बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से महेश प्रसाद से हुई। महेश कहते है कि आज के समय में महिलाओं को पैतृक संपत्ति का अधिकार मुख्यता कानूनी रूप से नहीं दिया गया है। संविधान में संशोधन कर महिलाओं को पैतृक संपत्ति में अधिकार दिया जाए ताकि वो इसमें भागी हो पाए। वंशावली के अंतर्गत ही आने वाली पीढ़ी पैतृक संपत्ति में अधिकार रखते है लेकिन इसमें पुरुषों की भागीदारी अधिक होती है। महिलाओं को पैतृक संपत्ति में अधिकार नहीं है क्योंकि वो पराए घर की होती है ,इसीलिए वो वंशावली में नहीं आ पाती है। इसीलिए उन्हें पैतृक संपत्ति में अधिकार नहीं मिल पाता है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से धर्मेंद्र कुमार से हुई। धर्मेंद्र कहते है कि आजकल महिलाओं को केवल घर की देखरेख करने वाली ही समझा जाता है। महिला भी खुद को इसी तरह देखती है। घर में महिला चार दीवारी में बंद हो कर रह जाती है। महिला को अपने आप में सशक्त होने के लिए उसे अच्छी शिक्षा लेनी है। अच्छी बाते सीखना ,लोगों के साथ बातचीत करने से उनका विकास होगा और लोग उनके साथ भेदभाव नहीं करेंगे

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रिंकी कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ हमेशा एक महिला ही भेदभाव करती है। लड़का पैदा होने पर ख़ुशी मनाया जाता है और लड़की पैदा होने पर दुःख किया जाता है। हमारे समाज में लड़कियों को घर के बाहर बुरी नज़रों से देखा जाता है इसलिए भी महिलाएं अपनी बेटियों के साथ भेदभाव करती हैं

यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा निकाली गयी सीनियर रेजिडेंट के पदों पर काम करने के लिए इक्छुक हैं इन पदों पर कुल 76 रिक्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर वेतनमान 67,700 से 70,000 रुपए प्रति माह रहेगा।जिन उम्मीदवारों ने डीएनबी/एमडीएस/एमडी/एमएस में अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी कर ली है, वे इस भर्ती अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं।इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष रखी गई हैं।हालांकि, महिलाओं/ओबीसी/एससी/एसटी/शारीरिक रूप से विकलांग (पीएच) उम्मीदवारों के लिए आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी ।इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: रु.1,500/ तथा एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए: रु.1,200/-रखा गया है।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस वेबसाइट में जाकर जानकारी ले सकते हैं वेबसाइट है - www.aiimspatna.edu.in .

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से भिरगू प्रसाद सिंह से हुई। ये बताते है कि महिलाओं को पुरुषों की तरह जमीन में बराबर का अधिकार देना चाहिए। ताकि महिला आगे अपना भरण पोषण अच्छे से कर सके। महिला के पास जमीन रहेगा तो समाज परिवार के लोग उनका सम्मान करेंगे

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से भिरगू प्रसाद सिंह से हुई। ये बताते है कि महिलाओं को अभी तक जमीन में पूर्ण अधिकार नहीं मिला है ,इसका मुख्य कारण अशिक्षा है। इसीलिए महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है ताकि वो अपने अधिकार और हक़ को पहचाने और उसे लेने पाए। सरकार द्वारा तो अधिकार मिला है लेकिन महिलाएँ ही है जो अपने अधिकारों को समझ नहीं पा रही है।

यह एपिसोड बदलते मौसम और असामान्य बारिश के कारण कृषि क्षेत्र पर पड़ने वाले विभिन्न प्रभावों की व्यापक चर्चा करता है। फसल उत्पादन, मिट्टी की गुणवत्ता, पानी प्रबंधन और किसानों की आजीविका पर पड़ने वाले असर का विस्तृत विवरण दिया गया है। साथ ही, इन चुनौतियों से निपटने के लिए किसानों द्वारा अपनाए जा रहे समाधानों और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया है।

दोस्तों, राष्ट्रीय महिला आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एक महिला अभी भी 2.5 किमी तक पैदल चलकर जाती हैं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं अपने परिवार के लिए पीने का पानी लाने में औसतन दिन में 3-4 घंटे खर्च करती हैं, यानि अपने पूरे जीवन काल में 20 लाख घंटों से भी ज्यादा. क्या आपको ये बातें पता है ?और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें.