बिहार राज्य के नवादा जिला से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रोता से साक्षात्कार लिया। श्रोता ने बताया कि भारत में 2005 के संशोधन के बाद महिलाओं को जमीन सम्पत्ति में बराबर का अधिकार प्राप्त है।बेटियों को पैतृक सम्पत्ति में बेटों के बराबर हक है और पति की मृत्यु के बाद पत्नी को संपत्ति का हिस्सा मिलता है
बिहार राज्य के नवादा जिला से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मंती देवी से हुई। मंती देवी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को जमीन में हक़ मिलना चाहिए और जानकारी भी होना चाहिए। इसके लिए वह कानून की भी मदद ले सकती हैं
बिहार राज्य के नवादा जिला से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता देवी से हुई। सुनीता देवी यह बताना चाहती हैं कि बच्चियों को जरूरत पड़ने पर अधिकार दे सकते हैं
बिहार राज्य के नवादा जिला से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिरंजा देवी से हुई। बिरंजा देवी यह बताना चाहती हैं कि जमीन में अधिकार मिलने में कोई परेशानी नहीं हुआ है। उनके पिता जमीन में अधिकार दिए हैं। वह अपने बच्चों को जमीन में अधिकार देंगे
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कमला कुमारी से साक्षात्कार लिया। कमला कुमारी ने बताया कि भारत में महिला के समपत्ति को अधिकार प्राप्त है। हिंदू उत्तरदायित्व अधिनियम 2005 के तहत अपनी अर्जित या उपहार में मिली संपत्ति पर पूर्ण अधिकार है। पति के मृत्यु के बाद विरासत के अधिकार शामिल है। जिससे उन्हें वित्तीय सुरक्षा और स्वतंत्रता मिलती है।
बिहार राज्य के नवादा जिला से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता देवी से हुई। सुनीता देवी यह बताना चाहती हैं कि महिला जमीन लेने के लिए कानून का सहारा ले सकती हैं। वह उस जमीन को बेच सकती है या कोई कार्य कर सकती है
बिहार राज्य के नवादा जिला से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम सिन्हा से हुई। पूनम सिन्हा यह बताना चाहती हैं कि अगर महिलाओं को जमीन में अधिकार नहीं मिल रहा है तो कानून का सहारा लेना चाहिए या सहूलियत से अधिकार माँगना चाहिए
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुधा देवी से साक्षात्कार लिया। सुधा देवी ने बताया कि ये आलू ,मक्का,धान,सरसो,इत्यादि की खेती करती हैं।जब पौधा ख़राब हो जाता है तो इनको समझ में नही आता है,कौन सी दवा का उपयोग पौधों पर करनी चाहिए? नवादा मोबाइल वाणी पर प्रसारित कृषि सम्बंधित कार्यक्रम से पौधों के देखभाल और दवाओं के बारे में जानकारी मिलती है।इन जानकारियों को सुनकर अच्छा लगता है और अपने खेत में इन दवाओं का उपयोग कर के लाभ उठती हैं।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नवादा जिला से पूजा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रोता से साक्षात्कार लिया।श्रोता ने बताया कि बेटी को समान अधिकार मिलना चाहिए। लेकिन समाज में आज भी दहेज प्रथा का चलन है।इस प्रथा के कारण बेटी को पैतृक सम्पत्ति में हिस्सेदार नही बनाया जाता है।मायके वाले दहेज और सम्पत्ति में हिस्सेदारी दोनों नही देना चाहते हैं। यदि समाज से दहेज प्रथा का अंत हो जाए तो बेटियों को पैतृक सम्पत्ति में हिस्सेदारी मिल पाएगी
