बिहार राज्य के जिला सारण से अजय कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि लंबे समय के बाद सवारी गाड़ी समस्तीपुर सिवान ट्रेन का परिचालन होने से दिघवारा वासी में काफी खुशी।

Transcript Unavailable.

सोनपुर । ट्रेन में अनाधिकृत रूप से यात्रा करते हुए यात्री एवं किन्नरों द्वारा यात्रियों को जबरन पैसा वसूलने के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में 2 किन्नर सहित कुल 18 लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। इस बात के जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से यात्रियों से लगातार शिकायत मिलने पर विभिन्न ट्रेनों में किन्नर द्वारा यात्रियों के साथ अभद्रता व बदसलूकी की जा रही है! इस सूचना पर सोनपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त अमिताभ द्वारा आरपीएफ को इसके विरुद्ध विशेष रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया । रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर के अधिकारी व जवानों के द्वारा विभिन्न ट्रेनों को चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर- कटिहार अमरपाली एक्सप्रेस में 02 किन्नर को आरपीएफ के द्वारा न्यूसेंस करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर बरौनी मेल के दिव्यांग कोच से 09 व्यक्ति को एवं गाड़ी संख्या 03295 बरौनी -पाटलिपुत्र मेमो सवारी गाड़ी के महिला बोगी से 07 व्यक्ति को अनधिकृत रूप से यात्रा करते गिरफ्तार किया गया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सारण जिले से अजय कुमार की रिपोर्ट ।करोना काल मे सवारी ट्रेन का किराया 10रू से बढ़ाकर 30 रू कर दिया गया था।जिससे जनता को काफी परेशानी हो रहा था। जिसके लिए कई समाजिक संगठन प्रयास कर रहे थे।माननीय सांसद भी 4जनवरी को मंडल रेल संसदीय समिति मे गम्भीरतापूर्वक उठाए थे।जन कल्याण समिति भी इस मुद्दे को बार बार उठाए। जनता को काफी राहत मिला। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी सुनते रहेऔर और मोबाइल वाणी एप्लीकेशन डाउनलोड भी कर सकते हैं

Transcript Unavailable.

भरपुरा पहलेजाघाट जंक्शन के नाम से टिकट मिलते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर 1 मार्च 2024 से भरपुरा पहलेजा घाट स्टेशन के नाम से टिकट मिलना हुआ शुरू सोनपुर । सोनपुर रेल मंडल के सोनपुर -- पाटलिपुत्रा रेलखंड के भरपुरा पहलेजाघाट जंक्शन के नाम से टिकट 1 मार्च 2024 से टिकट काटना शुरू हो गया। इस खुशी व उमंग में शुक्रवार को भरपुरा ग्रामवासियों के साथ क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने स्टेशन पर पहुंचकर एक -दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि भरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय वीरेंद्र प्रसाद वर्मा के साथ भरपुरा वासियो के सपना साकार हुआ। जिनके प्रयास से इस स्टेशन का नाम भरपुरा स्टेशन रखा गया। 3 फरबरी 2016 में इस स्टेशन का नाम पहलेजाघाट जंक्शन था । अब इस स्टेशन का नामांकरण व टिकट भरपुरा पहलेजाघाट जंक्शन के नाम से टिकट मिलना शुरू हो गया। भरपुरा नाम जोड़ने के लेकर जन आंदोलन ,रेल चक्का जाम व रेलवे विभाग के अधिकारियों ,बिहार सरकार सहित रेल मंत्री तक के माँग पत्र सौपते हुए मांग की गई थी। 8 वर्षों तक लंबी लड़ाई व विभागीय अधिकारीयो से मांग करते-करते शुक्रवार के सपना लोगों की सकार की । इस सपना को पूरा करने में सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी, एमएलसी महाचंद्र प्रसाद सिंह सहित रेलवे विभाग के अधिकारियों व रेल मंत्री को ग्रामीणों ने खुशी का जशन मनाते हुए धन्यवाद दिया । इस मौके पर समाजसेवी सत्येंद्र सिंह ,पत्रकार संजीत कुमार ,गोविंद बल्लभ, समाजसेवी संजय सिंह ,समिति प्रतिनिधि डॉ रंजीत कुमार सिंह ,टुनटुन सिंह, श्यामू ,सोनू सिंह ,अर्जुन कुमार, शुभम ,रितेश,विनय सिंह,सुनील सिंह,नंदन सिंह,पप्पू सिंह, आयुष ,रणविजय,मटरू सिंह,संजय कुमार, सहित समस्त भरपुर ग्रामवासी एवं स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर नृपेंद्र कुमार, सहायक स्टेशन मास्टर शत्रुघन कुमार, नवरत्न कुमार वाइट मैन ,सिग्नल मैन रणधीर प्रसाद, स्टेशन परिसर में खान पान के सामग्री बेचने वाले मजदूर व क्षेत्र के सैकड़ो लोग मिठाई खाकर खुशी का जश्न मनाया ।

