Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अबु इमरान ने निर्वाचन कार्यालय स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के आधार पर वेयर हाउस में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य का गहन जायजा लिया। डीसी ने सीसीटीवी समेत अन्य सुरक्षा मानकों का जांच किया। जांच में सीसीटीवी समेत अन्य क्रियान्वित पाए गए। इस मौके पर मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण एक्का समेत अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में डायन कुप्रथा अधिनियम के रोक थाम को लेकर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और आंगन बाड़ी सेविकाओं के साथ एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला की अध्यक्षता स्थानीय बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने किया। जबकि संचालन बाल विकास परियोजना के हेड क्लर्क संतोष गुप्ता कर रहे थे ।इस मौके पर जिला समाज कल्याण विभाग के ट्रेनर आर आर मेहता उपस्थित थे।इनके द्वारा उपस्थित मुखिया आंगनबाड़ी सेविका एवं जनप्रतिनिधियों को डायल कुप्रथा के बारे में व्यापक रूप मे बताया गया। जिसमें कहा गया कि आज की इस आधुनिक युग में भी महिलाओं को डायन बता कर समाज में काफी प्रताड़ित किया जा रहा है।जो कानूनन एक जघनमय अपराध है।इस उत्पीड़न से समाज की कई महिलाओं की जान भी जा चुकी है। जिसे रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा यह योजना चलाई जा रही है ताकि गांव-गांव में डायन कुप्रथा को रोकने को लेकर ग्रामीण स्तर पर जागरूक किया जाय। समाज की इस कुरीतियों के रोकथाम को लेकर जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वहीं उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका एवं पंचायत प्रतिनिधियों को गांव-गांव में जाकर डायन कुप्रथा को रोकने के लिए जागरूक करने की बात कही गई। इस मौके पर योगेश शर्मा पर्यवेक्षिका शांति देवी, लक्ष्मी देवी,ऑपरेटर ओमप्रकाश,आंगनबाड़ी सेविका मीना देवी,संध्या देवी,जुबेदा खातून,सरदार बलवान सिंह,के अलावा काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका और ग्राम पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।
चतरा सदर थाना पुलिस ने 14 लाख रुपए ठगी करने वाले साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने पांच साईबर ठगों को गिरफ्तार करते हुए ठगी में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाइल और सीम समेत अन्य सामान जप्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में अरुण प्रजापति, सकेन्द्र कुमार, मिथुन कुमार प्रजापति, मोहम्मद फैजान व कुंदन कुमार शामिल है। इन साइबर ठगों की गिरफ्तारी चतरा वह हजारीबाग समेत झारखंड के अलग- अलग जिलों से हुई है। गिरफ्तार ठगों के पास से पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के 7 मोबाइल, एक लैपटॉप, तीन भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए आईपीएस शुभम खंडेलवाल ने बताया कि एसपी राकेश रंजन को प्रतिबिंब एप्प के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक से सोशल साइट पर सब्सक्रिप्शन के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी हुई है। ऑनलाइन कम्प्लेन के आधार पर सदर थाना में सनहा दर्ज करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी के आरोप में शिकायतकर्ता के द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर को खंगालते हुए टेक्निकल टीम के सहयोग से ठगी करने वाले गिरोह के पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो को निरुद्ध भी किया गया। गिरफ्तार ठगों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य ठगों की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार पाल व श्रीराम कुमार पंडित समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
