बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कंचन देवी से हुई। ये कहती है कि पहले खेती करती थी ,अगर सब्ज़ी का उपज अधिक हो जाता था तब बाजार में बेचती थी। साथ ही अब अंडा का दूकान खोली हुई है। साथ ही ये अन्य को भी रोजगार दिला रही है।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिलाषा कुमारी से हुई। ये कहती है कि महिलाएं अक्सर अपने परिवार के साथ रहती है। महिलाओं को भूमि अधिकारों से दूर रखा जाता है। अपने अधिकार प्राप्त करने की दौड़ में उनके पास बहुत चुनौतियाँ होती है। कई ऐसे भी मान्यता ,सामाजिक प्रथाओं के कारण महिलाओं को भूमि अधिकार से दूर रखा जाता है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रोज़ी कुमारी से हुई। रोज़ी कुमारी यह बताना चाहती है कि पहले वह बेरोजगार थी। जीविका से जुड़ने के बाद वह सी.एम पद पर काम करने लगी उसके बाद उनका रोजगार शुरू हो गया। दूकान खोलने के लिए लोन भी दिलवाया जाता है।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मीना देवी से हुई। ये कहती है कि ये खेती बाड़ी और पशुपालन से रोजी रोटी अच्छे से चला रही है। अब जीविका से जुड़कर सशक्त हो गई है। तमाम कार्यों की जानकारी हुई ,बैंक की जानकारी हुई और हर काम अच्छे से कर लेती है। अब बोलने में भी सशक्त है। बैंक के कार्यों की अच्छे से जानकारी हो गई ,महिलाओं का खाता खुलाने और केवाईसी करवाने में भी ये सहायता करती है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से किरणबाला सहाय से हुई। ये कहती है कि ये आशा के कार्य के लिए आवेदन दी और इसी के माध्यम से वो घर से बाहर कदम रखी। शुरूआती दौर में समस्या होती थी ,महिलाएँ बुरा व्यवहार करती थी। परिवार में भी बोला जाता था कि दिनभर घर से बाहर रहने पर घर कार्यों में बाधा आती है। लेकिन धीरे धीरे ये घर के अंदर और बाहर की जिम्मेदारियाँ अच्छे से निभाने लगी

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रतिमा कुमारी से हुई। ये कहती है कि जब भी ये घर से बाहर निकलती है तो इनका परिवार इनपर गुस्सा करता है ,कहा जाता है कि महिलाएँ घर में ही शोभा देती है। लेकिन अब बाहर निकल रही है तो हर कार्य की जानकारी मिल रही है कि किस तरह बैंक में प्रखंड में काम होता है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शांति देवी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को घर में बहुत दबाव बनाया जाता है कि वो आगे नहीं बढ़ पाए और बाहर जाकर काम नहीं कर पाए। अगर महिला घर से बाहर निकलती है तब ही असल जिंदगी के बारे में जानकारी हासिल कर पाती है। शांति के साथ भी ऐसा ही हुआ था ,परिवार वाले इन पर दबाव बनाते है

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रूबी देवी से हुई। रूबी देवी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को जमीन पर अधिकार मिलना चाहिए। जिस तरह से पुरुषों का जमीन पर अधिकार होता है, उसी तरह से महिलाओं का भी जमीन पर अधिकार होना चाहिए। जमीन का रशीद का होना जरूरी है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रूबी देवी से हुई। रूबी देवी यह बताना चाहती है कि महिला जब काम करना चाहती थी तो उनको घर में दबाव दिया जाता था। पड़ोस के लोग बोलते थे की वह कहाँ जाती है और आती है लेकिन उनलोगों की बातों पर वह ध्यान नहीं देती है। महिला आज सभी काम कर रही है