बिहार राज्य के नवादा जिला से गुड़िया देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम बताया कि महिलाओं का जमीन पर अधिकार आर्थिक स्वतंत्रता,सामाजिक सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए अत्यंत आवश्यक है।यह उन्हें गरीबी से बाहर निकलता है। घरेलू हिंसा के प्रति संवेदनशीलता कम करने, बेहतर कौशल शिक्षा निःशुल्क करने और कृषि उत्पादन बढ़ाने में सीधे तौर पर मदद करता है। यह उनके सम्मान और आत्मनिर्भरता का मुख्य आधार है।

बिहार राज्य के नवादा जिला से शिवानी ने मोबाइल वाणी के माध्यम बताया कि विधवा का सम्पत्ति में बच्चों और मृतक की माँ के साथ बराबर हिस्सा होता है

बिहार राज्य के नवादा जिला से शिवानी ने मोबाइल वाणी के माध्यम बताया कि कानून के अनुसार पैतृक सम्पत्ति में बेटियों को जन्म से ही बेटों के समान अधिकार प्राप्त है

बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से अकबरी खतून ने मोबाइल वाणी के माध्यम बताया कि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 2005 के तहत जन्म से ही खेती की जमीन सहित सभी सम्पत्ति की वारिस है और बेटों के बराबर अधिकार दिया गया है।महिला चाहे तो सम्पत्ति ले सकती है

बिहार राज्य के  नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से मीना देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ससुराल द्वारा दी गई गहने पूरी तरह से बहू का स्त्रीधन होता है। इस पर सिर्फ बहू का हक़ होता है। ससुराल वालों का कोई हक़ नही होता है। अगर महिला चाहे तो कानून के माध्यम से अधिकार ले सकती है

बिहार राज्य के  नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कमला कुमारी से साक्षात्कार लिया। कमला कुमारी ने बताया कि भारत में महिला के समपत्ति को अधिकार प्राप्त है। हिंदू उत्तरदायित्व अधिनियम 2005 के तहत अपनी अर्जित या उपहार में मिली संपत्ति पर पूर्ण अधिकार है। पति के मृत्यु के बाद विरासत के अधिकार शामिल है। जिससे उन्हें वित्तीय सुरक्षा और स्वतंत्रता मिलती है।

बिहार राज्य के नवादा जिला से रविता देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम बताया कि प्रीम कोर्ट के फैसलों ने बेटियों को संपत्ति अधिकार के पुरे मामले को बदल दिया है। अब बेटी विवाहित हो या अविवाहित पैतृक सम्पत्ति में बेटे के समान हकदार है

बिहार राज्य के  नवादा जिला से शिवानी कुमारीने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि विवाहित महिला के कई अधिकार है।जैसे - गरिमा और सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। एक पत्नी को अपने ससुराल वालों के साथ सम्मान के साथ रहने का क़ानूनी अधिकार है।

बिहार राज्य के  नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुधा देवी से साक्षात्कार लिया। सुधा देवी ने बताया कि ये आलू ,मक्का,धान,सरसो,इत्यादि की खेती करती हैं।जब पौधा ख़राब हो जाता है तो इनको समझ में नही आता है,कौन सी दवा का उपयोग पौधों पर करनी चाहिए? नवादा मोबाइल वाणी पर प्रसारित कृषि सम्बंधित कार्यक्रम से पौधों के देखभाल और दवाओं के बारे में जानकारी मिलती है।इन जानकारियों को सुनकर अच्छा लगता है और अपने खेत में इन दवाओं का उपयोग कर के लाभ उठती हैं।

Transcript Unavailable.