बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोरमा देवी से हुई। मनोरमा देवी यह बताना चाहती है कि महिला के पास संपत्ति होना चाहिए। महिला के पास संपत्ति नहीं रहेगा तो उनको कोई नहीं पूछेगा। महिला के पास रोजगार होना जरूरी है।

बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोरमा देवी से हुई। मनोरमा देवी यह बताना चाहती है कि महिला को रोजगार मिलना चाहिए। महिला शिक्षित हो कर भी रोजगार नहीं पा रही है।

बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सृष्टि कुमारी से हुई। सृष्टि कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला अगर शिक्षित होगी तो पूरा परिवार शिक्षित होगा।महिला किसी की पहली टीचर होती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिमला देवी से हुई। बिमला देवी यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित होना जरूरी है। अशिक्षित होने के कारण वह कुछ पढ़ नहीं पाती है और ब्लॉक में उनको गल्ला नहीं दिया जाता है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मीणा देवी से हुई। मीणा देवी यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित होना जरूरी है। तभी वह बाजार से कुछ खरीद सकती है। अशिक्षित होने के कारण वह कुछ पढ़ नहीं पाती है। शिक्षित होने से वह अपने बच्चों को भी पढ़ा सकती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मीणा देवी से हुई। मीणा देवी यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित होना जरूरी है। बेटियों को पढ़ाना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उमेश से हुई। उमेश यह बताना चाहते है कि महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए। शिक्षित होने का जितना अधिकार पुरुष का होता है उतना ही अधिकार महिला को भी होता है। समाज में शिक्षित होना बहुत जरूरी है। अशिक्षित में अवगुणता पाया जाता है। महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है तभी हमारा समाज ऊपर उठेगा।

बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अशोक कुमार से हुई। अशोक कुमार यह बताना चाहते है कि महिला का विक्स तभ होगा जब उनको जमीनी, शिक्षा और रोजगार का अधिकार मिलेगा। शिक्षित रहने पर वह अपने बच्चों को भी शिक्षित कर सकती है।अपने घर को चला सकती है कर सकती है। तभी महिला का विकास होगा।

बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शीला देवी से हुई। शीला देवी यह बताना चाहती है कि भाई और बहन को बराबर संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। बेटी माता - पिता के लिए बचपन से प्यारी होती है।

बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रीना देवी से हुई। रीना देवी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को संपत्ति में अधिकार देना चाहिए। माता - पिता की नज़र में बेटा और बेटी एक समान होता है।