जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

बानो राजकीयकृत उत्क्रमित प्लस टू उवि हुरदा के तीन विद्यार्थियों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ

सिमडेगा के राम जानकी मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल की बैठक अध्यक्ष पवन जैन मोहित की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री श्याम महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया

सिमडेगा आंबेडकर क्लब खुटीटोली के तत्वाधान में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शिवनगर खुंटीटोली में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 8 अप्रैल से किया गया है

सिमडेगा में रामनवमी की तैयारी शुरू कर ली गई है

सशक्त लोकतंत्र निर्माण के लिए आज से सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन, सिमडेगा में मतदान जागरूकता अभियान प्रारंभ की गई जिसमे जिला नियोजन पदाधिकारी सह स्वीप कोषांग की प्रभारी सुश्री आशा मैक्सिमा लकड़ा,हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोणबेगी, स्वीप कोषांग के काशी नायक,सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन के संचालक निशांत कुमार और बिपुल प्रसाद की उपस्थिति में संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों शपथ दिलाकर की गई।

सिमडेगा बिजली ऑफिस 29 व 31 को छुट्टी होने के बावजूद खुला रहेगा उपभोक्ता यहां आकर बिजली बिल जमा समेत विभागीय काम कर सकते हैं

सिमडेगा में गुड फ्राइडे की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सामटोली स्थित संत अन्ना गिरजाघर परिसर में ईसाई समुदाय की ओर से पुण्य गुरुवार के रूप में विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में अखिल भारतीय रौतियां समाज विकास परिषद की बैठक हुई बैठक में सामाजिक बिंदुओं पर चर्चा की गई

कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलिबीरा में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर केके शर्मा की अध्यक्षता में समाज समारोह का आयोजन किया गया