हुसैनगंज के मड़कन में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति सहित भैंस जली। प्रखंड क्षेत्र के मड़कन पंचायत के बीन टोली स्थित महादलित बस्ती में मंगलवार की दोपहर 3 बजे के करीब अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है। इस दुर्घटना में नगदी सहित अनाज और मवेशी मिलाकर कुल एक लाख रुपए की संपत्ति की क्षति हुई है। घटना के बाद पीड़ित परिवार चिलचिलाती धूप के बीच खुले आकाश में रहने को विवश है। घटना मंगलवार की दोपहर अचानक राम आश्रय बिन के कच्चे मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। जब तक अग्निशमन वाहन पहुंचती तब तक आग पछुआ हवा के साथ बढ़ते हुए आसपास के सभी समानों को जलाकर राख कर चुका था। आग की लपटों ने अन्य घरों को भी हल्के फुल्के नुकसान पहुंचाया है। जहां आसपास के ग्रामीणों एवं अग्निशमन वाहन के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। अगलगी की इस घटना में राम आश्रय बिन का आशियाना पूरी तरह से जलकर राख हो गया।आग बुझाने के क्रम में कई लोग घायल भी हो गए। सूचना पर पंचायत के मुखिया पति अमरेन्द्र यादव तथा वार्ड सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी अंचल अधिकारी को दी। इस संबंध में पूछे जाने पर सिओ ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुईं हैं घटना स्थल कि जांच कि जा रही है। जिसके बाद पीड़ितों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा। ग्रामीणों की माने तो घटना के तीन घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी हुसैनगंज अंचलाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे।

अली मोहमद पिता मोहमद असकरी हुसैनगंज के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, व वरीय पदाधिकारीयो को आवेदन दिया गया है,जिसमे आरोप लगाया है कि, दहा नदी किनारे हरेंद्र साह, बीरेंद्र साह, व सुरेंद्र साह के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके घर बनाया जा रहा है जिसके बाद लगातार विरोध हो रहा है ,CO व वरीय अधिकारियों से लगा चुके है गुहार।

बड़रम में भागवत कथा का चल रहा है आयोजन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के बढ़े दाम में भागवत कथा का आयोजन चल रहा है बता दें कि वृंदावन व अन्य कई जगहों से पहुंचे व कथा वास्को के द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं ऐसा विशाल भगवत कथा का आनंद भी बड़े ही ध्यान से सुन रहे हैं

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन मोड़ के पास ई रिक्शा व मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गयी,जिसमे बाइक सवार दोनों युवक व ई रिक्शा में बैठी दो महिलाएं भी बुरी तरह जख्मी हो गयी,प्राप्त जानकारी के अनुसार आंदर ढाला से एक ई रिक्शा पर कुछ महिलाएं बैठकर आ रही थी वही टेढ़ीघाट की तरफ से एक बाइक सवार जिसपर दो युवक सवार थे,जुड़कन मोड़ के पास ई रिक्शा से टकरा गये जिसमे मड़कन के ही युवक बिट्टू कुमार व एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया,साथ ही दो महिलाएं भी जख्मी हो गयी,जिसके बाद स्थानीय लोगो ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हनुमान जन्म उत्सव को लेकर तैयारियां भी पूरी कर मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्म उत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है जो कि कल हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हनुमानजी की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी साथ ही साथ इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से स्थानीय ग्रामीण भी पहुंचेंगे वह इस पूजा में वह हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे वहीं महा भंडारे का भी आयोजन किया गया है

नेहरू युवा केंद्र के द्वारा मासिक बैठक का हुआ आयोजन हुसैनगंज के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आज शहर के नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में शामिल हुए। बता दें कि इस बैठक में मेरी माटी मेरा देश अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई इस मौके पर सभी प्रखंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे। विस्तारपूर्वक खबर सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर।

विमेंस कॉलेज पटना से स्नातकोत्तर डिग्री में उत्कृष्ट अंक प्राप्त  पर पटना यूनिवर्सिटी टॉप करने के उपलक्ष्य में छात्रा शालिनी कुमारी चौधरी को गोल्ड मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा सम्मानित किया गया.गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा शालिनी हुसैनगंज अपने मौसा शिक्षक राजेश कुमार चौधरी के यहां रह कर पढ़ाई करती थी. उसके पिता केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बोकारो थर्मल झारखंड में सहायक सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. उसके गोल्ड मेडल मिलने पर प्रखंड सहित सिवान जिला का नाम रोशन हुआ है.यह गोल्ड मेडल को पटना यूनिवर्सिटी के विमेंस कॉलेज के सभागार में दीक्षांत समारोह के अवसर पर आयोजित किया गया था.अवसर पर राज्यपाल श्री आर्लेकर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा पाना सिर्फ नौकरी पाना नहीं होनी चाहिए बल्कि समाज की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी होना चाहिए. स्नातकोत्तर डिग्री के बाद विद्यार्थियों के लिए नई राह खुलती है.उन्होंने दीक्षांत समारोह में सम्मान की गरिमा को बरकरार रखने व अनुशासन के साथ जीवन में आगे कदम बढ़ाने की बातें भी कहीं.वहीं कुलपति प्रोफ़ेसर गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कहा कि पटना विश्वविद्यालय के गौरव को बरकरार रखते हुए जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता का परचम लहराना चाहिए.इस अवसर पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर शालिनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा यादगार पल है.मैंने यह मेडल पाकर अपने परिजनों का सपना साकार की हूं .भविष्य में मुझे सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करनी है. वहीं हुसैनगंज बागीचा मुहल्ले के मो.तकी इमाम की पुत्री

संसू, हुसैनगंज(सिवान) प्रखण्ड मुख्यालय पर बूथ संख्या 62 पर डीपीओ राजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को 8 बजे से शाम 4 बजे तक स्नातक निर्वाचन के लिए 58% मत डाले गए।वहीं शिक्षक निर्वाचन के लिए 85% मतदाताओं ने मत डाला।इसके लिए दो काउण्टर बनाये गये थे। शिक्षक निर्वाचन के लिए 34 मतदाताओं में 29 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया।वहीं स्नातक निर्वाचन के लिए 707 मतदाताओं में 414 वोटरों ने वोट दिया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव के नेतृत्व में सुरक्षा की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।साथ डीसीएलआर शहबाज़ खान ने पहुँचकर मतदान केंद्र का जायजा लिया। वहीं मतदान के अंतिम समय में महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने भी केंद्र का जायजा लिया।

सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा के बीच सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को लेकर मतदान की प्रक्रिया जारी है वहीं स्नातक पास हुसैन कस के युवा व युवतियां मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान का प्रयोग कर रहे हैं वहीं कई युवक और युवतियां पहली बार मतदान का प्रयोग कर रहे हैं सभी साथ भाजपा और एनडीए समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को लेकर भी भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मतों का प्रयोग किया वही कहा एनडीए समर्थित प्रत्याशी की जीत होगी

गोपालपुर से रामनवमी को लेकर निकाला भव्य शोभायात्रा हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर से रामनवमी को लेकर भव्य शोभायात्रा व जुलूस निकाला गया इस मौके पर हजारों की संख्या में मौजूद है युवा डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए विदित हो कि रामनवमी के जुलूस को लेकर काफी युवाओं में उत्साह देखने को मिला वहीं प्रशासन भी पूरी तरह से चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही साथी साथ आपसी सौहार्द बना रहे इस को लेकर पूरी तरह से कोशिश किया गया