हरिहरनाथ पुलिस ने पुलिस बलों के साथ रविवार को फ्लैग मार्च निकाला । यहफ्लैग मार्च हरिहरनाथ थाना प्रांगण से लेकर नगर पंचायत के सोनपुर मेला क्षेत्र के अलग अलग सड़क मार्ग होते हुए महेश्वरी चौक , गाय बाजार ,रजिस्ट्री बाजार सहित थाना क्षेत्र के सभी इलाकों मे होली एवं रमजान के मद्देनजर सीआईएसएफ के जवान एवं थाना के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी तथा चौकीदारों के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर यह संदेश दिया गयाविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

खलारी अंचल अंतर्गत लपरा पंचायत से जुड़े हुए सुलझे अनसुलझे, अवैध कब्जा करने का मामला गंभीर होता जा रहा है अधिकारी मौन पिडित न्याय पाने को लेकर दर दर भटक रही है। लपरा पंचायत में भूदान के मामले सहित अन्य कई मामलों में लोग अंचल कार्यालय के साथ अन्य रांची जिला के अधिकारियो का चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा बेसहारा शोषित और पीड़ितों को न्याय कहा मिलता है। ऐसा ही एक मामला लपरा पंचायत के महतो टोली निवासी बंधनी देवी का है जहां एक महिला अपने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा घर से मुख्य सड़क तक निकासी की मांग को लेकर विगत कई वर्षों से अंचल सहित कई अन्य कार्यालयों के चक्कर काट रही है। उक्त जानकारी देते हुए बंधनी देवी ने बताया कि हल्का कर्मचारी आसीत कुमार सहदेव के द्वारा 27 दिस्मबर 2023 को उक्त जमीन को अंबिका देवी की नाम से करवा कर जमीन पर बाउंड्री करवा जबरन करवाया गया दिया है इस मामले को लेकर मुकदमा संख्या 136 R27/2022-2023 के अनुसार खलारी अंचल से अंबिका देवी के नाम से जमीन दाखिल खारिज अस्वीकृत किया गया। लेकिन इसके बावजूद भी मौजा - लपरा, खाता संख्या 92 प्लाट संख्या 1188, रकबा 22 डिस्मिसल जमीन खलारी अंचल द्वारा अंबिका देवी के नाम से संड्यंत्र के तहत संबधित कर्मचारियों के द्वारा बंधनी देवी के जमीन को अबैध रूप से जबरन कब्जा कर लिया गया। जिससे आय दिन बंधनी देवी को आने जाने का रास्ता बंद कर दिया जा रहा है तथा अंबिका देवी के परिजनों के द्वारा बंधनी देवी को तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता है ताकि वह हार कर जमीन को छोड़ दें। वही दूसरी ओर बंधनी देवी बताती है कि वह अपने बिमार पति को लेकर पहले ही परेशान रहती है और अपने जीविकोपार्जन के लिए बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करती हैं लेकिन अधिकारियों को पैसे के आगे एक गरीब की आह कहा दिखती है अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पिछले कई वर्षों से कर्ज उधार कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी से जांच कर अपने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।

खलारी,चुरी पश्चिमी पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत सहायक के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार तथा जिला अध्यक्ष गौतम कुमार उपस्थित थे।इस मौके पर विभिन्न प्रकार के बातो पर चर्चा हुई।इस अवसर पर अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया।वही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।इस मौके पर भोलानाथ चौहान,किरण मिंज,विकास कुमार शर्मा,अनिल कुमार गंझू,सरस्वती देवी,निशा देवी,रामकृष्ण मुंडा,तिलक,भीम गंझू, एडित कुजूर,आरती कुमारी,तारा कुमारी,सुनीता कुमारी,विजय भोगता आदि मौजूद थे।

खलारी, एसीसी पब्लिक स्कूल खलारी में होली का त्योहार बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। नन्हे- नन्हे बच्चें बच्चियाँ राधा कृष्ण बने और नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी विद्यार्थी और अध्यापिका एक दूसरे को गुलाल लगाए और बधाईयाँ दी । मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक (रवि गिरि) ने बताया कि होली मनाने कि परंपरा की शुरूआत पुरातन काल में राजा हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रह्लाद के जिवित बचने पर उनकी इस बुराई पर जित के उत्सव के रूप में मनाते हैं। साथ ही यह त्योहार राधा कृष्ण के सच्चे प्रेम का प्रतीक है इसलिए हम प्रत्येक वर्ष होली का त्योहार मनाते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका पम्मी, पायल, गुड़िया, रूबी शामिल हैं।

बिहार राज्य के सारन जिले की मायादेवी द्वारा बताया गया की विश्वकर्मा योजना के तहत सिलाई मशीन दी जानी चाहिए जिससे महिला और पुरुषों को रोजगार मिलता।

बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से अजय बता रहें हैं की दिघवारा प्रखंड के अंतर्गत हराजी पंचायत में होली मिलन एवं कला संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।

बिहार राज्य के सारण जिले से अजय कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की समाहरणालय परिसर में पोषण मेला सह स्टॉल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा माह चलाया जा रहा है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ- साथ प्रखंड स्तर पर भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को बच्चों के बेहतर स्वास्थ और पोषण के लिए जागरूक किया जा रहा है।

बिहार राज्य के डटमी गांव के साप्ताहिक बाजार में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता की ओर से आयोजित जिलास्तरीय होली मिलन समारोह में जमकर पत्थर बाजी हुआ। भोजपुरी कलाकार प्रमोद प्रेमी के गाना प्रस्तुति के बाद भीड़ बेकाबू होकर अनियंत्रित हो गई और पुलिस को निशाना बना दिया जिसमें थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं नृत्यांगना गंभीर रूप से घायल हो गए।

Transcript Unavailable.

दिघवारा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मनुपुर में हनुमान वार्षिक उत्सव मनाया गया। हर साल की भांति इस वर्ष भी नवां वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमे कलश यात्रा निकाला गया।