Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सोनपुर नगर पंचायत का बजट हुआ पेश 43.60 करोड रुपए की लागत से नगर का होगा चौमुखी विकास, 77.70 करोड़ का हुआ बजट पेश सोनपुर । नगर पंचायत भवन सोनपुर के सभागार में विभिन्न लाभकारी योजनाओं को लेकर बजट के लेकर नगर अध्यक्ष अजय साह के अध्यक्षता में बैठक हुई । इस बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद उपस्थित रहे । जहां म्युनिसिपल फाइनेंस एक्सपोर्ट अमित वासक ने बजट प्रस्तुत करते हुए नगर पंचायत के विकास , सौंदर्य करण ,जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने ,जल जीवन हरियाली के संदर्भ में बजट के मुख्य प्रवधानों की चर्चा करते हुए बताया कि इस बजट में कुल 14 विकासात्मक कार्य के लिए बजट पेश किया गया है। जिसमे कुल 77 करोड़ 70 लाख 47 हजार 215 रू0 है। नगर क्षेत्र के विकास के लिए कल 43.60 करोड रुपए की लागत से विकास किया जाएगा। इस बजट में अनुमानित व्यय 69 करोड़ 52 लाख का बजट मंगलवार को पेश किया गया है।इस बजट में 8 करोड रुपए से अधिक का लाभ का बजट है। म्युनिसिपल फाइनेंस एक्सपोर्ट अमित बासक ने यह भी बताया कि सामुदायिक भवन के लिए 2 करोड़ ओल्ड एज होम के लिए एक करोड़ ,शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास एक करोड़, वॉटर जॉन के लिए एक करोड़, कचरा डंपिंग के लिए 4 करोड रुपए की नई भूमि क्रय मार्केट कांप्लेक्स के लिए एक करोड़, पुस्तकालय निर्माण के लिए 50 लाख, पार्किंग विकास के लिए 50 लाख लगभग 11.75 करोड़ की लागत से शहर के सभी वार्डों में पक्की करण,नाली निर्माण, नल का निर्माण किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टि से प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी लगाई जाएगी । इस पर 50 लख रुपए खर्च किए जाएंगे। जल जीवन हरियाली पर 3 करोड रुपए ,सफाई उपकरण एवं वाहन क्रय हेतु तीन करोड़, घेराबंदी दीवार पर 75 लाख,शवदाहगृह निर्माण एक करोड़ ,वार्ड क्लिनिक 50 लाख, लाइट एवं हाई मास्क पर ₹2 करोड़ रुपये खर्च होंगे। होल्डिंग टैक्स वसूली का लक्ष्य 50 लख रुपए रखी गई है इसके अलावा विभिन्न मदो से आंतरिक राजस्व बढ़ाने के साथ केंद्र और राज्य सरकार से 63 करोड़ 92 लाख रुपया अनुदान की रूप में प्राप्ति की बात कही गई है ।कर्मचारियों के वेतन और पेंशन बंद में 1.64 करोड़ ,कार्यालय खर्च 1.93 करोड़, कचरा सफाई समेत अन्य रखरखाव पर 10.48 को रुपए खर्च होगी। इसके अतिरिक्त शव वाहन, एमबुलेन्स आदि का भी प्रावधान किया गया है । इस बैठक में उपस्थित नगर कार्यपालक पदाधिकारी रणजीत कुमार, उपाध्यक्षा- अंजली कुमारी, कनिय अभियंता- मनोरंजन कुमार राय, प्रधान सहायक- नितेश कुमार, एवं वार्ड पार्षद 16 उपस्थित थे। जो कि इस बजट को सर्वसम्मति से करतल ध्वनी से पारित किया ।

सोनपुर में नोकझोंक व हंगामे के बीच हुई बीडीसी की बैठक सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिना चुमावन के नहीं होती कोई कार्य --समिति सदस्य सोनपुर । सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामुदायिक भवन में मंगलवार को आयोजित बीडीसी की बैठक तीखी नोकझोंक एवं हंगामे के बीच संपन्न हुई। प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायत के समिति सदस्य व उनके प्रतिनिधि,मुखिया,सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे । बैठक में उप प्रमुख रंजीत राय , बीडीओ ओरमा मोदी ,सीओ आदिति श्रुति, बीपीआरओ चंद्र भूषण सिंह ,सीडीपीओ स्वेता कुमारी, एमओ डॉ सौम्या सिंह , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश साह , मनरेगा पंचायत तकनीकी सहायक कन्हैया लाल शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी , आवास पर्यवेक्षक राकेश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नीरज कुमार ,भृमनशील पशुपालन पदाधिकारी विजय कुमार मंडल ,जीविका अंकु प्रिया ,विधुत विभाग से हिमांशु नरायण , स्वच्छता पर्यवेक्षक खुर्शीद आलम ,पीएचडी जेई ,सीएलओ प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने पंचायत के समस्याओं से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या वर्तमान में भूमि संबंधित समस्यओं है।हर पंचायत में शिविर लागकर जमाबंदी कायम करने की जरूरत है । कई पंचायत में नलजल में समयनुसार जल की सप्लाई नही होती हैं कई वार्ड में नलजल खराब हो गया है उसे मरम्मत करने की माँग की । जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा , मनरेगा, बिजली, स्वास्थ केंद्र में समयनुसार डॉ के उपस्थिति नही होना, जनवितरण प्रणाली में कम राशन वितरण होना,पशुपालन और आंगनबाड़ी सहित सरकार प्रायोजित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की गई और उनसे संबंधित शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा लाई गई। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में अनेक समस्याएं हैं जिसे विभागीय कर्मी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत में सड़क मार्ग निर्माण,आंगनबाड़ी निर्माण, आंगनवाड़ी में बच्चों को मिलने वाली पौष्टिक आहार में सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है। पंचायत में सौर ऊर्जा लगाने का भी मुद्दा उठाया गया । पंचायत में सामुदायिक शौचालय निर्माण, शौचालय निर्माण भुगतान में गड़बड़ी, आवास योजना में कमीशन ,सही लाभुकों को आवास नहीं उपलब्ध होना, भरपुरा में सड़क पर गंदे नाले की पानी बहाव होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी, सरकारी भूमि को अतिक्रमण करने, श्रमिकों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत नहीं करना एवं सबसे बड़ा आरोप जनप्रतिनिधियों ने लगाया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिना चुमावन के कार्य नहीं करते हैं कर्मी ।यहां जन्म से लेकर मरने के बाद भी बिना चुमावन के कोई भी कार्य नही होता है । भरस्टाचार के भेंट चढ़ गया प्रखंड सह अंचल कार्यालय ।पंचायत क्षेत्र के जनसमस्याओं के निदान करने की माँग उपस्थित अधिकारियों से की । मौके पर सभी विभागों के अधिकारियों ने सभी मुद्दों को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मुखिया रामाशंकर प्रसाद राय ,बबलू सिंह, राजा सिंह ,अनिल राय ,अशोक राय ,समिति सदस्य प्रेमचंद सिंह, राहुल कुमार ,डॉ रणजीत सिंह, पंकज राय ,बम भोली राय, अशोक राय, अशोक शर्मा ,धर्मेंद्र सिंह, राकेश सिंह,चुन्नू,विकास सिंह,मंजू देवी,मितलेश्वरी देवी सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे ।

Transcript Unavailable.

शिशु मृत्यु दर के मामले को कम करना और लगातार बढ़ाना । छह महीने तक नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थायी स्तर पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.