बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रेनू देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि खेती करना महिलाओं का अधिकार है। सभी क्षेत्रों में आजादी, पुरुषों के बराबर शिक्षा और संपत्ति में अधिकार महिलाओं का हक़ है।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा बाजरे की फसल में तना छेदक कीट से बचाव के बारे में जानकारी दे रहे हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें .
बिहार सरकार ने हाल में राज्य के 45 हजार गांवो की जमीन का सर्वे का निरिक्षण कराने का फैसला किया है। सर्वे कराये जाने को लेकर सरकार का कहना है कि इससे वह राज्य के 50 साल पुराने जमीन के रिकॉर्ड को अपडेट करना चाहती है। क्योंकि इन पचास सालों में जमीन के मालिकाना हक पर काफी बदलाव हुए हैं। सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि इस सर्वे में जमीन से जुड़ी 170 से ज्यादा प्रकार की जानकारियां इकट्ठी की जाएंगी। इसके अलावा 'इस सर्वे का एक उद्देश्य जमीन विवादों को कम करना भी है। पुराने रिकॉर्ड की वजह से कई बार विवाद होते हैं। नए सर्वे से यह समस्या दूर होगी।' सर्वे के दौरान लोगों को अपने जमीन के कागजात दिखाने होंगे। *----- दोस्तों इस मसले पर आपकी क्या राय है, क्या आपको भी लगता है कि शिक्षा के अभाव और कानून के उल्झे हुए दांव-पेचों ने महिलाओं को उनके हक और अधिकार से वंचित कर रखा है? *----- महिलाओं को भूमि अधिकार के बदले अर्थव्यवस्था में एक बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। इसके बदले में महिलाएं को किस तरह के सशक्तिकरण और स्वतंत्रता की उम्मीद की जा सकती है। *----- महिलाओं के लिए भूमि अधिकारों को मजबूत करने के लिए क्या किया जा सकता है?
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ग्रामीण महिलाओं के लिए कृषि बहुत ज़रूरी है। खेत से ही उपज होता है ,इसके माध्यम से महिला भरण पोषण करती है। बच्चों को पालती है। कृषि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महत्वपुर्ण साधन होता है। लेकिन कई प्रदेशों में यह काम नहीं आ रहा है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंजलि कुमारी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को अधिकार मिलना ज़रूरी है। महिलाओं को मौलिक अधिकार मिलना चाहिए जिसकी वो हकदार है जैसे हिंसा से मुक्त जीवन , शिक्षा ,सामान वेतन पाने का अधिकार आदि । कई महिलाओं को मानव अधिकार से वंचित रखा गया है सिर्फ इसीलिए क्योंकि वो महिलाएं है। महिलाओं को अपनी हक़ की लड़ाई खुद ही लड़नी है ,इसके लिए उन्हें जागरूक होना होगा।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंजलि कुमारी से हुई। ये कहती है कि सरकार द्वारा महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण तो मिला है लेकिन कारगार साबित नहीं हो रहा है ।महिला को शिक्षित होना ज़रूरी है ताकि वो आत्मनिर्भर बने ।पुरुषों के बराबर रहे उन्हें अपना काम खुद करना चाहिए। महिला शिक्षित होती है तो अपने घर को और समाज को शिक्षित करती है।
आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे समूह व बैंक ,माइक्रो फाइनेंस समूह से लोन लेने से जुड़ी जानकारी..
दोस्तों 5 सितंबर भारतीय कैलेंडर में एक स्मारक दिवस है, जो एक महान दूरदर्शी शिक्षाविद् और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है । इस दिन शिक्षकों द्वारा की गई उन सभी अथक सेवाओं को याद किया जाता है जो युवा भावी पीढ़ियों के दिमाग को आकार देती हैं। तो आइये साथियों आज के दिन हम और आप सभी मिलकर शिक्षकों को उनके योगदान के लिए कोटि कोटि धन्यवाद कहें। और साथ ही समस्त मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिंदु रानी से हुई। बिंदु रानी यह बताना चाहती है कि लड़का और लड़की में भेद - भाव नहीं करना चाहिए। जिस तरह लड़का को पढ़ाया जाता है, उसी तरह लड़कियों को भी पढ़ाना चाहिए। पढ़कर महिला जब ससुराल जाएगी तब वह अपना विकास करेगी। अपना बच्चों का भविष्य अच्छा बनाएंगी। महिलाओं को जमीन हक़ मिलना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से खुशबू कुमारी से हुई। खुशबू कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए। अगर वह शिक्षित होगी तो वह कोई रोजगार कर सकती है। वह कोचिंग करके पैसा कमा सकती है।