बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फूल कुमारी से हुई।फूल कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला पढ़ - लिख कर बेरोजगार बैठी है। उनको रोजगार दिया जाना चाहिए। उनको आरक्षण मिलना चाहिए।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलू कुमारी से हुई। महिलाओं को अधिकार मिलना चाहिए। महिलाओं को रोजगार भी चाहिए। महिलाओं को आज़ादी भी चाहिए। पुरुष बराबर महिला को भी अधिकार मिलना चाहिए।बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ कहा जाता है ,बेटी पढ़ तो रही है पर बेटी अभी भी सुरक्षित नहीं है।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रतिमा कुमारी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को पढ़ाई में सहयोग चाहिए। साथ ही उनके साथ सुरक्षा के इंतज़ाम होना चाहिए। सरकार कहती है बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ ,जब बेटी बचेगी तब ही बेटी पढ़ पाएगी। इसीलिए सरकार को ध्यान देना चाहिए
आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ी श्रोताओं के विचार
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षक रणजीत कुमार से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है । अगर महिला शिक्षित नहीं होगी तो परिवार में बहुत परेशानी होगी ।अगर महिला शिक्षित नहीं होगी तो उन्हें घर में और बहार में परेशानी होगी। बच्चों की पढ़ाई में योगदान नहीं दे पाएंगी।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षक रणजीत से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है । अगर महिला शिक्षित नहीं होगी तो महिला परिवार को अच्छे से समेत कर नहीं रख पाएगी। शिक्षा जगत में महिलाओं का नाम है। शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षक उमर कुमार से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को जमीन अधिकार मिलना उनकी सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए है। 1956 में भूमि अधिकार का नियम आया था
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षक सुनील कुमार से हुई। ये कहते है कि महिलाओं के लिए जमीन अधिकार मिलना ज़रूरी है।हर क्षेत्र ,वर्ग में महिलाओं का अधिकार होना चाहिए
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक प्रधानाध्यापक से हुई। ये कहते है कि महिलाएँ परिवार की रीढ़ होती है। महिला अगर शिक्षित है तो उनका पूरा परिवार शिक्षित होगा। बच्चों की प्रथम शिक्षिका महिला ही होती है। महिलाओं का शिक्षित होना ज़रूरी है। जितना महिला शिक्षित होगी उतना देश का विकास होगा। महिला ही बच्चों को अच्छा संस्कार देती है ,महिला के बिना देश का विकास संभव नहीं है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से महेश प्रसाद से हुई। महेश कहते है कि आज के समय में महिलाओं को पैतृक संपत्ति का अधिकार मुख्यता कानूनी रूप से नहीं दिया गया है। संविधान में संशोधन कर महिलाओं को पैतृक संपत्ति में अधिकार दिया जाए ताकि वो इसमें भागी हो पाए। वंशावली के अंतर्गत ही आने वाली पीढ़ी पैतृक संपत्ति में अधिकार रखते है लेकिन इसमें पुरुषों की भागीदारी अधिक होती है। महिलाओं को पैतृक संपत्ति में अधिकार नहीं है क्योंकि वो पराए घर की होती है ,इसीलिए वो वंशावली में नहीं आ पाती है। इसीलिए उन्हें पैतृक संपत्ति में अधिकार नहीं मिल पाता है