उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जय शंकर से हुई। जयशंकर कहते है कि वो महाराष्ट्र में रिक्शा चलाते है। इन्होने औराई प्रखंड में ही रिक्शा ले कर चलाने का सोचा लेकिन इनके पास पैसे की कमी है।अगर इन्हे आर्थिक सहयोग मिलेगा तो ये रिक्शा ले लेंगे। रिक्शा लेने के लिए करीब अस्सी से नब्बे हज़ार रूपए की आवश्यकता पड़ेगी।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के जंगलपुर से हमारी संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ख़ुशी से हुई। ख़ुशी कहती है कि वो सिलाई करना चाहती है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से फूलकुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये कालीन का कार्य करना चाहती है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के ओराई ब्लॉक के नरथुआं गांव से प्रीती उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि वह सोलर लाइट लगवाना चाहती हैं।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के ओराई ब्लॉक के नरथुआं गांव से रामप्यारी देवी उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि वह सोलर ऊर्जा लगवाना चाहती है।लाइन की बहुत दिक्कत होती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के ओराई ब्लॉक के नवादा गांव से नीलम की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से शाह से हुई।शाह यह बताना चाहती हैं कि वह खेती बाड़ी के लिए मदद चाहती हैं।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के ओराई ब्लॉक के नवादा गांव से नीलम की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से लालती से हुई।लालती यह बताना चाहती हैं कि वह किराना दूकान चला रही हैं।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नेवादा ग्राम से नीलम की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रंजू से हुई।रंजू कहती है कि वो सिलाई का कार्य करती है। इस व्यापार को उन्हें आगे बढ़ाना है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नेवादा ग्राम से नीलम की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रेखा देवी से हुई।रेखा कहती है कि वो कॉस्मेटिक दूकान खोलना चाहती है। इसके लिए उन्हें आर्थिक सहयोग चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नेवादा ग्राम से नीलम की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आँचल से हुई।आँचल कहती है कि वो सिलाई करती है।और अपना कारोबार को आगे बढ़ाना चाहती है
