सिसवन थाने की पुलिस ने भागर दियारा में छापेमारी कर अवैध तरीके से शराब बनाने वाले 6 अड्डों को ध्वस्त किया। इन अड्डों से 5 हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब बरामद किया गया जिसको विनष्ट किया गया ।

सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन पंचायत के मुखिया पति धर्मनाथ शाह द्वारा सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए गए। उन्होंने एक दिए साक्षात्कार के दौरान बताया कि सरकारी स्कूल के शिक्षक न स्कूल में टाइम से आते हैं न बच्चों को पढ़ाते हैं।इसके अलावा भी उनके द्वारा कई गंभीर आरोप शिक्षकों पर लगाए गए हैं।

हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में भूमि विवादों का निपटारा किया गया। बताते चले कि अंचलाधिकारी के नेतृत्व में आपसी सहमति बनाते हुए भूमि विवाद का निपटारा करते हुए दो मामलों का निपटारा किया गया।शनिवार को आयोजित इस जनता दरबार में अंचला अधिकारी की पहल पर जमीनी विवाद का निपटारा हुआ।

रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े 5 विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में रघुनाथपुर अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवादो निपटारा किया गया।

सिसवन प्रखंड क्षेत्र के साईपुर गांव के समीप श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित विष्णु महायज्ञ का समापन शनिवार को हवन व भंडारा के साथ हो गया. सोमवार को यज्ञाचार्य बाबा श्रीश्री 108 संतोष कुमार द्विवेदी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन का कार्य संपन्न कराया. इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं के नाम हवन किया. हवन करने को लेकर साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी के साथ-साथ आस पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा. विष्णु महायज्ञ के दौरान यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ साथ धार्मिक ग्रंथ पर आधारित प्रवचन सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा करने को लेकर भी महिला पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे नौ दिनों तक चलने वाला विष्णु महायज्ञ से संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भक्ति के सागर में डूबा रहा। रहा. शनिवार को हवन व भंडारे के साथ यज्ञ का भव्य समापन हुआ. भंडारा में महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गयी. इस भंडारा में समरसता झलक रही थी. भंडारा में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में खीर-पूरी का महाभोग परोसा गया. यज्ञ के सफल संचालन में यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्री श्री 108श्री जगत नारायण दास, ललन सिंह,डाक्टर संजीव कुमार सिंह, श्रवण कुमार,बिरबल सिंह, श्री निवास सिंह, आशुतोष सिंह, अभय बाबा रिन्टू सिंह की अहम भूमिका रही.

सिवान जिला के महाराजगंज प्रखंड प्रमुख का चुनाव जहां निर्विरोध हुआ। जिसमें बच्ची देवी निर्विरोध चुनी गई। वहीं उप प्रमुख के चुनाव को ले मतदान कराना पड़ा। उप प्रमुख के चुनाव को लेकर 15 बीडीसी सदस्यों के बीच तीन बीसीडी सदस्यों ने अपनी दावेदारी पेश कर दिया। उप प्रमुख के लिए हुए चुनाव में क्षेत्र संख्या 20 बीडीसी सदस्य योगेंद्र राय को 12, गीता देवी को 2 व रंभा देवी को 1 मत से संतोष करना पड़ा। जिसके बाद समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी तथा होली का जश्न मनाया।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज बिहार दिवस को लेकर दुल्हन की तरह स्कूलों को सजाया गया जहां बिहार दिवस को लेकर आज सुबह में प्रभात फेरी निकाली गई तो वहीं आज शाम को दुल्हन के तरह स्कूलों को सजाकर दीप प्रज्वलित की गई

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में आज बिहार दिवस मनाया जा रहा है बिहार दिवस को लेकर जहां सुबह में प्रभात फिर भी निकल गई तो वहीं आज शाम को स्कूलों को सजाकर उसमें दीप प्रज्वलित की गई स्कूलों को जहां दुल्हन के तरह सजाया गया है

सिवान रोटरी क्लब संकल्प का होली मिलन समारोह का आयोजन खुरमाबाद स्थित प्रिटिन पब्लिक सकूल मे किया गया। जिसमें सभी रोटरियन सपरिवार शामिल हो एक दूसरे को रंग - गुलाल लगाया गया। वहीं महिला व पुरुष रोटरियन होली गीत गायन करतें हुए नृत्य भी किया गया। वहीं होली कार्यक्रम मे बच्चे भी खूब आनंद लिया। कार्यक्रम मे चार्टेड प्रेसिडेंट डाक्टर संजय सिंह, प्रेसिडेंट डाक्टर पंकज चौरसिया, सचिव सुधीर कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, डाक्टर पंकज सिंह, डाक्टर प्रदीप कुमार, प्रिटिन पब्लिक स्कूल के प्रचार्य मधुमिता, डाक्टर श्वेता रानी, राकेश कुमार सहित सभी रोटरियन सपरिवार शामिल थे ।

सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर महाराजगंज मे दो डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। डिस्पैच सेंटर पर ईवीएम, वीवीपैट, मतदान सामग्रियों के रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था व डिस्पैच के लिए आवश्यक व्यवस्था समेत वाहन पार्किंग की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गोरेयाकोठी व महाराजगंज विधानसभा के लिए स्वामी कर्मदेव जमुना राम उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय महाराजगंज के भवन व परिसर को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। डिस्पैच सेंटर से ही मतदान के लिए इवीएम व वीवीपैट समेत मतदान से जुड़ी अन्य सामग्रियों का वितरण किया जायेगा।