बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सरिता से हुई। सरिता कहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है। सरिता पढ़ी लिखी नहीं है जिस कारण वो बच्चों को पढ़ा नहीं पाती है। अगर पढ़ी रहती तो वो बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दे पाती
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोरमा देवी से हुई। मनोरमा कहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है। अभी के समय में खेती का सर्वे हो रहा है ,शिक्षित नहीं रहेंगे तो कैसे अपने खेत की जानकारी रख पाएगी। अनपढ़ रहने से अन्य लोगों की मदद लेंगी और कोई भी उन्हें ठग सकता है।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कारी देवी से हुई। ये कहती है कि संपत्ति में अधिकार नहीं रहेगा तो महिला जीवन यापन कैसे करेंगी। इसीलिए पिता की संपत्ति में बेटा और बेटी का बराबर अधिकार होना चाहिए
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कारी देवी से हुई। ये कहती है कि इनके बच्चे पढ़ रहे है। बेटी सरकार स्कूल में पढ़ रही है। महिला के लिए शिक्षा ज़रूरी है ताकि वो आगे अपने बाल बच्चों को पढ़ा सके
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के मठियानी से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता से हुई। सुनीता कहती है कि पैतृक संपत्ति में भाई की तरह बहन का भी अधिकार होना चाहिए
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के मठियानी से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रानी कुमारी से हुई। रानी कहती है कि महिलाओं का शिक्षित होना ज़रूरी है। शिक्षा का बहुत महत्व है। महिला शिक्षित होगी तो आगे चल कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देगी ,बाहर के सारे काम को अच्छे से कर पाएंगी
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के मठियानी से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फूलकुमारी से हुई। फूलकुमारी कहती है कि घर में बहन को पूछा नहीं जाता है इसीलिए सरकार द्वारा बहन को भी अधिकार देने का निर्णय है। इससे बहन का भी पैतृक संपत्ति में हिस्सा होगा
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विजय कुमार से हुई। विजय कहते है कि महिलाओं के लिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है। तभी महिला शहर ,बाजार जा कर हिसाब किताब कर घर के सामान खरीद सकती है। वो रोजगार कर सकती है। बच्चों को अच्छे से पढ़ा सकती है। महिला को आर्थिक रूप से मज़बूत रहना बहुत ज़रूरी है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फूलकुमारी से हुई। फूलकुमारी कहती है कि महिलाओं को संपत्ति इसीलिए दिया जाता है ताकि उनका सम्मान हो
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गायत्री कुमारी से हुई। गायत्री कहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है। इससे वो आगे बढ़ कर कुछ भी काम कर सकती है ,जीवन यापन कर सकती है ,बच्चों की परवरिश कर सकती है।