सोनपुर मेले परिसर में पंजाब नेशनल बैंक स्टॉल का अंचल प्रबंधक ने किया उद्घाटन सोनपुर। विश्व प्रशिद्ध सोनपुर मेला बिहार के लोगों के लिए ही एक महत्वपूर्ण मेला नहीं है वल्कि देश विदेश के लोग भी आकर मेला के भृमण करते हुए मेला का आनंद उठाते हुए शामर्थ्य के अनुसार मनपसंद समाग्री के भी खरीद कर घर ले जाते है। यह मेला धार्मिक सामाजिक,सांस्कृतिक, इतिहासिक के साथ-साथ जागरूकता के लिए भी महशुर है। यह अपने आप में ऐतिहासिक है।मेले में भारी संख्या में लोग आते हैं और इस मेले का लुफ्त उठाते हैं। यहां लोगों के खान-पान से लेकर हर तरह की चीजें यहां मिलती है। इस मेले में जागरूकता के लिए सरकारी और अर्धसरकारी प्रदर्शनी लगाई जाती है। जिससे मेलार्थी उसका लाभ उठा सके। जागरूकता के उद्देश्य से मेले क्षेत्र मे पंजाब नेशनल बैक के प्रदर्शनी जिसका विधिवत उद्घाटन गुरुवार के पंजाब नैशनल बैंक के पटना अंचल के अंचल प्रबंधक सुधांशु शेखर दास द्वारा बैंक के स्टॉल और साथ ही साथ नोट एक्सचेंज की सुविधा का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुजफ्फरपुर मंडल के मंडल प्रमुख कुंदन कुमार श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता, कुंदन कुमार,शाखा प्रबंधक मुकुल कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। इस मौके पर पटना अंचल के अंचल प्रबंधक सुधांशु शेखर दास ने कहाँ कि इस मेले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश और विदेश के पर्यटक भी आते हैं जिनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मोबाइल एटीएम भी लगाया गया है ताकि वे डिजिटल बैंकिंग का आनंद ले सकें साथ ही मोबाइल एटीएम के द्वारा कार्ड रहित आहरण करने के साथ-साथ धनराशि का ट्रांसफर भी किया जा सकता है। बैंक अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है जिससे वे अपने बैंकिंग जरूरतों को घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे अंचल के अधीन सभी पीएनबी बैंक बेहतर कार्य कर रही है। सरकार की हर योजनाओं के लाभ दिया जा रहा है। बिहार के विकास में पीएनबी भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है।ग्राहकों को किसी तरह के परेशानी ना हो इसके लेकर अथक प्रयास किया जा रहा है जिससे वह लाभान्वित हो सके। मंडल प्रमुख ने सभी आगंतुकों से इस केंद्र से विभिन्न बैंकिंग सेवाएं का भरपूर लाभ उठाने की भी अपील की है।
राष्ट्र, समाज तथा लोगों को दी जा रही सेवा के लिये पत्रकारों की सराहना करते हुए संत मौनी बाबा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में पत्रकारों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी लोकतंत्रीय प्रणाली में पत्रकारिता को लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है तथा इसे समाज के सजग प्रहरी के रूप में भी जाना और पहचाना जाता है।
Transcript Unavailable.
हरिहर क्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा कार्यक्रम में बुधवार को सोनपुर -हाजीपुर तक हजारों श्रद्धालु भक्तों ने शामिल होकर बाबा हरिहर नाथ से चलकर सभी मठ मंदिर के होते हुए गाजे बाजे के साथ हाजीपुर कौनहरा घाट स्थित सभी देवी देवताओं के साथ राम चौरा मंदिर मे श्री राम के चरण पादुका के परिक्रमा कर पुनः हरिहर क्षेत्र के भूमि पर पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जिला सारण से अजय कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विशिष्ट शिक्षक अपने पुराने स्कूल में ही सेवा जारी रखेंगे, सी. एम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान। आज बिहार में 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है. पटना में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि सक्षमता पास करने के बाद नियोजित शिक्षक जिस विद्यालय में हैं, उसी विद्यालय में वह विशिष्ट शिक्षक बनेंगे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को वह लोग सरकारी शिक्षक बना रहे थे. बात हो रही थी कि लड़कियों को अलग और लड़कों को अलग पदस्थापना मिलेगी. इसको लेकर ये नियोजित शिक्षक अपने नए पदस्थापन को लेकर परेशान हैं. ऐसे में उनकी सरकार ने फैसला लिया है कि नियोजित शिक्षक जहां काम कर रहे हैं, वहीं पर विशिष्ट शिक्षक बनेंगे.विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि जो पहले नियोजित शिक्षक बने थे, अब उनको सक्षमता परीक्षा पास कराने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि कि इस दिशा में सबसे पहले उनलोगों ने साल 2006 से काम शुरू किया था. 2005 की नवंबर में वह सत्ता में आए तो शिक्षा के लिए काम करना शुरू किया.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट। शीतलहरी चादर से लिपटा दिघवारा प्रखंड बदलते मौसम से ग्रामीण क्षेत्र के लोग हुए परेशान अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें या डाउनलोड करें।