उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर से अंकिता मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल मिश्रा से हुई। कोमल मिश्रा यह बताना चाहती है कि वो कंप्यूटर सीख कर दूकान खोलना चाहती है। वह दूकान में फोटो कॉपी करेगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर से अंकिता मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मीना देवी से हुई। मीना देवी यह बताना चाहती है कि वह कपड़ा का दूकान खोलना चाहती है। इस व्यापार को करने के लिए 60 - 70 हज़ार रुपया लगेगा और इस व्यापार में बहुत फायदा है , वह अपना बच्चों को पढ़ा लिखा सकती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर से प्रिंशु पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से किरण कुमारी से हुई। किरण कुमारी यह बताना चाहती है कि वह सिलाई कढ़ाई का काम करना चाहती है और अपने बच्चों को अच्छा भविष्य देना चाहती है। इस व्यापार से उनका घर का खर्चा चलेगा

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से विभा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रजनी जायसवाल से साक्षात्कार लिया। रजनी ने बताया कि ये समूह सखी की सदस्य हैं।समूह सखी से इन्होने लोन लिया और नर्सरी लगाया। नर्सरी से जो मुनाफा हुआ उसे सभी सखियों ने बाँट लिया और बैंक का लोन भी चूका दिया।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर से प्रिंशु पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनामिका पांडेय से हुई।अनामिका पांडेय यह बताना चाहती है कि वह ब्यूटी पार्लर का काम करना चाहती है। ब्यूटी पार्लर में, यह काम ब्यूटीशियन द्वारा किया जाता है जो कुछ सौंदर्य उत्पादों का उपयोग करके लड़के की सुंदरता को बढ़ाते हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से विभा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आशा मिश्रा जायसवाल से साक्षात्कार लिया। आशा मिश्रा ने बताया कि पुरानी प्रथाओं की तुलना में आज की प्रथा महिलाओं के लिए बहुत अच्छी है। पुराने ज़माने में विधवाओं को पति के साथ जला दिया जाता था। मगर आज विधवाओं को जीने का अधिकार है और दूसरी शादी करने की आज़ादी भी है। ऐसा होना भी चाहिए। महिलाओं को जीने का अधिकार है। ऑडियो पर क्लिक करें और सुनें पूरी बातचीत ।

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से विभा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शिवानी मिश्रा से साक्षात्कार लिया। शिवानी मिश्रा ने बताया कि समाज में महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए । लड़का और लड़की दोनों को एक समान सम्मान और शिक्षा मिलना चाहिए। पहले शिक्षा के मामले में लड़कियों के साथ भेदभाव किया जाता था। मगर अब समाज बदला है। आज लड़कियों को हर प्रकार का अधिकार समाज और कानून द्वारा प्राप्त है। लड़का और लड़की का सामान शिक्षा होगा तो देश की आर्थिक व्यवस्था सही होगी ऑडियो पर क्लिक करें और सुनें पूरी बातचीत ।

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से विभा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पुष्पा देवीजायसवाल से साक्षात्कार लिया। पुष्पा देवी ने बताया कि ये समूह सखी नामक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। बैंक से लोन लेकर समूह ने गाय ख़रीदा और दूध बेच कर बैंक का खर्चा चुकाया। घर एवं गृहस्थी का खर्चा भी दूध बेचकर चलता है।पुष्पा और गे खरीद कर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर से अंकिता मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रीता चौधरी से हुई। रीता चौधरी यह बताना चाहती है कि वह बकरी पालन करना चाहती है। इस व्यापार को करने के लिए चार से पांच हजार का खर्चा लगेगा और इस व्यापार से दस से बारह हज़ार का लाभ होगा और अपना परिवार चलाएंगे।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर से अंकिता मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गीता मिश्रा से हुई। गीता मिश्रा यह बताना चाहती है कि वह बकरी पालन करना चाहती है। इस व्यापार को करने के लिए तीन से चार हज़ार लगेगा और लाभ दस से पंद्रह हज़ार होगा।