पहलेजाघाट स्टेशन का कोड भरपुरा पहलेजाघाट मिलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर

अवैध रेल ई-टिकट बनाने के आरोप में आरपीएफ़ सोनपुर ने एक टिकट दलाल को सोनहो बाजार से किया गिरफ्तार अमित ट्रेडिंग कंपनी साइबर कैफे भेल्दी से एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, 13 टिकट ,एक मोबाइल को पुलिस ने किया जप्त सोनपुर । सोनपुर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सारण जिले के भेल्दी थानांतर्गत सोन्हों बाजार में स्थित अमित ट्रेडिंग कंपनी साइबर कैफे नामक दुकान में छापेमारी कर एक युवक को 13 रेल टिकट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। युवक के दुकान से आरपीएफ ने एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, एक मोबाइल एवं ई-टिकट बरामद कर जब्त किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के किशुनपुर गाँव के अर्जुन राय के पुत्र अमित कुमार राय के रूप में किया गया है। इस बात के जनकारी देते हुए सोनपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने रविवार को यह भी बताया कि उनके नेतृत्व में एक टीम ने सोन्हों बाजार स्थित अमित ट्रेडिंग कंपनी साइबर कैंप नामक दुकान में छापामारी कर अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से अवैध रूप से जारी किए गए 4 अदद लाइव रेल टिकट एवं 9 अदद पास्ट रेल ई टिकट कुल 13 ई टिकट बरामद किया गया। साथ ही मोवाइल तथा प्रिंटर, लैपटॉप को जब्त करते हुए टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि 20 हजार 410 रुपए से अधिक मूल्य के 13 ई टिकट के साथ गिरफ्तार किए गए। युवक ने पूछताछ में टिकट का अवैध कारोबार की बात स्वीकार की है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

आरपीएफ सोनपुर ने अभियान चलाकर 17 अनाधिकृत यात्रियों व लोगो को पकड़ कर किया न्यायालय में प्रस्तुत सोनपुर । रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर के द्वारा दिव्यांग कोच एवं महिला बोगी को अनाधिकृत यात्रियों से मुक्त रखने के लिए अभियान बुधवार को चलाया । यह अभियान सहायक सुरक्षा आयुक्त/ सोनपुर/अजय कुमार के निर्देशन पर चलाया गया। उक्त बात की जनकारी देते हुए आरपीएफ़ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा करते 03 व्यक्ति पकड़े गए । इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 03295 बरौनी- पाटलिपुत्र मेमू सवारी गाड़ी एवं गाड़ी संख्या 15202 नरकटियागंज- पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस के महिला बोगी को चेक करने पर अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे 12 पुरुष यात्री को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त चेकिंग के अलावा रेलवे यार्ड सोनपुर में अनधिकृत रूप से लाइन पर अकारण घूमते हुए भी 02 व्यक्ति को पकड़ा गया। उपरोक्त सभी गिरफ्तार 17 व्यक्ति पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिन्हें हिरासत में लेकर इन्हें आरपीएफ़ पोस्ट कार्यालय में लाया गया । सभी गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया इन सभी को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय रेल को अग्रसारित कर दिया गया ।

Transcript Unavailable.