बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शांति देवी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को हर अधिकार मिलना चाहिए।लेकिन महिलाओं को अधिकार नहीं मिल पाता है। पढ़ लिख कर महिला बैठी हुई है। वो कोई कार्य नहीं कर पाती है
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शांति से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को अधिकार मिलना चाहिए। बेटी शिक्षित हो कर हर कार्य करती है तो उन्हें सभी अधिकार मिलनी चाहिए
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा मक्का की फसल में फॉल वर्म कीट नियंत्रण के बारे में जानकारी दे रहे हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें .
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मीना कुमारी से हुई। मीना कहती है कि लड़कों को जमीन में सारा अधिकार मिलता है। इसमें बेटियों को अधिकार मिलना भी ज़रूरी है। क्योंकि ससुराल जा कर अगर पति की मृत्यु हो जाए ,तब अगर महिला के पास संपत्ति होगा तब ही वो बच्चों के भविष्य के लिए आगे कुछ कार्य करने में सक्षम होगी।
बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पुष्पलता सिन्हा से हुई। पुष्पलता सिन्हा यह बताना चाहती है कि महिला के प्रति भेद - भाव कई माँ भी करती है। बच्चियों के जन्म से पहले गर्भ में ही मार दिया जाता है। जितना बेटा को पढ़ाया - लिखाया जाता है उतना ही बेटी को भी पढ़ाना - लिखाना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुशीला से हुई। सुशीला यह बताना चाहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है। महिला शिक्षित रहेगी तो अपना घर भी चला सकती है और अपने बच्चों को पढ़ा सकती है। वह कोई बिज़नेस भी कर सकती है।
माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में बचपन मनाओ सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं नंबर 3.
बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से करण कुमार से हुई। करण कुमार यह बताना चाहते है कि महिला को शिक्षित होना जरूरी है। अगर वह शिक्षित होगी तो अपने बच्चों को भी शिक्षित करेगी। कुछ रोजगार कर सकेगी और अपना स्वास्थय का ध्यान रखेगी।
बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आकांक्षा कुमारी से हुई।आकांक्षा कुमारी यह बताना चाहते है कि 2017 में निति आयोग ने गरीबी को दूर करने के लिए एक विज़न डॉक्यूमेंट प्रस्तावित किया था। 2032 तक गरीबी को दूर करने की योजना तय की गई थी। इस डॉक्यूमेंट में तीन बात कहा गया था। पहला गरीबी की गणना , दूसरा गरीबी उन्मूलन सम्बन्धी योजना लाई जाए और तीसरा लागू किया गया योजनाओं का मोनेटरिंग करना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फूल कुमारी से हुई।फूल कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला पढ़ - लिख कर बेरोजगार बैठी है। उनको रोजगार दिया जाना चाहिए। उनको आरक्षण मिलना चाहिए।