उठता नहीं था। राजा ने प्रतिज्ञा की कि जो इस धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाएगा, उसी से सीता का विवाह होगा। उन्होंने स्वयंवर की तिथि निर्धारित कर सभी राजा- महाराजा को विवाह के लिए निमंत्रण भेजा। वहां आए सभी लोगों ने एक-एक कर धनुष को उठाने की कोशिश की, लेकिन किसी को भी इसमें सफलता नहीं मिली। गुरु की आज्ञा से श्री राम धनुष उठा प्रत्यंचा चढ़ाने लगे तो वह टूट गया। इसके बाद धूमधाम से सीता व राम का विवाह हुआ। माता सीता ने जैसे प्रभुराम को वर माला डाली वैसे ही देवतागण उन पर फूलों की वर्षा करने लगे। इस क्रम में हिमांशु पाण्डेय ने क्षे्त्रीय संगीत की धुन पर भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने को विवश कर दिया। श्री राम विवाह के दौरान डॉक्टर अशोक पांडे के नेतृत्व में मनमोहक झांकी भी निकल गई। कथा की समाप्ति के बाद मुख्य रूप से इस दौरान पुजारी जगतनारायण दास ,संतोष कुमार द्विवेदी, डॉ संजीव कुमार सिंह,श्रीनिवास सिंह उर्फ मोहन जी, संजय सिंह, अभय बाबा, मुन्ना बाबा, आशुतोष सिंह यदि द्वारा आरती की गई।

प्रखंड में शुक्रवार को बिहार दिवस और विश्व जल दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी विधालयों मे प्रभात फेरी निकाल कर बिहार की अस्मिता का बखान किया गया। रैली में विभिन्न नारों के माध्यम से स्कूली बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा, जल संरक्षण व स्वच्छता अपनाने की अपील की। वहीं शराब और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खात्मे की भी अपील की। जबकि, स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं जगह-जगह पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया गया।

सिसवन (सीवान) चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार को शराब के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की. इसमें पुलिस ने महुआ शराब के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलीस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर झारखंड के गुमला जिले के खटंगा गांव के चावा भगत के पुत्र भवरा उराव और विना उराव के पुत्र हरी उराव है. चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल ने बताया की उक्त लोगे के पास से 20 लीटर महुआ शराब बारामद किया गया.

सिसवन (सीवान) चैनपुर थाना पुलीस ने अपहृत दो महिलाओं और बच्चों को हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किया है.इस दौरान पुलीस ने अपहरण के आरोपित को भी गिरफ्तार किया है.पुलीस के अनुसार पूछताछ में आरोपित की पहचान सीवान नगर थाना के मैनूदीन के पुत्र मोहम्मद इमरान के रूप में हुई है.चैनपुर थाना प्रभारी श्रवण पाल ने बताया कि बीते एक सप्ताह पहले थाना क्षेत्र से दो महिला व उसके तीन बच्चे गायब हो गए थे.मामले में गायब लोगों के परिजनों ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया था.बताया की आवेदन के अधार पर कांड संख्या 62 /24 दर्ज करते हुए मामले का जांच शुरू कर दिया गया था. पुलिस सर्विलांस के जरिए अपहृत लोगों तक पहुंची और महिला व बच्चों को अपनी अभिरक्षा में लेकर फरीदाबाद से स्थानीय थाना लाई. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं को धारा 164 के तहत बयान के लिए पुलिस अभिरक्षा मे शुक्रवार को सीवान भेज दिया गया.