सोनपुर में 17 पंचायत मे पैक्स चुनाव के मतगणना के परिणाम निकलते ही कहीं खुशी तो कहीं गम अधिकांश पूर्व पैक्स अध्यक्ष रहे पुनः सत्ता पर कावीज सोनपुर। सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायत में से 17 पंचायतो मे पैक्स का चुनाव कराया गया था जिसमें कसमर, सैदपुर,रसूलपुर में निर्विरोध चुने गए। वही सोनपुर कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स ) के 14 पंचायत में चुनाव शुक्रवार को कराया गया। जहाँ मतगणना शनिवार को प्रशासन के चाक चौबद व्यवस्था के बीच सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में एसपीएस सेमिनरी स्कूल सोनपुर में पैक्स अध्यक्ष एवं समिति सदस्यों का मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। मतदताओं ने अपनी कीमती वोट चेहते प्रत्यासियो को शुक्रवार को वोट दिया था । शुक्रवार के दिन कुल 14 पंचायत में मतदान हुआ था जिसमें कुल मतदाता 21947 था जिसमें 11625 मतदाताओं ने अपना मत दिया. कुल 52.97% मतदान हुआ था। एसपीएस स्कूल सोनपुर मे बनाये गए मतगणना केंद्र के आसपास स्थल में अभ्यर्थियों सहित उनके समर्थको मे काफी उत्साह दिखा। सुबह से ही अभ्यर्थियों के समर्थक बाबा हरिहरनाथ से जीत दिलाने के लिए गुहार लगाई वहीं दिन के 11:00 के बाद सिर्फ परिणाम का आना शुरू हुआ जो देर संध्या तक लगातार चलता रहा। चुनाव के परिणाम प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ओरमां मोदी ने कर दी। परिणाम की घोषणा सुनते ही जीते प्रत्याशी के समर्थकों में खुशी के लाहर दौड़ गई तो हारे हुए अभ्यर्थी के साथ उनके समर्थक निराशा देखी गई। जीत की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष के बाहर आने पर समर्थकों ने जमकर खुशी मनाएं। और नव निर्वाचित को गुलाल अबीर और फूल माला से ढक दिया। इस दौरान जिंदाबाद के जय घोष से पूरा हरिहर क्षेत्र की नगरी गुजता रहा। नव निर्वाचित जीते हुए सदस्य के समर्थको ने एक -दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। निर्वाचन पदाधिकारी (स०स०) सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनपुर ओरमा मोदी ने बतायी कि सभी जिते हुए उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दे दी गयी है। पैक्स अध्यक्ष विजेता उम्मीदवार का नाम इस प्रकार के है 1 हासिलपुर --मुकेश कुमार सिंह 2 नयागांव --निरज कान्त पाठक,3--गोपालपुर--सुनिल कुमार सिंह,4 चतुरपुर --राकेश कुमार सिंह,5 खरिका --प्रभावती देवी,6 --भरपुरा - विद्यानन्दन सिंह, 7 शाहपुर दियारा--ब्रजभुषण राय - 8 जहांगीरपुर --शिववचन सिंह,9 राहर दियारा नजरमीरा--जालंधर राय ,10 शिकारपुर --सुबोध सिंह,11--कल्याणपुर --सुभाष राय,12 सबलपुर पश्चिमी --सुनिता देवी,13 सबलपुर पूर्वी--मंटु राय,14 सबलपुर उत्तरी --अमोद कुमार,15 रसुलपुर--विजय कुमार निर्विरोध --16 सैदपुर --मालती देवी --निर्विरोध,17 कसमर --रन विजय सिंह निर्विरोध चुने गए है। बतादे कि 14 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार में 12 उम्मीदवार पूर्व के पैक्स अध्यक्ष है। पैक्स अध्यक्ष में पुनः जीत हासिल करने वाले वैसे उम्मीदवारों के विषय में मतगणना स्थल रहे सैकड़ो ग्रामीणों का कहना है कि पैक्स मे नाम जोड़ने का अधिकार पैक्स अध्यक्ष को है। इस परिस्थिति में सरकार के बनाई गई नीति से अधिकांश पैक्स अध्यक्ष वही रहेंगे यह तो सिर्फ नाम की चुनाव होती है। जिसके हाथ में चाबी हो तो तला तो वही खोलेगा ही। सरकार को नियम में बदलाव करने की जरूरत है। धरातल पर यही सच्चाई है कि पैक्स अध्यक्ष अपने मनमर्जी से वैसे मतदाता को नाम जोड़ते है जो चुनाव या उनके कार्य प्रणाली मे सहयोग करे। वैसे लोग वंचित हो जाते है जो वाकई मे पैक्स के सही हकदार है। पैक्स अध्यक्ष अधिकांश अपने रिस्तेदार, अपने चेहते को पैक्स के सदस्य बनाते है जिसके कारण पैक्स के वैसे लोग पैक्स के सदस्य नहीं बनते जिसके वे हकदार है।

दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट। अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें या डाउनलोड।

Transcript Unavailable.

दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं?आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?

बिहार राज्य के जिला सारण से अजय कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि आंगनवाड़ी में पानी की समस्या सम्बन्धी जानकारी नहीं दी जाती है। ग्राम पंचायत की जो ए. एन. एम. दीदी आती है वह भी इस सम्बन्ध में कोई भी जानकारी नहीं देती है। पानी हमारी जीवनस्तर को सुधारती है। पानी की कमी के कारण कई तरह के बीमारियां हो सकती है। पानी अगर दूषित है तो पथरी जैसे बीमारियाँ हो सकती है। गर्मी के दिन में पानी की समस्या हो जाती है और आने वाले समय में पानी की समस्या हो सकती है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला सारण से अजय कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि नगर पंचायत स्थित स्टेट लाइट खराब होने से रात्रि में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आम नागरिकों को कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं ठीक कराया गया। दिघवारा टेंपो स्टैंड स्थित लोगों ने अपनी समस्याएं मोबाइल वाणी के साथ साझा की और मोबाइल वाणी में उनकी समस्या को देखते हुए समस्या को प्रसारण किया गया।

हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

खलारी अंचल अंतर्गत लपरा पंचायत से जुड़े हुए सुलझे अनसुलझे, अवैध कब्जा करने का मामला गंभीर होता जा रहा है अधिकारी मौन पिडित न्याय पाने को लेकर दर दर भटक रही है। लपरा पंचायत में भूदान के मामले सहित अन्य कई मामलों में लोग अंचल कार्यालय के साथ अन्य रांची जिला के अधिकारियो का चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा बेसहारा शोषित और पीड़ितों को न्याय कहा मिलता है। ऐसा ही एक मामला लपरा पंचायत के महतो टोली निवासी बंधनी देवी का है जहां एक महिला अपने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा घर से मुख्य सड़क तक निकासी की मांग को लेकर विगत कई वर्षों से अंचल सहित कई अन्य कार्यालयों के चक्कर काट रही है। उक्त जानकारी देते हुए बंधनी देवी ने बताया कि हल्का कर्मचारी आसीत कुमार सहदेव के द्वारा 27 दिस्मबर 2023 को उक्त जमीन को अंबिका देवी की नाम से करवा कर जमीन पर बाउंड्री करवा जबरन करवाया गया दिया है इस मामले को लेकर मुकदमा संख्या 136 R27/2022-2023 के अनुसार खलारी अंचल से अंबिका देवी के नाम से जमीन दाखिल खारिज अस्वीकृत किया गया। लेकिन इसके बावजूद भी मौजा - लपरा, खाता संख्या 92 प्लाट संख्या 1188, रकबा 22 डिस्मिसल जमीन खलारी अंचल द्वारा अंबिका देवी के नाम से संड्यंत्र के तहत संबधित कर्मचारियों के द्वारा बंधनी देवी के जमीन को अबैध रूप से जबरन कब्जा कर लिया गया। जिससे आय दिन बंधनी देवी को आने जाने का रास्ता बंद कर दिया जा रहा है तथा अंबिका देवी के परिजनों के द्वारा बंधनी देवी को तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता है ताकि वह हार कर जमीन को छोड़ दें। वही दूसरी ओर बंधनी देवी बताती है कि वह अपने बिमार पति को लेकर पहले ही परेशान रहती है और अपने जीविकोपार्जन के लिए बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करती हैं लेकिन अधिकारियों को पैसे के आगे एक गरीब की आह कहा दिखती है अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पिछले कई वर्षों से कर्ज उधार कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी से जांच कर अपने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।