उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के अभोली प्रखंड से नन्द लाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिंस कुमार से हुई । प्रिंस कहते है कि वो मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है। इन्हे मुद्रा लोन की जानकारी प्रदान की गई ताकि वो अपना कारोबार शुरू कर सके
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से साधना मौर्या की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 33 वर्षीय उर्मिला देवी से हुई । उर्मिला कहती है कि वो सिलाई सेंटर खोलना चाहती है । बाद में पैसे इकठ्ठा कर के सिलाई सेंटर खोलेंगी और अन्य लोगों को भी काम देंगी।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से साधना मौर्या की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सरस्वती मौर्या से हुई । सरस्वती कहती है कि वो सिलाई का कार्य करने का सोच रही है। कारोबार चलेगा अच्छा तो अन्य लोगों को भी काम देंगे
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नवाब सिंह। नवाब कहते है कि वो कुल्हड़ बनाने का कारोबार करते है। इस कारोबार से परिवार अच्छा चल जाता है। इन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली मशीन लेने की सलाह दी गई ताकि इनका कारोबार आगे अच्छे से चलता रहे ।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के अभोली प्रखंड से नन्द लाल मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमित कुमार से बात कर रहे है। सुमित कहते है कि इनका ऑटोमोबाइल का दूकान है। इस दूकान से ये संतुष्ट है। इस दूकान को बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। अब कुछ कुछ ऐसे पार्ट को ला कर रखना चाहते है कि जिससे कस्टमर संतुष्ट रहे। पैसा की दिक्कत के कारण दूकान बढ़ा नहीं पा रहे है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के जंगलपुर ग्राम से अनीता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इन्हे पार्लर का कार्य सीखना है
उत्तर प्रदेश राज्य से सपना मौर्य मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि वो सिलाई का काम करती हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से 45 वर्षीय वैजन्ती मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वो अगरबत्ती बनाने का कार्य सीखना चाहती है।
उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही ज़िला से रविदास सरोज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वो कालीन का काम करते हैं। लेकिन मार्केट खराब होने के कारण अभी बैठे हुए हैं। अगर उद्यमी वाणी से सहयोग मिले तो अपना काम शुरू करना चाहते हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से साधना मौर्या की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से श्याम मौर्या से हुई। श्याम कहते है कि वो दूकान खोलना चाहते है। लोहा का दूकान खोलना है
