झारखंड राज्य के चतरा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जानकारी दे रहे हैं की एक देश एक चुनाव का ख्याल अपनी स्वार्थ साधने की और एक विचारधारा के लोगों की खतरनाक सोच की उपज है। अगर एक राष्ट्र एक चुनाव हुआ तो भले ही यह सही साबित हो, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं। जैसे कि एक राष्ट्र एक चुनाव मतदाताओं के निर्णय को प्रभावित कर सकता हैं । मतदाता स्थानीय मुद्दों के बजाय राष्ट्रीय मुद्दों पर अधिक ध्यान देंगे । दूसरा यह है कि क्षेत्रीय दल मजबूत केंद्रीय राजनीति के कारण क्षेत्रीय और स्थानीय मुद्दों को उचित तरीके से नहीं उठा पाएंगे। एक राष्ट्र एक चुनाव होने से सरकारों का खर्च कम होगा , लेकिन राजनीतिक दलों के खर्च पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता , जो राजनीति में भ्रष्टाचार के मुख्य कारणों में से एक है

राज्य के लोकप्रिय ऊर्जावान माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी दिनांक 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को चौथी बार मंत्री बनने के बाद पहली बार एक दिवसीय दौरे पर चतरा आएंगे। इस दौरान माननीय मंत्री श्री भोगता जी सर्वप्रथम चतरा जिले के ऐतेहासिक विश्व प्रसिद्ध माँ भद्रकाली मन्दिर में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में सुख शांति समृद्धि की कामना करेंगे। इसके उपरांत चतरा परिषदन में जनता मालिकों से मुलाकात कर चतरा की जनता के द्वारा स्नेह प्यार देने हेतू आभार जोहार करेंगे एवं जनता मालिकों की समस्याओं से रूबरू होंगे।

डीआरडीए प्रशिक्षण भवन हॉल में ‘‘ट्रांसजेंडर (उभयलिंगी) होना कलंक नहीं‘‘ पर आयोजित कार्यशाला के पश्चात ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय पहुंच कर डीसी अबु इमरान से मुलाकात किया और वर्तमान में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के बीच जो समस्याएं है उससे अवगत कराया गया। डीसी ने ट्रांसजेंडरो के समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारी को सरकारी नियम के तहत हर संभव लाभ देने की बात कही।

जिला के सिमरिया वन प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार के द्वारा जंगली हाथियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न गांव मुरवे, कटिया ,सोहर तथा केंदु में घूम कर ग्रामीणों के बीच सोलर लालटेन तथा पटाखे इत्यादि का वितरण किया गया।वहीं जंगली हाथियों द्वारा किये गये क्षति की क्षतिपूर्ति मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया है। इन दिनों जंगली इलाके में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ा हुआ है जिसे लेकर वन विभाग द्वारा यह सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर प्रभारी वनपाल सिमरिया, अजीत कुमार तुरी, वन कर्मी संजय कुमार, पंकज कश्यप, सुनील महतो, चालक कैलाश यादव ,गृहरक्षक संतोष कुमार गुप्ता आदि वन कर्मी मौजूद थे। जंगली हाथियों के द्वारा किए गए नुकशान किसान में चौहन भुइयाँ ,मंजू देवी, कलीम अंसारी, शंभू साहू , कमल देव राणा, कमरु मियां, खगेश्वर साव, रामदेव साव आदि लोगों का नाम शामिल है।

गिद्धौर के स्वास्थ्य केंद्र मे सहिया, बिटिटी एवं सहिया साथी को एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। जिसमे चार प्रखंडो के लोग शामिल हुए। प्रशिक्षण में टीकाकरण, महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी की जानकारी दी ।

प्रतापपुर थाना अंतर्गत गजवा मुख्य मार्ग स्थित जमुआ मोड़ के पास बाइक और टेम्पो में सिद्धि टक्कर से मिथिलेश पांडे घायल हो गये जो गजवा पंचायत के ननई खुर्द के रहने वाले हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.