झारखंड राज्य के जिला सिमडेगा से सुनीता देवी सिंदेगा मोबाइल वानी में आपका स्वागत करता हूं । थाथ तंगा ताराबोगा पंचायत के क्रुमदेगी गांव में ट्रांसफॉर्मर पिछले एक महीने से जल रहा है । ट्रांसफॉर्मर जलने से ग्रामीण अंधेरे में जी रहे हैं , जिससे ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ गई हैं , खासकर स्कूली बच्चों की पढ़ाई बंद की जा रही है । सिंह ने कहा कि बिजली नहीं होने के कारण गांवों के सत्तर घरों में अंधेरा हो गया है और इस संबंध में विभाग को एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है ।

विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कोलेबिरा प्रखंड के लरबा डैम में नहर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया मौके पर उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा

रामरेखा धाम तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने लगाया उनका कहना है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है फुल निर्माण के लिए पानी में ही पत्थर जोड़े की जा रही है

Transcript Unavailable.

Vidhayak ne kendriya mantri se ki sadak Nirman karya mein animiyata ki shikayat

कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने विधानसभा सत्र के दौरान मनोहरपुर से कोलेबिरा तक स 320 जी सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य को अनियमितता वाला लापरवाही पूर्वक कार्य करने का आरोप लगाते हुए सदन में मामला उठाया

Transcript Unavailable.

सिमडेगा विधायक भूषण 12 ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में सिमडेगा से रांची भाया कोलेबिरा कामडारा कर्रा पद को फोरलेन करने की मांग की है

Transcript Unavailable.

Nirman karya ke gunvatta mein sudhar karane ki mang