इस कार्यक्रम में हम जानेंगे जल संरक्षण और ऊर्जा बचत से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में। साथ ही, यह कार्यक्रम बताएगा कि आप इन योजनाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं और अपने गाँव के विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं। स्वच्छ पानी और सतत ऊर्जा के महत्व को समझते हुए, हम एक बेहतर कल की ओर कदम बढ़ाएंगे। क्या जल सरंक्षण की योजनाओं के बारे में आपने भी सुना है, क्या आप इन योजनाओं का लाभ आपने भी उठाया है, क्या आपके गाँव में जल सरंक्षण की कोई प्रेरणादायी कहानी है ?
यह एपिसोड बताता है कि हम अपने रोज़मर्रा के जीवन में कैसे छोटे-छोटे बदलाव करके बिजली और पानी बचा सकते हैं। इससे न सिर्फ हमारा खर्च कम होगा, बल्कि हम अपनी धरती की भी रक्षा कर पाएंगे। आसान तरीकों से हम सभी मिलकर पर्यावरण को बचाने में मदद कर सकते हैं।क्या आपने भी अपनी ज़िन्दगी में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं? अगर हाँ, तो हमें बताइए।
भीषण गर्मी और लू के कारण स्वास्थ्य, पर्यावरण, कृषि और अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ रहे हैं, इन सभी खतरों से निपटने के लिए हमें तैयारियां करनी होंगी।
गर्मी से बचने के लिए सभी जरुरी कदम उठाने होंगे | बिजली का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल ना करें, पानी का सही इस्तेमाल करें और जब तक ज़रूरी ना हो, घर से बाहर धुप में ना निकले |
सिमडेगा बिजली ऑफिस 29 व 31 को छुट्टी होने के बावजूद खुला रहेगा उपभोक्ता यहां आकर बिजली बिल जमा समेत विभागीय काम कर सकते हैं
बोलबा प्रखंड के राजस्व ग्राम समसेरा लक्ष्मण टोली दीपा टोली एवं चामाटांड में माइक्रो ग्रीड सोलर प्लांट का शुभारंभ किया गया ग्राम पंचायत समसेरा अति पिछड़ा क्षेत्र है आदिवासी बहुल क्षेत्र है हाथी प्रभावित क्षेत्र है
बानो प्रखंड के कमलाबेड़ा पंडरीपानी व गडा़टोली के ग्रामीणों ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक के नाम भाजपा नेता को ज्ञापन सौंपा आवेदन में कहा गया है कि इन गांव में पिछले 7 वर्षों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है ग्रामीण डिबरी युग में जीनेको विवश है
सिमडेगा के सलडेगा का देवीगुड़ी मंदिर परिसर में चैती दुर्गा पूजा समिति की बैठक संरक्षक मनोज सिंह की अध्यक्षता में हुई दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया प्रतिमा पंडाल निर्माण व विद्युत सजावट करने पर चर्चा हुई
ठेठईटांगर प्रखंड की ताराबोगा पंचायत के कुरूमडेगी गांव का बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे गांव के लोग एक माह से अंधेरे में रह रहे हैं
झारखंड राज्य के जिला सिमडेगा से सुनीता देवी सिंदेगा मोबाइल वानी में आपका स्वागत करता हूं । थाथ तंगा ताराबोगा पंचायत के क्रुमदेगी गांव में ट्रांसफॉर्मर पिछले एक महीने से जल रहा है । ट्रांसफॉर्मर जलने से ग्रामीण अंधेरे में जी रहे हैं , जिससे ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ गई हैं , खासकर स्कूली बच्चों की पढ़ाई बंद की जा रही है । सिंह ने कहा कि बिजली नहीं होने के कारण गांवों के सत्तर घरों में अंधेरा हो गया है और इस संबंध में विभाग को एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है ।