बिहार में सर्वे का कार्य शुरू है। जिसमे सारण जिले क़े सोनपुर में भी सर्वे का कार्य त्रिवगति से हो रही है। भूमि सर्वेक्षण के तहत अब तक 50 हजार रैयतों ने प्रपत्र 02 में अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज बंदोबस्त शिविर सोनपुर में जमा किए हैं।

बिहार सरकार ने कैबिनेट की बैठक करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्व सहमति से 46 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मोहर लगायी है जिसमे समाज से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव में " मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत सभी पंचायतों में गरीब बेटियों की शादी के लिए विवाह भवन बनाए जाएंगे। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े 46 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। इसके लिए बिहार सरकार ने 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा। पंचायत स्तर पर विवाह भवनों के निर्माण से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी फायदा होगा"।

सोनपुर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल का संगठनात्मक चुनाव वर्ष 2025 से 2028 हेतु संबंधित दिशा-निर्देश कार्यक्रम के तहत नारायणी बैंकट हॉल गजग्राह चौक सोनपुर में पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के उपस्थिति में रविवार को संपन्न कराया गया।

Transcript Unavailable.

सोनपुर पंच सरपंच संघ ग्राम कचहरी नियोजन समिति के तहत सचिव के नियोजन के लेकर हो रहे मनमानी एवं भ्रष्टाचार को लेकर सोनपुर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के सम्मानित पंच व सरपंच गणों ने सोमवार को एक बैठक की. बैठक में ग्राम कचहरी सचिव क़े बहाली में अधिकारियों की मनमानी क़े लेकर निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कचहरी गोपालपुर,गंगाजल,कसमर, दूधैला एवं डुमरी बुजुर्ग में सचिव नियोजन नियमावली के तहत अभ्यर्थियों का चयन होना है जिस संदर्भ में विगत 8 फरवरी को अध्यक्ष सरपंच, सदस्य उपसरपंच एवं सचिव प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त बैठक कर प्राप्त आवेदन का अवलोकन करना विभागीय आदेश के आधार पर आवश्यक था, जिसके आलोक में उक्त सभी ने बैठक की पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने मनमानी ढंग से बिना कुछ सरपंचों को दिखाएं सादे एवं अन्य कागजातों पर हस्ताक्षर बनाने का लगातार दबाव बना रहे हैं। जिसके विरुद्ध सोनपुर प्रखंड के पंच सरपंच उप सरपंच गणों में दुख एवं भ्रष्टाचार की आशंका महसूस किए जा रहे हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार क़े सभी अंचलो मे भूमि विवाद को समाप्त करने के उद्देश्य से सरकार ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. जहां सभी राजस्व ग्रामों में भूमि स्वामियों को कागजात को सर्वें कर्मियों को जमा करनी है.जिससे सर्वें कर्मी भूमि स्वामी के कागजात क़े आधार पर सर्वे का कार्य को पूर्ण रूप से कागजी प्रक्रिया के तहत पूर्ण कर सके। