सिमडेगा आंबेडकर क्लब खुटीटोली के तत्वाधान में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शिवनगर खुंटीटोली में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 8 अप्रैल से किया गया है

बानो प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास विद्यालय परिसर में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता हुई प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रधानाध्यापक द्वारा पुरस्कृत किया गया

सिमडेगा जिले के एक्सीलेंस हॉकी सेंटर के लिए बालक व बालिकाओं के चयन ट्रायल का आयोजन किया गया बजार टोली स्थित सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में बालक बालिकाओं का हॉकी चयन ट्रायल किया गया

हॉकी इंडिया व हॉकी झारखंड के निर्देश पर हॉकी सिमडेगा व सीनी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चौथे हाॅकी सब जूनियर महिला जिला चैंपियनशिप का किताब एसटीसी लचरागढ़ ने जीत लिया फाइनल मैच एसटीसी लचरागढ़ आरसी उत्क्रमित मवि करंगागुड़ी के बीच हुआ

सिमडेगा में तीसरे दिन शनिवार को 5 मैच खेले गए जिसमें लंबोई एसटीसी लचरागढ़ और टैंसेर की टीम जीत हासिल की

सिमडेगा के एस्ट्रोट्रर्फ स्टेडियम में स्वीप कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सिमडेगा की महिला हॉकी खिलाड़ियों ने मतदान करने की शपथ ली शपथ कार्यक्रम में 250 से भी अधिक महिलाएं हॉकी खिलाड़ियों ने भाग लिया

सिमडेगा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मैक्सिमा लकड़ा हुआ सिमडेगा महिला महाविद्यालय की प्रभारी तिरयो एक्का ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ कराया

हॉकी इंडिया व हॉकी झारखंड के निर्देश पर हाॅकी सिमडेगा और सीनी के संयुक्त तत्वाधान में जिला पुलिस प्रशासन और जय टेंट के सहयोग से 7 से 10 मार्च तक जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया मैच में जिले के कुल 14 टीम भाग ले रहे हैं

करसई में झारखंड चीक बड़ाइक उत्थान समिति के तत्वाधान में चीक बड़ाइक जनजातीय सम्मेलन एवं स्वर्गीय सखीराम बड़ाइक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

रांची में आयोजित स्टेट बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप फिटनेस प्रतियोगिता में जिले के प्रभाकर कुमार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रभाकर ने 65 केजी वर्ग में पुरुस्कार जीता है। प्रभाकर की सफलता पर कई लोगों ने बधाई दी है।