उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से वीर बहादुर यादव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 32 वर्षीय कमलेश कुमार वर्मा से हुई। कमलेश कहते है कि महिलाओं को हर क्षेत्र में अधिकार मिलना चाहिए। राजनीतिक ,सामाजिक ,खेल ,शिक्षा के क्षेत्र में हिस्सा मिलना चाहिए। जमीन में भी हिस्सा मिलना चाहिए। कमलेश की माँ के नाम 15 -16 बीघा खेत बैनामा करवाया गया है। इससे वो सशक्त महसूस करती है। अगर कोई नहीं सहारा देगा तो वो खुद ही अपना बुढ़ापा में भरण पोषण कर सकती है। जमीन एक अचल सम्पत्त है जो जीवन में कहीं न कहीं साथ देगा ही।
उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से वीर बहादुर यादव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 30 वर्षीय राजेश मौर्या से हुई। राजेश कहते है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। अगर उनके बच्चे उन्हें पूछे नहीं तो वो अपने से जीवन यापन कर सकती है
उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से वीर बहादुर यादव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 35 वर्षीय मोहम्मद सलीम से हुई। मोहम्मद सलीम कहते है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। अगर पति का देहांत हो जाए और परिवार के लोग उनका देखभाल नहीं करेंगे तो उनका खर्चा कैसे चलेगा। इसलिए महिलाओं का भी अधिकार होना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से वीर बहादुर यादव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 35 वर्षीय मोहम्मद सलीम से हुई। मोहम्मद सलीम कहते है कि ये मुर्गी का फार्म खोलना चाहते है। इसके लिए इन्हे दस लाख रूपए की आवश्यकता है। अगर यह कारोबार शुरू होगा तो महीना का दो लाख इनकम हो जाएगा
उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से श्री देवी सोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी श्रोता से हुई। ये कहती है कि वो मूंगफली का दूकान है। अगर पैसा मिलेगा तो बड़ा कारोबार करेंगे।
उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से श्री देवी सोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शगुन से हुई। शगुन कहती है कि वो सब्ज़ी बेचने का कार्य करती है। अगर पैसा मिलेगा तो बड़ा कारोबार करेंगे।
उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से श्री देवी सोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 30 वर्षीय पूजा से हुई। पूजा कहती है कि वो मिठाई का कार्य करती है। अगर पैसा मिलेगा तो बड़ा कारोबार करेंगे
उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राजा बाबू मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राज मिश्रा से हुई।राज कहते है कि वो आटा चक्की लगाए है। इसमें लगभग डेढ़ लाख का खर्च आया था। इसमें वो आटा ,चावल पीसते है।
उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राजा बाबू मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से अंजली से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दिया की वो झाड़ू बना कर बेचती हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से अंकिता मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से काजल से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दिया की वो व्यापार कर अपने बच्चों को पढ़ाती हैं और उनका भरण पोषण करती हैं
