उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के ओराई ब्लॉक से हमारे श्रोता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से नेहा से हुई। नेहा यह बताना चाहती हैं कि उनको रोजगार मिला तो जरूर करेंगी।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के ओराई ब्लॉक से संगीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से सविता देवी से हुई। सविता देवी यह बताना चाहती हैं कि वह समूह की देख रेख करती हैं ।वह किसी भी तरह का रोजगार करना चाहती हैं ।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के ओराई ब्लॉक से गोविन्द प्रसाद की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से राजेश कुमार से हुई।राजेश कुमार यह बताना चाहते हैं कि वह खुद का किराना दूकान खोलना चाहते हैं।उनको पैसों की जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से गीता देवी से हुई। गीता देवी यह बताना चाहती है कि वह रुद्राक्ष का माला बनाती है।वह अपने हाथ से ही माला बनाती है और आर्डर पर भी माला बनाती है। माला बनाने से इनका खर्चा पूरा नहीं हो पाता है।कहीं और का आर्डर देने में इन्हे लाभ नहीं होता है। साथ ही ये अन्य चीज़ का व्यापार करना चाहती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के औराई प्रखंड से नीलम की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से निशा से हुई। निशा यह बताना चाहती हैं कि वह सिलाई का काम करना चाहती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला से हमारे श्रोता उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि वह सैनेटरी पैड का व्यवसाय करना चाहती हैं ।वह सैनेटरी पैड को शुरुआत में 25 के रेट में ही बेचेंगी। इसकी ट्रेनिंग तो नहीं ली है लेकिन ये घर पर देख कर इसका व्यापार करने का सोची है। अगर इसको लेकर ट्रेनिंग कुछ मिलेगा तो ये करना चाहेंगी साथ ही बाद में अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षित करेंगी
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला से गोविन्द प्रसाद की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से नीलम से हुई। नीलम यह बताना चाहती है कि वह सिलाई का काम करना चाहती हैं। इनके पास सिलाई मशीन भी है।उनको पैसों की जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के जंगलपुर से 20 वर्षीय सरिता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वो सिलाई करती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के डीग ब्लॉक के गांव जंगलपुर से 26 वर्षीय अनीता देवी उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि वह मुर्गी पालन करती हैं ।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के दीघ ब्लॉक के गांव जंगलपुर से 26 वर्षीय मोती उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि वह पापड़ बनाने की ट्रेनिंग लेना चाहती है।
