बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता से हुई। सुनीता कहती है कि महिला शिक्षित रहेगी तो अपने बाल बच्चों को शिक्षित करेगी ,बाहर के कार्य कोअच्छे से समझ करके कर पाएंगी

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज के मसोड़ा पंचायत से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रानी कुमारी से हुई ,रानी कुमारी कहती है कि महिला शिक्षित रहती है तो वो अपने बच्चों को पढ़ा सकती है ,विकास करती है ,आर्थिक रूप से मज़बूत बनती है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिलाषा कुमारी से हुई ,अभिलाषा कुमारी कहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए। शिक्षित महिला घर गृहस्थी अच्छे से संभालती है ,अपने हर एक कार्य को अच्छे से कर लेती है और बच्चों की शिक्षा में भी सहयोग करती है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फूल कुमारी से हुई ,फूल कुमारी कहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए इससे वो अपने बच्चों को भी पढ़ा पाएगी

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के मसोड़ा पंचायत के मोहब्बतपुर से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ऋतू कुमारी से हुई। ऋतू कहती है कि महिला शिक्षित नहीं रहेगी तो दूसरों के आगे हाथ पसारना पड़ेगा ,असहाय महसूस करेंगी। एक शिक्षित महिला अपने पूरे परिवार को शिक्षित करती है। वो अपनी ज़रुरत के हर एक काम की लिखा पढ़ी खुद करती है। अशिक्षित महिला के साथ धोखाधड़ी हो सकता है। इसीलिए महिला का शिक्षित होना ज़रूरी है

उत्तरप्रदेश राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फूल देवी से हुई। फूल देवी कहती है कि पिता की संपत्ति में उतना अधिकार है जितना बेटा का होता है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से परमिला देवी से हुई। परमिला बताती है कि पैतृक संपत्ति में जितना हक़ बेटा का है ,उतना हक़ बेटी का भी होना चाहिए । भले ही उसे दहेज़ दिया जाता है पर बेटी को संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से धनेश कुमार से हुई। ये कहते है कि बेटी को पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलना चाहिए क्योंकि उसकी दहेज़ दे कर शादी करवा दी जाती है। इसीलिए पैतृक संपत्ति में बेटी को हिस्सा नहीं मिलना चाहिए।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से धनेश कुमार से हुई। ये कहते है कि एक महिला के शिक्षित होने से उसका पूरा परिवार शिक्षित होता है। महिला का शिक्षित होना ज़रूरी है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोरमा देवी से हुई। मनोरमा कहती है कि महिलाओं के पास संपत्ति नहीं रहेगा तो उनका कोई महत्व नहीं रहेगा, कोई सम्मान नहीं देगा। मायके में भाई अगर मान सम्मान नहीं देगा तो वो संपत्ति में अधिकार लेंगी और अगर भाई उन्हें सम्मान देता है तो संपत्ति में अधिकार लेना नहीं चाहेंगी।