सिमडेगा बिजली ऑफिस 29 व 31 को छुट्टी होने के बावजूद खुला रहेगा उपभोक्ता यहां आकर बिजली बिल जमा समेत विभागीय काम कर सकते हैं

बोलबा प्रखंड के राजस्व ग्राम समसेरा लक्ष्मण टोली दीपा टोली एवं चामाटांड में माइक्रो ग्रीड सोलर प्लांट का शुभारंभ किया गया ग्राम पंचायत समसेरा अति पिछड़ा क्षेत्र है आदिवासी बहुल क्षेत्र है हाथी प्रभावित क्षेत्र है

बानो प्रखंड के कमलाबेड़ा पंडरीपानी व गडा़टोली के ग्रामीणों ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक के नाम भाजपा नेता को ज्ञापन सौंपा आवेदन में कहा गया है कि इन गांव में पिछले 7 वर्षों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है ग्रामीण डिबरी युग में जीनेको विवश है

सिमडेगा के सलडेगा का देवीगुड़ी मंदिर परिसर में चैती दुर्गा पूजा समिति की बैठक संरक्षक मनोज सिंह की अध्यक्षता में हुई दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया प्रतिमा पंडाल निर्माण व विद्युत सजावट करने पर चर्चा हुई

ठेठईटांगर प्रखंड की ताराबोगा पंचायत के कुरूमडेगी गांव का बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे गांव के लोग एक माह से अंधेरे में रह रहे हैं

झारखंड राज्य के जिला सिमडेगा से सुनीता देवी सिंदेगा मोबाइल वानी में आपका स्वागत करता हूं । थाथ तंगा ताराबोगा पंचायत के क्रुमदेगी गांव में ट्रांसफॉर्मर पिछले एक महीने से जल रहा है । ट्रांसफॉर्मर जलने से ग्रामीण अंधेरे में जी रहे हैं , जिससे ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ गई हैं , खासकर स्कूली बच्चों की पढ़ाई बंद की जा रही है । सिंह ने कहा कि बिजली नहीं होने के कारण गांवों के सत्तर घरों में अंधेरा हो गया है और इस संबंध में विभाग को एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है ।

सिमडेगा में डाक विभाग के अधिकारियों ने पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने के इच्छुक लोगों के घर का सर्वे किया योजना के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी

Bhajpa neta Sadanand besara ne shukrawar ko bijali vibhag se mulakat kar gaon mein bijali ki samasya se avgat

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.