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनपुर में 17 पंचायत मे पैक्स चुनाव के मतगणना के परिणाम निकलते ही कहीं खुशी तो कहीं गम अधिकांश पूर्व पैक्स अध्यक्ष रहे पुनः सत्ता पर कावीज सोनपुर। सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायत में से 17 पंचायतो मे पैक्स का चुनाव कराया गया था जिसमें कसमर, सैदपुर,रसूलपुर में निर्विरोध चुने गए। वही सोनपुर कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स ) के 14 पंचायत में चुनाव शुक्रवार को कराया गया। जहाँ मतगणना शनिवार को प्रशासन के चाक चौबद व्यवस्था के बीच सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में एसपीएस सेमिनरी स्कूल सोनपुर में पैक्स अध्यक्ष एवं समिति सदस्यों का मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। मतदताओं ने अपनी कीमती वोट चेहते प्रत्यासियो को शुक्रवार को वोट दिया था । शुक्रवार के दिन कुल 14 पंचायत में मतदान हुआ था जिसमें कुल मतदाता 21947 था जिसमें 11625 मतदाताओं ने अपना मत दिया. कुल 52.97% मतदान हुआ था। एसपीएस स्कूल सोनपुर मे बनाये गए मतगणना केंद्र के आसपास स्थल में अभ्यर्थियों सहित उनके समर्थको मे काफी उत्साह दिखा। सुबह से ही अभ्यर्थियों के समर्थक बाबा हरिहरनाथ से जीत दिलाने के लिए गुहार लगाई वहीं दिन के 11:00 के बाद सिर्फ परिणाम का आना शुरू हुआ जो देर संध्या तक लगातार चलता रहा। चुनाव के परिणाम प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ओरमां मोदी ने कर दी। परिणाम की घोषणा सुनते ही जीते प्रत्याशी के समर्थकों में खुशी के लाहर दौड़ गई तो हारे हुए अभ्यर्थी के साथ उनके समर्थक निराशा देखी गई। जीत की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष के बाहर आने पर समर्थकों ने जमकर खुशी मनाएं। और नव निर्वाचित को गुलाल अबीर और फूल माला से ढक दिया। इस दौरान जिंदाबाद के जय घोष से पूरा हरिहर क्षेत्र की नगरी गुजता रहा। नव निर्वाचित जीते हुए सदस्य के समर्थको ने एक -दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। निर्वाचन पदाधिकारी (स०स०) सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनपुर ओरमा मोदी ने बतायी कि सभी जिते हुए उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दे दी गयी है। पैक्स अध्यक्ष विजेता उम्मीदवार का नाम इस प्रकार के है 1 हासिलपुर --मुकेश कुमार सिंह 2 नयागांव --निरज कान्त पाठक,3--गोपालपुर--सुनिल कुमार सिंह,4 चतुरपुर --राकेश कुमार सिंह,5 खरिका --प्रभावती देवी,6 --भरपुरा - विद्यानन्दन सिंह, 7 शाहपुर दियारा--ब्रजभुषण राय - 8 जहांगीरपुर --शिववचन सिंह,9 राहर दियारा नजरमीरा--जालंधर राय ,10 शिकारपुर --सुबोध सिंह,11--कल्याणपुर --सुभाष राय,12 सबलपुर पश्चिमी --सुनिता देवी,13 सबलपुर पूर्वी--मंटु राय,14 सबलपुर उत्तरी --अमोद कुमार,15 रसुलपुर--विजय कुमार निर्विरोध --16 सैदपुर --मालती देवी --निर्विरोध,17 कसमर --रन विजय सिंह निर्विरोध चुने गए है। बतादे कि 14 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार में 12 उम्मीदवार पूर्व के पैक्स अध्यक्ष है। पैक्स अध्यक्ष में पुनः जीत हासिल करने वाले वैसे उम्मीदवारों के विषय में मतगणना स्थल रहे सैकड़ो ग्रामीणों का कहना है कि पैक्स मे नाम जोड़ने का अधिकार पैक्स अध्यक्ष को है। इस परिस्थिति में सरकार के बनाई गई नीति से अधिकांश पैक्स अध्यक्ष वही रहेंगे यह तो सिर्फ नाम की चुनाव होती है। जिसके हाथ में चाबी हो तो तला तो वही खोलेगा ही। सरकार को नियम में बदलाव करने की जरूरत है। धरातल पर यही सच्चाई है कि पैक्स अध्यक्ष अपने मनमर्जी से वैसे मतदाता को नाम जोड़ते है जो चुनाव या उनके कार्य प्रणाली मे सहयोग करे। वैसे लोग वंचित हो जाते है जो वाकई मे पैक्स के सही हकदार है। पैक्स अध्यक्ष अधिकांश अपने रिस्तेदार, अपने चेहते को पैक्स के सदस्य बनाते है जिसके कारण पैक्स के वैसे लोग पैक्स के सदस्य नहीं बनते जिसके वे हकदार है।