बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनी कुमारी से हुई। सोनी कुमारी यह बताना चाहती है कि वह पहले घर में ही रहती थी पहले कुछ जानकारी नहीं रहता था। अब बाहर निकलने लगी है तो लोग ताना मारने लगे है कि कहाँ आती है और कहाँ जाती है , घर से निकलने नहीं दिया जाता था। अब बाहर निकलने से कई चीज़ों की जानकारी होती है जैसे बैंक के बारे में या फिर जाती , आवासीय आदि। घर से बाहर निकलने पर कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से निक्की कुमारी से हुई। निक्की कुमारी यह बताना चाहती है कि पहले जमीन पुरुष के नाम से रहता था लेकिन अब महिला के नाम से भी रहता है। अगर महिला के नाम से जमीन रहेगा तभी तो वह फसल उगा सकती है अपना पेट भर सकती है और अपने बच्चों को खिला सकती है। जमीन रहेगा तो कहती कर सकती है और खेत का रशीद भी होना जरूरी है।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से निक्की कुमारी से हुई। निक्की कुमारी यह बताना चाहती है कि वह पहले घर में रहती थी लेकिन अब बाहर निकल सकते है। पहले पति और घर के लोग मना करते थे कि घर से बाहर नहीं निकलो बाहर का आदमी तुम पर ताना मारेगा। अब वह घर से बाहर निकलती है और सभी काम करती है। पहले लोग हँसते थे लेकिन अब वह अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए और रोजगार करने के लिए घर से बाहर निकली है। वह खुद काम करके अपना घर चला रही है।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से निरु देवी से हुई। निरु देवी यह बताना चाहती है कि उनके गाँव में अच्छा विकास हुआ है और नाली का निर्माण हुआ है। उनका जमीन पर अधिकार होना चाहिए, उनका अपना खेत होना चाहिए। ताकि बच्चों को पढ़ा सके। बच्चा आँगनबाड़ी जाता है. पढ़ने के लिए।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मीना से हुई। मीना यह बताना चाहती है कि पहले महिलाओं को घर से निकलने नहीं मिलता था। सास ,ससुर, हस्बैंड बहुत दिकक्त देते थे। अब महिला अपने पैरों पर खड़ी हो रही है। बच्चों को स्कूल लेकर जाती है। घर का राशन भी लाती है। पड़ोस के लोग मजाक उड़ाते थे की नयी दुल्हन आयी है और घर से बाहर निकल रही है तो इस तरह की परेशानियां पहले होती थी। लेकिन अब घर का सारा काम औरत स्वयं करती है
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मीना से हुई। मीना यह बताना चाहती है कि महिला का अधिकार पति के जमीन में होता है। पति के जमीन पर आधा हिस्सेदारी होता है। जमीन का रशीद नहीं रहने पर बहुत परेशांनी होती है। रशीद नहीं होने के कारण बच्चों का स्कूल में नाम नहीं लिखाता है। राशन कार्ड नहीं बन पाता है।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कुमारी प्रतिमा से हुई। कुमारी प्रतिमा यह बताना चाहती है कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ये अभी भी देखा जाता है कि औरतें घर से बाहर नहीं निकलती है। अब उनको घर से निकलने के बाद अच्छा महसूस हुआ। उनको कुछ करने की हिम्मत मिली और उनको अपना पहचान मिला। महिला अब आज़ादी महसूस करती है।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कमला सिन्हा से हुई। कमला सिन्हा यह बताना चाहती है कि वह जीवन में आगे बढ़ी है , वह समूह से जुड़कर कर्जा लेकर आगे बढ़ी। इसी से उनका दाल - रोटी चलता है। पहले बच्चों को नहीं पाल सकती थी लेकिन अब वह पाल सकती है।
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शर्मीला देवी हुई।शर्मीला देवी यह बताना चाहती है कि उनका ससुर उनको घर से बाहर कर दिए है जमीन पर हक़ नहीं दे रहे है। उनको जमीन पर हक़ मिलना चाहिए। उनको खाना भी नहीं दिया जा रहा है।
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जुली से हुई। जुली यह बताना चाहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। उनका जमीन पर अधिकार मिलना भी जरूरी है। शिक्षा नहीं होने के कारण वह अपना घर नहीं चला पाती है जिसके कारण देश का विकास नहीं हो पाता है।