हवन पूजन के साथ चैत नवरात्रि का हुआ समापन किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में चल रहे चैत नवरात्रि के पाठ वहां हवन पूजन के साथ आज समाप्त हो गया बता दें कि चेत्र नवरात्रि के अंतिम दिन ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया और इस मौके पर श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे
हुसैनगंज प्रखण्ड क्षेत्र में कल की विधुतिय जेईई ने बताया कि कल दिन के 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक राम नवमी को लेकर बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
रामनवमी पर्व को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह लगाया भगवा झंडा हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के जुड़कर में रामनवमी पर्व को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा इसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा जोर शोर से तैयारियां हो रही है वहीं युवाओं के द्वारा पूरे गांव में झंडा लगाया गया इस मौके पर काफी संख्या में युवा मौजूद रहे जिनकी मौजूदगी में भगवा झंडा लगा वह रामनवमी की तैयारी हो रही है
फरीदपुर मठ चोरी करते हुए चोर को रंगे हाथ पकड़ा पुलिस के के हवाले हो जंगल थाना क्षेत्र के वलीदपुर में चोरी करते एक चोर को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया वहीं पकड़ा गया चोर सांठी का रहने वाला है वहीं इस पर अन्य कई अपराधिक मामले भी दर्ज है वही चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए चोर को जेल भेज दिया
छठ पूजा को लेकर बाजार में उमडी छठ व्रतियों की भीड़ हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी बाजारों में छठ पर्व को लेकर छठव्रतियों की भीड़, गई बता दें कि क्षेत्र छठ बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है और ऐसी मान्यता है कि जिस की मुरादे पूरी जाती है वह चैती छठ का त्यौहार मनाता है और इसी को लेकर कल सभी छठ व्रती छठ घाटों पर पहुंचेंगे
वृंदावन से पहुंचे कलाकारों के द्वारा मड़कन टोला में कृष्णलीला हुआ आयोजित हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के मड़कन टोला में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के दौरान वृंदावन से पहुंचे कलाकारों के द्वारा भव्य रूप से प्रस्तुति दी गई बता दें कि कृष्ण लीला की प्रस्तुति के दौरान कलाकारों ने सभी लोगों का मन मोह लिया वहीं मड़कन, छपिया,बड्डरम, पूर्वी हरियास खानपुर खैराटी छाता इत्यादि कई गांव से भक्तगण पहुंचे वही रासलीला व कृष्ण लीला का आनंद लिया इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र यादव, मुखिया रितु कुमारी रुदल यादव राम यादव विकास कुमार सुरेश भगत समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे
मड़कन में भगवत कथा व यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के बडरम में आज भगवत कथा महायज्ञ को लेकर विशाल कलश यात्रा निकाली गई इस कलश यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए वहीं कलश यात्रा के दौरान युवाओं बुजुर्गों में काफी उत्साह व जोश देखने को मिला
एनएसएस के विशेष कैंप का आज का समापन हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के राज सिंह कॉलेज में चल रहा है राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एनएसएस के विशेष कैंप का आज समापन हो गया दादा की एनएसएस के सभी कैंपों में छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ था सफाई जागरूकता नेतृत्व व अन्य कई मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाई गई
महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी आनन्द पुष्कर ने की प्रेस वार्ता,हुसैनगंज के शिक्षक हुए शामिल सिवान शहर के एक निजी होटल में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पूर्व स्नातक क्षेत्र के mlc स्व० केदारनाथ पाण्डेय के पुत्र आनंद पुष्कर ने आज एक प्रेस वार्ता की साथ ही कहा कि शिक्षकों की सारी समस्याओं का निवारण उनके द्वारा किया जायेगा, साथ ही पेंशन व अन्य कई मामले है जो शिक्षकों के हित में है उसके लिये प्रयास करेंगे वही उन्होने कहा कि सालो उनके पिता ने शिक्षकों के हक के लिये लड़ाई लड़ी है सभी लोग उन्हें समर्थन दे इस मौके पर कुचायकोट के विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय),तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के MLC संजय कुमार सिंह,CPI के प्रदेश महासचिव रामनरेश पाण्डेय, सिवान की सांसद कविता सिंह व साथ हीं घटक दल के जिला नेतृत्व के सभी साथी की गरिमामय उपास्थित रहे
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत युवाओं ने गांव का किया भ्रमण स्वच्छता के प्रति किया जागरूक हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के जोड़कर मरचेंट टोला थोड़ा समेत कई गांव में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रायसिंह कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा भ्रमण किया गया वहीं भ्रमण के उपरांत उन्होंने स्वच्छता के प्रति काफी लोगों को जागरूक किया साथ ही साथ बाहर शौचालय नहीं करने व अपने घरों में शौचालय बनाने की लोगों से आग्रह किया इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे युवा छात्र मौजूद रहे