नाम - सरिता देवी , उम्र - 40 , पिन कोड - 805109
नाम पूजा कुमारी ,उम्र 23
सभी को नमस्कार ,मेरा नाम तारा है ,घर करदीविधा ,पंचायत परमा ,प्रखंड नारदीगंज की मैं स्थायी निवासी हूँ ,और मेरा उम्र 22 साल है। ये जानना चाह रही हूँ कि यौन उत्पीड़न एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। जैसे कि क्यों लोग गाँव में ही रह के छोटा व्यापार करने से अच्छा शहर में जाकर फैक्ट्री में दूकान चाहते है। प्रवासी मज़दूर को क्या अपने गाँव में भी किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है विशेष कर राशन पेंशन आवास आदि सब मामलो में ,सरकार द्वारा मनरेगा योजना चलाई गई फिर भी लोग दूसरे राज्यों में ,शहरों में रोजगार के लिए पलायन करते है ,इसके पीछे क्या कारण है। धन्यवाद
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से देवकी से हुई। देवकी यह बताना चाहती है कि महिला को संपत्ति पर अधिकार नहीं दिया जा रहा है। ससुराल में ससुर संपत्ति में अधिकार नहीं दे रहे है।
बिहार राज्य के नवादा जिला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनैना देवी से हुई। सुनैना देवी कहती है कि उनकी बेटी को वो भूमि में अधिकार नहीं देंगी। बेटी अपना रोजगार कर रही है
बिहार राज्य के नवादा जिला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संजू देवी से हुई। संजू कहती है कि मायके में पैतृक संपत्ति का अधिकार बेटी को नहीं मिलता है। जिनके पास संपत्ति नहीं है वो बेटी को कैसे अधिकार दें ।
बिहार राज्य के विजयनगर से रंजन कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गली नाली का पानी निकास नहीं होता है। राशन कार्ड में आवेदन करने में दिक्कत हो रही है
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कमला देवी से हुई। कमला देवी यह बताना चाहती है कि बेटी को दहेज़ देकर शादी कर दी इसीलिए वह बेटी को संपत्ति में हिस्सा नहीं दे सकेगी।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई ,ये कहती है कि माता पिता की ही मर्ज़ी है कि बेटी को संपत्ति में हिस्सा देंगे या नहीं। इनकी बेटी को देना होगा तो दहेज़ के बदले ही संपत्ति में हिस्सा देंगी