Transcript Unavailable.

सिमडेगा में एक जंगली सूअर के हमले में एक व्‍यक्ति की जान चली गई है जबकि इसने छह लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के पिथरा पंचायत की है। हमले के वक्‍त लोग होली की तैयारियों में जुटे हुए थे। मृत व्यक्ति का नाम निकोलस टोप्पो है। वह पिथरा माईघाट का रहने वाला है।

सिमडेगा में सदर थाना क्षेत्र के पिथरा पंचायत में होली के दिन जंगली सूअर के हमले से एक की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए। जंगली सूअर के खौफ को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है। इसके तहत कई चीजों पर रोक लगा दी गई है। वन विभाग के कर्मी भी सूअर की तलाश में जुटे हुए हैं।

बांसजोर व जलडेगा प्रखंड में झुंड से बिछड़े हाथी ने रात में जमकर उत्पाद मचाते हुए कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया घर में रखे अनाज को निवाला बना लिया

जलडेगा प्रखंड के करमापानी दिगवार टोली में राजू बड़ाइक के घर को मंगलवार की रात झूठ से बिछडे एक हाथी ने नुकसान पहुंचा था बुधवार की रात पुनः हाथी ने राजू बड़ाइक के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया

सिमडेगा जिले में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है बारिश वह हवा से तापमान में गिरावट आई है तापमान में गिरावट आने के कारण लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है लोगों को गर्म कपड़े को फिर से निकलना पड़ रहा है

ठेठईटांगर एनएच मुख्य पथ जोराम में सड़क किनारे लगी हाय मास्त लाइट कई माह से खराब पड़ी है एन एच 143 मुख्य पथ बोलबा आंबापानी मोड़ के समीप 2 वर्ष पहले हाई मास्ट लाइट लगाई गई थी

ठेठईटांगर के जोराम पतराटोली में हाथी ने एक घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज खा गए घटना में आवश्यक सामान मलबे में दबाकर बर्बाद हो गए

ठेठईटांगर प्रखंड में ग्रामीणों को हर घर नल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है सरकार हर घर नल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में पिया जल उपलब्ध कराना है इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है

बानो प्रखंड में हाथी का उत्पादन जारी है हर दिन हाथी घूमघूम कर ग्रामीणों के घरों को तोड़ रहे हैं